बहराइच: सुजौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा कैंप, 70 महिलाओं ने कराई नसबंदी
विशाल अवस्थी
बहराइच में मोतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले सुजौली पीएचसी पर महिला नसबंदी कैंप लगा लगाया गया कैंप में कुल 72 रजिस्ट्रेशन किए गए, जिसमें से 70 महिलाओं का सफल नसबंदी ऑपरेशन हुआ।
नसबंदी के लिए महिलाओं को आशाओं और संगनी के द्वारा प्रोत्साहित किया गया नसबंदी शिविर के आयोजन चलते जिले से पांच एंबुलेंस मंगवाई गई है ।
इस दौरान सभी लाभार्थियों को सरकारी एंबुलेंस द्वारा समय से उनके घर पहुंचा दिया गया जिससे मरीजों को कोई असुविधा न हो इस दौरान स्वास्थ शिक्षा अधिकारी जुगल किशोर चौबे ने बताया आशा प्रेम कुमारी के द्वारा सर्वाधिक 32 कैस लाय गए हैं।
और अन्य आशा बहू और आशा संगीनियों ने काफी मेहनत की है क्षेत्र में नसबंदी के प्रति जागरूकता अभियान चलाया है जिसके चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली ने जिले में एक दिन में सर्वाधिक नसबंदी की है।
इस दौरान बीपीएम राधेश्याम ,बीसीपीएम अजय यादव , डा मंत देव निगम, डा आशीष गुप्ता , फार्मासिस्ट महेश्वरी प्रसाद शुक्ल, एएनएम सत्यवती,निरंजनी पाठक ,स्टाफ नर्स मुनीर अहमद, सुनीला पाल ,आशा संगिनी सुनीता, प्रेम कुमारी, रिंकी ,आशा बहू माया ,मीना, रिंकी, कामिनी के साथ काफी संख्या में आशा बहू और संगनी मौजूद रही।
Dec 02 2023, 13:03