तहसीलों में सम्पन्न हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
बहराइच- ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विशेष अभियान तिथियों 2 व 3 दिसम्बर 2023 से जनपद के सभी अर्ह नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल किये जाने तथा आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद की तहसीलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर आमजन विशेषकर 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं, विशेषरूप से कमज़ोर जनजातीय समूह, अर्ह एवं छूटे हुए दिव्यांगजन, महिलाओं, बेघर, ट्रांसजेण्डर एवं सेक्स वर्कर्स को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु प्रेरित किया जायेगा।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत तहसील सदर बहराइच अन्तर्गत ई-रिक्शा के माध्यम से नगर क्षेत्र में आमजन को प्रपत्र 06, 07 व 08 को भरने हेतु जागरूक किया जा रहा है। तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ठाकुर हुकुम सिंह इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, सरदार पटेल इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा व अन्य तहसीलो में भी सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत शिक्षण संस्थाओं द्वारा निबन्ध लेखन, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, मानव श्रृंखला, हस्ताक्षर अभियान, जनजागरण रैली, रंगोली, स्लोगन राईटिंग, नुक्कड नाटक इत्यादि जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर सभी अर्ह नागरिकों को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने तथा आसन्न निर्वाचन में मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
Dec 01 2023, 19:08