/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz बहराइच: फॉरेस्ट विभाग के माली को सांड ने उठा कर पटका, हुई मौत Bahraich1
बहराइच: फॉरेस्ट विभाग के माली को सांड ने उठा कर पटका, हुई मौत

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच के थाना फखरपुर इलाके के आला दत्त पुरवा गांव निवासी 40 वर्षीय अशोक पांडे उर्फ चंदे महाराज की सांड के हमले में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।

परिजनों का कहना है कि वह फॉरेस्ट विभाग में संविदा कर्मचारी थे और माली के पद पर तैनात थे मरौचा के पास सांड द्वारा उन्हें दो बार उठा उठा कर पटका गया इस हादसे में अशोक पांडे उर्फ चंदे महाराज की मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में देखकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस से कहना है मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

बहराइच: करंट की चपेट में आने से विवाहिता की मौत

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच के कोतवाली देहात के धनियापुर गांव निवासनी 32 वर्षीय उषा कुमारी की करंट की चपेट में आने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों का कहना है घर के बाहर बिजली का तार सही करते वक्त वह हादसे का शिकार हुई है।

उन्होंने कहा कि घर के बाहर बिजली का तार लगा हुआ था वह अपने हाथों से उसे सही कर रही थी तभी वह अचानक तार की चपेट में आ गई तार से लगे करंट के कारण व बुरी तरह झुलस गई परिजनों द्वारा जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो रास्ते में ही उषा कुमारी की मौत हो गई घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में देखकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस मामले में आगे की विवेचनात्मक कार्रवाई में जुटी हुई है।

बहराइच: विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान योजनाओं का हुआ प्रचार प्रसार

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से आमजन में जागरुकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक संचालित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत मंगलवार को विकास खण्ड हुज़ूरपुर की ग्राम पंचायत गोकुलपुर, ब्लाक जरवल की ग्राम पंचायत मीरपुर कोनिया व आंभापुर, ब्लाक महसी की ग्राम पंचायत औराही व महसी तथा ब्लाक विशेश्वरगंज की ग्राम पंचायत बड़ागांव व चन्द्रवा में शिविर का आयोजन कर बड़ी संख्या में आये हुए ग्रामवासियों को लाभान्वित किया गया।

खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना का प्रचार-प्रसार, पंजीकरण एवं आधार सीडिंग, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा समृद्धि दिवस आजीविका, आजीविका मेला, संसाधन मेला, उत्पाद प्रदर्शनी, व्यापार/उद्यम विचार प्रतियोगिता, सरकारी योजनाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम, प्रशिक्षण कार्यक्रम डिजीटल विपणन, वित्तीय साक्षरता, ई-कामर्स, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, जिला अग्रणी बैंक द्वारा जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम मुद्रा लोन एवं अन्य वित्तीय समावेशन योजनाओं में अभ्यर्थियों का पंजीकरण, स्टैण्डअप/स्टार्टअप तथा कृषि विभाग द्वारा कार्यशाला एवं प्रदर्शनी, सरकारी योजनाएं, नवीनतम तकनीकी, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पी.एम. प्रणाम योजना, नैनो फर्टिलाइज़र के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया गया।

शिविर के दौरान चिकित्सा एवं स्वासथ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेला, आयुष्मान कार्ड का पंजीकरण/जागरूकता, ए.एन.सी. क्लीनिक, टीकाकरण, एनसीडी स्क्रीनिंग, पिकल सेल एनीमिया की जांच व उपचार, क्षय रोग स्क्रीनिंग, क्षय रोम विजेता रैली, टी.बी. चौम्पियन रैली, प्रधानमंत्री जन औषधि के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम युवक मंगल दल के सदस्यों को खेल किट के वितरण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सथानीय कलाकारों व छात्र-छात्राओं को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया तथा माई भारत स्वयंसेवकों का पंजीकरण भी किया गया। शिविर के अन्त में मौजूद लोगों को भारत संकल्प की शपथ भी दिलायी गयी।

बहराइच: ओ.टी.एस. योजना के क्रियान्वयन में शिथिल अधिकारियों पर की जाय कार्रवायी: डीएम

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। विद्युत वितरण मण्डल के अधीक्षण अभियन्ता सुरेश कुमार ने बताया कि समस्त विद्युत भार के एल.एम.वी.-1 (घरेलू), एल.एम.वी.-2 (वाणिज्यिक), एल.एम.वी.-4बी (निजी संस्थान), एल.एम.वी.-5 (निजी नलकूप) एवं एल.एम.वी.-6 (औद्योगिक) श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए विलम्बित भुगतान अधिभार में छूट एवं चोरी के प्रकरणों में राजस्व निर्धारण में छूट हेतु 08 नवम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक ‘‘जल्दी आये ज्यादा लाभ पाये‘‘ के आधार पर तीन खण्डों में संचालित एकमुश्त समाधान योजना (ओ.टी.एस.) की समीक्षा हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि विद्युत के बड़े बकायेदारो के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए अधिक से अधिक राजस्व की वसूली की जाय।

डीएम ने विद्युत सब स्टेशनवार वसूली प्रगति की समीक्षा करते हुए पाया कि खण्डवार निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति संतोषजनक नहीं है इस सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधी.अभि. को निर्देश दिये गये कि स्थिति में सुधार न पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवायी की जाय। उन्होनें यह भी निर्देश दिया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दृष्टिगत जनपद में आयोजित होने वाले शिविरों में विद्युत विभाग भी कैम्प लगाकर (ओ.टी.एस.) योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराते हुए वसूली की प्रगति में अपेक्षित सुधार लाया जाय।

जिलाधिकारी ने अधी. अभि. को निर्देश दिया कि अपने स्तर से (ओ.टी.एस.) योजना की गहन समीक्षा करें तथा समीक्षा में संतोषजनक प्रगति न पाये जाने वाले उपखण्डों से सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही की जाय।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. अधी.अभि. विद्युत सुरेश कुमार, अधि.अभि. विद्युत वितरण खण्ड बहराइच शैलेन्द्र कुमार, नानपारा कृष्ण कुमार, कैसरगंज सौरभ निगम सहित उप खण्ड अधिकारी, अवर अभियन्ता तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

बहराइच: परिषदीय विद्यालयों में शत प्रतिशत छात्रों की सुनिश्चित करायी जाय उपस्थिति: जिलाधिकारी

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अन्तर्गत कार्यक्रमों, गतिविधियों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सामुदायिक सहभागिता, प्रेरणा ऐप पर छात्र-छात्राओं की स्कूल यूनीफार्म में फोटो अपलोडिंग, परिषदीय विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बनवाना, परिवार सर्वेक्षण, गुणवत्ता, शिक्षा के लिए आसीटी लैब स्मार्ट क्लासेज एवं टेबलेट वितरण, रजिस्टर्स का डिजिटाइजेशन, निपुण अकादमिक रणनीति,निपुण विद्यालय, निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से असिस्मेण्ट की समीक्षा, ब्लाक डेबलामेण्ट प्लान, बीएसए, खण्ड शिक्षा अधिकारी व शिक्षको की बैठक, ब्लाक टास्कफोर्स के निरीक्षण आपरेशन कायाकल्प, जर्जर विद्यालयों का सत्यापन, जल जीवन मिशन, विद्यालयों में विद्युतीकरण, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का निरीक्षण इत्यादि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि विद्यालयों में नामाकित शत प्रतिशत बच्चों का अगले माह तक आधार बनवाने की कार्यवाही पूर्ण नहीं की जाती है तो सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवायी की जायेगी।

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि परिषदीय विद्यालयों में नामांकित शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान की जाय। साथ ही सरकार द्वारा अनुमन्य सुविधाएं भी मुहैया करायी जाय। उन्होनें खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपरेशन कायाकल्प के अवशेष कार्यो को यथाशीघ्र पूर्ण कराये। डीएम ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों की रसोईयों के माध्यम से निर्वाचक नामावलियों के संचालित संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अर्ह नागरिकों का मतदाता सूची में नाम शामिल कराने में सहयोग प्रदान करें विशेषकर नव विवाहित दम्पत्तियों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराये। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) को भी प्रभावी ढंग से संचालित कराये। उन्होनें कहा कि सभी कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में अपेक्षित सुधार लाया जाय 15 दिवस के उपरान्त पुनः समीक्षा की जायेगी।

बैठक के दौरान डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि नियमानुसार परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण की कार्यवाही पूर्ण कराते हुए वर्ष 2022 व 2023 के परीक्षा केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराये।

इस अवसर पर सीडीओ रम्या आर., उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, पीडीडीआरडीएम राज कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव, डायट प्राचार्य उदयराज, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

बहराइच: जानिए क्यों डी-फार्मा के छात्र और उसकी प्रेमिका ने लगा ली फांसी

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में प्रेमी और प्रेमिका ने घर में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। घर में दोनों की लाश फंदे पर लटकते देखकर कोहराम मच गया। फांसी लगाने वाला युवक डी-फार्मा का छात्र बताया जा रहा है, छात्र का गांव की विवाहिता युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

छात्र और विवाहिता के प्रेम संबंधों की जानकारी विवाहिता के ससुराल के लोगों को भी हो गई थी, इसी खुलासे के बाद रात में दोनों फांसी के फंदे पर लटक गए। सुबह दोनों की लाश देखकर घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आपको बताते चलें कि पूरा मामला बहराइच जिले के बौडी थाना अंतर्गत कौड़हा गांव का है। गांव निवासी 22 वर्षीय मोहित वर्मा डी फार्मा का छात्र था, पुलिस के मुताबिक मोहित वर्मा का गांव निवासी पड़ोस में रहने वाली 25 वर्षीय विवाहित से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस प्रेम संबंध की जानकारी विवाहिता के ससुराल के लोगों को भी हो गई थी।

मंगलवार रात मोहित और विवाहिता के प्रेम संबंधों को लेकर विवाहिता के परिवार के लोगों में विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि प्रेम संबंधों को लेकर हुई कहासुनी के दौरान विवाहिता का उसकी जेठानी तथा जेठ से हाथापाई भी हुई। देर रात तक घर में विवाद की स्थिति बनी रही। आस पड़ोस के लोगों को भी घर में हो रहे विवाद की आवाज सुनाई पड़ी। इस दौरान लोगों ने यह भी सुना कि विवाहिता की जेठानी विवाहिता के प्रेम संबंधों का उलाहना देते हुए तेज आवाज में बात कर रही है।

देर रात विवाद थम गया लेकिन प्रेम संबंधों को लेकर हुए विवाद और जेठानी की उलाहना से क्षुब्ध विवाहिता ने विवाद के तत्काल बाद अपना कमरा बंद कर लिया, परिवार के लोगों ने समझा कि विवाद हुआ है इसके चलते विवाहिता गुस्सा है, लेकिन क्षुब्ध विवाहिता कमरा बंद करने के बाद फांसी का फंदा बनाकर उसे पर झूल गई। सुबह लोगों ने फंदे पर विवाहिता को लटकता देख तो घर में कोहराम मच गया। विवाहिता अपने पीछे डेढ़ वर्ष का बेटा छोड़ गई है।

परिवार की तरफ से यह बात फैलाई गई तो, पड़ोसी डी-फार्मा का छात्र मोहित भी डर गया। अपने ऊपर कार्यवाही के डर से पड़ोसी मोहित ने भी अपने घर में दो मंजिले पर बने कमरे में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक मोहित घर में दिखाई नहीं पड़ा तो परिवार के लोग खोजते हुए उसे छत पर पहुंचे, वहां पर मोहित की लाश फंदे से लटकता देख परिवार के लोग चीख पड़े।

मोहित के फांसी लगाने की बात सुनकर गांव के लोग भी एकत्रित हो गए। बौडी थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय ने बताया कि प्रेम प्रसंग और घरेलू कलह के चलते दो मौतों का मामला सामने आया है। जांच की जा रही है। परिवारों की ओर से मिलने वाली तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

बहराइच: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत जांच में जुटी पुलिस

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच के थाना मोतीपुर इलाके के डल्लीपुरवा गांव निवासिनी 22 वर्षीय पूजा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। पारिवारिक जनों ने थाने पर जाकर पोस्टमार्टम करने की इच्छा व्यक्त की और पुलिस द्वारा विवाहिता के शब्द को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया मृतका के पिता का कहना है कि दवा खाने के कारण उसकी मौत हुई है तो वही उसे संबंध में मृतक का विवाहिता के पति का राजू का कहना है कि तकरीबन तीन महापूर्व उसकी पत्नी के बच्चा हुआ था बच्चे की मौत हो गई थी ।

तब से महिला बीमार चल रही थी और उसका इलाज चल रहा था अचानक उसकी मौत हो गई है हालांकि पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है पुलिस का कहना है जो भी तथ्य निकाल कर प्रकाश में आएंगे उस पर नियमानुसार प्रावधानिक कार्रवाई की जाएगी मामले में विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है।

बहराइच: अवैध अतिक्रमण पर चला नगर पालिका प्रशासन का चाबुक 18 लोगो का काटा गया चालान

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच में अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका प्रशासन सख्त मूड पर नजर आ रहा है जहां बुधवार को बहराइच शहर के सिद्धिक नगर त्रिमुहानी रोड पर अधिशासी अभियंता नगर पालिका प्रमिता सिंह द्वारा अभियान चला कर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया और अवैध अतिक्रमण करने वाले 18 लोगों का₹3600 का चलन भी किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता प्रतिमा सिंह ने कहा कि इनका चलन किया जा रहा है और उन्हें चेतावनी दी जा रही है यदि इसके बावजूद भी या नहीं मानते हैं तो चालान के धनराशि बढ़ाई जाएगी और इन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यहां पर गाड़ी रिपेयरिंग का कार्य होता है यह अपना क्षेत्र छोड़कर अलग तक गाड़ी बनाने का कार्य करते हैं जिससे अवैध अतिरिकरण जैसी समस्या उत्पन्न होती है साथ ही सड़के भी खराब होती हैं।

*बहराइच: बिना अनुमति लगे ध्वनि विस्तारक को पुलिस ने उतरवाया*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच शासन के निर्देश पर जिले में पुलिस की ओर से धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों की जांच की गई। जांच के दौरान बिना अनुमति के लगे ध्वनि विस्तारक को पुलिस ने उतरवा दिया।

सरकार ने सभी जनपद के पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों की जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि शासन का पत्र मिलते ही जिले के थानाध्यक्षों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए।

कैसरगंज में सीओ कमलेश सिंह और प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह की अगुवाई में अभियान चलाया गया। इसके अलावा दरगाह, जरवल रोड, हुजूरपुर समेत अन्य थानों में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बिना अनुमति के अवैध रूप से लगे लाउड स्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को धार्मिक स्थलों से उतरवाया गया। धार्मिक स्थलों में जिले के मंदिर और मस्जिद भी शामिल रहे। उन्होंने बताया कि यह अभियान जिले में निरंतर चलता रहेगा।

ऐसे में धार्मिक स्थल के संचालक स्वयं भी अवैध रूप से लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतार सकते हैं।

*ब्लाक चित्तौरा में 30 नवम्बर को आयोजित होगा रोज़गार मेला*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। मिशन रोजगार के अन्तर्गत प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच द्वारा विधानसभा क्षेत्र सदर के अन्तर्गत विकास खण्ड परिसर चित्तौरा में 30 नवम्बर 2023 को प्रातः 11ः00 बजे से एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें निजी क्षेत्र के 06 नियोजकों द्वारा रोजगार प्रदान किये जाने हेतु इच्छुक बेरोज़गार युवक-युवतियों के पंजीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में गौरी शंकर सेवा संस्थान,ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एवं आयुर्वेदिक प्रा.लि., पीपल ट्री आनलाइन कम्पनी, एलआईसी रिकूटमेंट एजेंसी तथा टोरेंस हर्बल ग्रुप,पशुपतिनाथ बायो टेक्नोलॉजी तथा नवभारत फर्टिलाइजर्स द्वारा अभ्यर्थियों की योग्यता के अनुसार अनुकूल पदों पर उचित वेतनमान पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।

श्री कुमार ने बताया कि एक दिवसीय रोजगार मेले में उ.प्र. कौशन विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत/नान पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 30 नवम्बर 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे विकास खंड परिसर चितौरा में उपस्थित होकर रोज़गार मेले का अधिकाधिक लाभ उठायें।