शैक्षिक उन्नयन डिजिटल शिक्षण पर हुई विचार गोष्ठी
फर्रूखाबाद l कृष्णा देवी पी.जी. कॉलेज में शैक्षिक उन्नयन में डिजिटल शिक्षण अधिगम व एनईपी में २०२० की अपने विचार रखे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। इस दौरान मुख्यअतिथि,वक्ता के रुप में डॉ0 राजेश, डॉ0 अवधेश, बी0एड0 विभाग से डॉ0 सी.डी. यादव प्राचार्य बद्री विशाल पी.जी.कॉलेज, डॉ0 काशी नरेश सिंह सहायक अध्यापक बी.एड. विभाग मौजूद रहे।
सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ0 सी.डी. यादव ने एनईपी २०२० के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला और छात्राओं को नई टेक्नालॉजी को प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ0 काशी नरेश सिंह ने एनईपी २०२० एवं डिजिटल लर्निंग पर पावर प्वाइंट के माध्यम से छात्राओं को पुरानी एवं नई शिक्षा में हुए बदलाव के बारे में बताया। अपराह्न बाद टेक्निकल सेशन में ४४ छात्राओं ने ओरल एवं पोस्टर प्रोजेंटेशन में भाग लेते हुए पावर प्वाइंट एवं पोस्टर के माध्यम से एनईपी २०२० में महिलाओं की भागीदारी, एनईपी २०२० की पिछली शिक्षा नीतियों से तुलना, बालक के सर्वांगीण विकास में मातृ भाषा, क्षेत्रीय भाषा एवं राजकीय भाषा आदि पर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।
द्वितीय टेक्निकल सेशन में टेक्टिनेंट विपिन कुमार (सहायक अध्यापक) डी.एस.एन.पी.जी. कालेज उन्नाव से शैक्षिक उन्नयन में डिजिटल शिक्षण पर प्रकाश डालते हुए कुछ शैक्षणिक बेबसाइट की जानकारी दी। जिससे छात्रायें नि:शुल्क ऑनलाइन ज्ञान अर्जित कर सकें। कार्यक्रम का समापन ओरल प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता विजेता को प्रमाण पत्र एवं मेमेंटो देकर किया गया। प्रतियोगिता की विजेता सुरभि पाठक बीएड तृतीय सेमेस्टर, आलिया फातिमा एवं फारिया बी0एस0सी0 पांचवें सेमेस्टर की छात्रायें रहीं। कार्यक्रम का समापन प्राचार्या डॉ0 प्रेमलता श्रीवास्तव कृष्णादेवी बालिका पी0जी0 कॉलेज से सभी को धन्यवाद किया। नेशनल सेमिनार में कल्चरल कमेटी से डॉ0 दीप्ति, प्रीति शुक्ला, प्रतिभा एवं नैन्सी ने रंगोली एवं स्टेज डेकोरेशन किया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ0 अरिमर्दन सिंह (एडमिनिस्टेट्रिव ऑफिसर), अनुराग यादव कैमिस्ट्री विभाग, अवधेश कुमार बी.एड. विभाग, डॉ0 संदीप एवं डॉ0 रुबी यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ0 रेजीना ने कार्यक्रम का संचालन रीना कश्यप ने कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में सहयोग किया। टेक्निकल सेशन की जिम्मेदारी मदन पाल ने निभाई। अंत में सभी को बुकें देकर सम्मानित किया गया।
Nov 30 2023, 16:45