बाल मेला का जीजीआईसी में यूथ क्लब द्वारा हुआ आयोजित
फर्रूखाबाद l महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इण्टर कालेज फतेहगढ़ परिसर में यूथ क्लब द्वारा विद्यालय में बाल मेला का आयोजन किया गया ।
बालमेला का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने फीता काटकर किया। प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत वे बताया कि छात्राओं में आत्मनिर्भरता आय-व्यय की जानकारी एवं व्यक्तित्व निर्माण के लिए विद्यालय में बाल मेला का आयोजन किया गया । युथ क्लब प्रभारी बोलजा मौर्य ने मेला आयोजन की समस्त व्यवस्था की | डी आई ओ एस ने फूड स्टाल में छात्राओं के रचनात्मकता की प्रथसा की। बेटियाँ कल भविव्य में इन आयोजन के माध्यम से आत्मनिर्भर हो सकेंगी।
बाल मेला में फूड स्टाल में में "श्री अन्न" को प्राथमिकता दी गयी । मूंग की दाल, चना, बाजरा, तिल आदि से बने ब्यजन की प्रदर्शनी लगायी गयी । गेम स्टाल, आदि प्रतियोगिताओं का 'सुई धागा रेस, स्ऋतिक रेस, म्यूजिकल चेयर "आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं संग शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया । निर्णायक मण्डल में प्रवक्ता सांभित्रा भास्कर, प्रवक्ता प्रऋचा तिवारी, प्रवक्ता सवेय शाक्य रहीं । फूड स्टाल में प्रथम गरिना, द्वितीय नैना एवं तृतीय पाकल ने प्राप्त किया। गेम स्टवल में प्रथम गरिमा ॥ व को, दितीय खुशबू, इकरा व तृतीय मुस्कान कनैौजिया ने प्राप्त किया।
सुई धागा में प्रथम जानकी कक्षा-6 दितीय लिया व शिफा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्या रेस में मानवी प्रथम, प्राची, व, नैन्सी ने प्राप्त किया। ज्योति, निर्मला सिह होति सिंह, गुलशन जहां सरिता त्रिवेदी
शैलजा यूथ क्लब प्रभारी मौजूद रही l
Nov 29 2023, 20:29