बहराइच: परिषदीय विद्यालयों में शत प्रतिशत छात्रों की सुनिश्चित करायी जाय उपस्थिति: जिलाधिकारी
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अन्तर्गत कार्यक्रमों, गतिविधियों की समीक्षा हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सामुदायिक सहभागिता, प्रेरणा ऐप पर छात्र-छात्राओं की स्कूल यूनीफार्म में फोटो अपलोडिंग, परिषदीय विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बनवाना, परिवार सर्वेक्षण, गुणवत्ता, शिक्षा के लिए आसीटी लैब स्मार्ट क्लासेज एवं टेबलेट वितरण, रजिस्टर्स का डिजिटाइजेशन, निपुण अकादमिक रणनीति,निपुण विद्यालय, निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से असिस्मेण्ट की समीक्षा, ब्लाक डेबलामेण्ट प्लान, बीएसए, खण्ड शिक्षा अधिकारी व शिक्षको की बैठक, ब्लाक टास्कफोर्स के निरीक्षण आपरेशन कायाकल्प, जर्जर विद्यालयों का सत्यापन, जल जीवन मिशन, विद्यालयों में विद्युतीकरण, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का निरीक्षण इत्यादि की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि विद्यालयों में नामाकित शत प्रतिशत बच्चों का अगले माह तक आधार बनवाने की कार्यवाही पूर्ण नहीं की जाती है तो सम्बन्धित अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवायी की जायेगी।
डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि परिषदीय विद्यालयों में नामांकित शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान की जाय। साथ ही सरकार द्वारा अनुमन्य सुविधाएं भी मुहैया करायी जाय। उन्होनें खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपरेशन कायाकल्प के अवशेष कार्यो को यथाशीघ्र पूर्ण कराये। डीएम ने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों की रसोईयों के माध्यम से निर्वाचक नामावलियों के संचालित संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अर्ह नागरिकों का मतदाता सूची में नाम शामिल कराने में सहयोग प्रदान करें विशेषकर नव विवाहित दम्पत्तियों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराये। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) को भी प्रभावी ढंग से संचालित कराये। उन्होनें कहा कि सभी कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में अपेक्षित सुधार लाया जाय 15 दिवस के उपरान्त पुनः समीक्षा की जायेगी।
बैठक के दौरान डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि नियमानुसार परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण की कार्यवाही पूर्ण कराते हुए वर्ष 2022 व 2023 के परीक्षा केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराये।
इस अवसर पर सीडीओ रम्या आर., उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, पीडीडीआरडीएम राज कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव, डायट प्राचार्य उदयराज, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Nov 29 2023, 20:15