कंस वध होते ही चक्रधारी भगवान के जयकारों से गूंजा पांडाल
अमृतपुर l फर्रुखाबाद l तहसील क्षेत्र के ग्राम बलीपट्टी रानीगांव मे गंगा तट पर बृज क्षेत्र से आए कलाकारों नंदकिशोर एण्ड पार्टी के द्वारा रासलीला का मंचन किया जा रहा है। जिसमे कलाकारों द्वारा भगवान कृष्ण की लीलाओं का सजीव चित्रण किया जा रहा है।
शाम 8 बजे से शुरू होने वाली रास लीला मे शुरुआत मे भगवान कृष्ण का राधारानी और उनकी सखी गोपियों के साथ रास रचाने का दृश्य दिखाया गया । राधारानी और उनकी सखी गोपियों के साथ होने वाले रासलीला का मंचन देख दर्शक भावविभोर हो गए।
भगवान कृष्ण के द्वारा किया जाने वाला मयूर नृत्य देखकर दर्शकों का मन प्रसन्न हो गया। रासलीला के बाद कलाकारों द्वारा कंसवध का मंचन किया गया। कंसवध होते ही पंडाल चक्रधारी भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों से गूंज उठा।
जन सहयोग से गांव मे होने वाली रासलीला को देखने के लिए दूर दूर से लोग आए। पार्टी के मुखिया नंद किशोर दीक्षित ने बातचीत मे बताया कि हम लोग बृज क्षेत्र बृंदावन से आए हैं। पहले भी यहां आते रहे। इस बार हम लोग 23 साल के बाद पुनः बलीपट्टी रानीगांव मे रासलीला खेलने आए हैं। गांव के लोगों ने उन्हें प्रतिवर्ष बुलाने का भरोसा दिया।
Nov 29 2023, 17:31