रासलीला के कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया
अमृतपुर l फर्रुखाबाद l क्षेत्र के गांव बलीपट्टी रानीगांव में अमरनाथ शुक्ला उर्फ गन्नी की अध्यक्षता में श्री कृष्ण रासलीला शांति पूर्ण संपन्न हुई।मां गंगा सेवा समिति के तत्वावधान में ब्रजमंडल से आए कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण रासलीला का मंचन किया गया।अध्यक्ष अमरनाथ शुक्ला द्वारा भरपूर सहयोग किया जा रहा है।
नंदकिशोर दीक्षित द्वारा रास मण्डली का संचालन किया गया।कानूनी सलाहकार ब्रह्मदत्त शुक्ला द्वारा भी समय का ध्यान रखते हुए समस्त पदाधिकारी को समय से कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए लगातार निर्देशित किया गया।जिसके चलते समस्त पदाधिकारियों नें अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन किया।सुदामा चरित्र के साथ ही श्री कृष्ण रासलीला का समापन हुआ।
व्यास स्वामी विष्णु दीक्षित व ओमवीर ढोलक मास्टर द्वारा समस्त दर्शकों का मन मोह लिया रासलीला का मंचन देखने के लिए बड़ी ही संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है।भक्तों द्वारा हो रही कृष्ण लीलाओं का आनंद लिया।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कलाकारों द्वारा दिन में भी रासलीला का मंचन होने पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है,वहां पर मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि लगभग 20 वर्ष पहले दिन में ही रासलीला खेला जाता था। दिन में हो रही रासलीला ने पुरानी यादों को फिर से ताजा कर दिया है l
पंकज शुक्ला,सोनू शुक्ला व मनोज शुक्ला, देवदत्त शुक्ला,त्रिलोकी आदि नौजवानों द्वारा रासलीला में सहयोग रहा।अध्यक्ष अमरनाथ शुक्ला,उपाध्यक्ष दीनबंधु शुक्ला,विजय शुक्ला,महामंत्री मुनीश शुक्ला, प्रबंधक प्रशांत चतुर्वेदी,मंच संचालक गिरीश चंद्र अग्निहोत्री,ऑडिटर अरविंद शुक्ला, कोषाध्यक्ष अजय शुक्ला, कानूनी सलाहकार ब्रह्म दत्त शुक्ल व सत्यबोध अग्निहोत्री मंत्री रामानंद शुक्ला आदि पदाधिकारी ने भरपूर सहयोग किया है l
Nov 29 2023, 12:59