एफ एस एस ए आई ने जनपद के तीन प्रतिष्ठान किए ईट राइट कैम्पस घोषित
फर्रुखाबाद l भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, नई दिल्ली के ईट राइट इनिशिएटिव कार्यक्रम के तहत आवासीय कार्यस्थलों, विद्यालयों सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में स्वस्थ खान पान संबंधी जन जागरूकता के लिए ईट राइट कैम्पस कार्यक्रम अपर मुख्य सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेशों के अनुपालन में चलाया जा रहा है।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा इसके लिए निर्देशित किया गया है।इस सम्बन्ध में सहायक आयुक्त (खाद्य) सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेन्द्र कुमार व अरुण कुमार मिश्रा, आशीष कुमार वर्मा और डा० शैलेन्द्र रावत ने जनपद के विभिन्न संस्थानों के प्रमुखों के साथ समन्वय स्थापित कर उनके प्रतिष्ठान से प्रशिक्षण व ऑडिट कराए जाने का कार्य पूरा कर लिया है ।
इस कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सेंट्रल जेल फतेहगढ़, मेजर एस०डी० सिंह आयुर्वेदिक महाविद्यालय, एवं सी०पी० विद्या निकेतन कायमगंज को चयनित कर ईट राइट कैम्पस प्रमाणीकरण कराने के लिए निर्देशित किया गया था।
इन संस्थानों के प्रमुखों के साथ समन्वय स्थापित कर FSSAI नई दिल्ली द्वारा नामित एजेंसी के द्वारा प्रशिक्षण एवं ऑडिट के बाद तीनों संस्थानों को ईट राइट कैम्पस घोषित करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया है। जनपद में प्रथम चरण में जिला कारागार फतेहगढ़ एवं डा0 राम मनोहर लोहिया पुरूष चिकित्सालय को ईट राइट कैम्पस प्रमाण पत्र प्रदान किया जा चुका है।
Nov 28 2023, 19:35