देश के आत्मसम्मान पर चोट थी मुंबई हमला, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच: शहर के शहीद स्मारक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारियों ने 26 नवंबर वर्ष 2008 में हुए मुम्बई आतंकी हमले की पन्द्रहवीं बरसी मनाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन संरक्षक अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मुम्बई आतंकी हमला देश के लिए एक हृदय विदारक घटना है जो 26 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक चली। जिसमें 166 लोगों की मौत हो गई और लगभग तीन सौ मासूम घायल हुए।
इस घटनाक्रम में एकमात्र जिन्दा आतंकवादी कसाब पकड़ा गया था।
संगठन के प्रदेश कार्यवाहक महामंत्री रमेश कुमार मिश्र ने कहा कि यह हमला भारत माता के आत्मसम्मान पर चोट थी, हमलावरों ने मुम्बई के दो पांच सितारा होटलों एक अस्पताल, रेलवे स्टेशनों, शिवाजी टर्मिनल और एक यहूदी केन्द्र को निशाना बनाया। 26 नवंबर की रात को ही आतंकवादी निरोधक दस्ते के प्रमुख हेमंत करकरे समेत मुम्बई पुलिस के अनेकों आलाधिकारी इस हमले में अपनी जान गंवा बैठे।
संगठन के नगर अध्यक्ष राजू मिश्र ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के दस आतंकवादियो ने चार दिन तक चलने वाली बारह समन्वय शूटिंग और बम विस्फोट की एक श्रृंखला को अंजाम दिया। सेनानी उत्तराधिकारियों ने वीर शहीदों की शहादत को छूते हुए अपने विचार रखे और विदेशी ताकतों की इस कृत्य की आलोचना की। कार्यक्रम में श्री शर्मा न्नंद, राकेश कुमार, बालाजी, मुस्ताक अहमद,अजय कुमार सिंह समेत तमाम राष्ट्र भक्त मौजूद रहे।
Nov 27 2023, 17:34