/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz छठ पर्व पर पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश को भारत सरकार का बड़ा तोहफ़ा lucknow
छठ पर्व पर पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश को भारत सरकार का बड़ा तोहफ़ा

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके. शर्मा जी के प्रयासों से पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश को छठ पर्व पर भारत सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने मंत्री श्री एके शर्मा जी के पत्र का संज्ञान लेते हुए एवं उनके अनुरोध पर एक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल गाड़ी मऊ से मुंबई तक को मंजूरी दे दी है।

केंद्रीय रेल मंत्री श्री वैष्णव जी ने इस बात की जानकारी स्वयं मंत्री श्री शर्मा जी को फोन पर दी है। लोक आस्था के इस महापर्व छठ पूजा पर भारत सरकार द्वारा मऊ से मुंबई एक नई साप्ताहिक रेल गाड़ी की मंजूरी मिलना पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश के लिए एक तोहफे से कम नहीं है। जिसके लिए प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके. शर्मा जी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का ह्रदय से धन्यवाद् किया है।

मंत्री श्री शर्मा ने भारत सरकार के रेल मंत्रालय से मऊ, आजमगढ़, शाहगंज, मुम्बई वाया प्रयागराज, कानपुर नई ट्रेन संचालन के लिए आग्रह पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने लिखा कि पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत उत्तर प्रदेश के जनपद मऊ-शाहगंज-मुंबई वाया प्रयागराज-कानपुर रेल खंड पर मुंबई जाने के लिए एक मात्र ट्रेन गोदान एक्सप्रेस संचालित है।

मऊ जनपद भ्रमण के दौरान आम जन मानस द्वारा संज्ञान में लाया गया कि यह ट्रेन मऊ से मुंबई तक वाया प्रयागराज, कानपुर आगरा कोटा रतलाम सूरत होकर जाती है। ट्रेन में लोगों को जगह नहीं मिलती है और काफी भीड़ भी होती है। अतः इस रूट पर एक नई ट्रेन संचालित किये जाने की आवश्यकता है।

जिसका संज्ञान लेते हुए भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने नई साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल गाड़ी मऊ से मुंबई तक को मंजूरी दे दी है। जिसकी जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री श्री वैष्णव जी ने स्वयं फोन कर मंत्री श्री एके शर्मा जी को दी है।

22 नवम्बर को मऊ से होगा वर्चुअल उद्घाटन

मंत्री श्री शर्मा ने बाताया कि उनके आग्रह पर ही आगामी 22 नवम्बर दिन बुधवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी इस ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन करते हुए हरी झंडी दिखायेंगे। जिसके साक्षी हम सब पूर्वांचल वासी बनेंगे। यह नई साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल गाड़ी मऊ से शुरू होकर मुहम्मदाबाद गोहना, आज़मगढ़, शाहगंज, जौनपुर, प्रयाग राज होती हुई मुंबई जाएगी।

मंत्री श्री शर्मा ने छठ के पावन पर्व पर पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश को दिए गए तोहफे के लिए भारत के मा. प्रधानमंत्री जी एवं मा. रेल मंत्री जी को ह्रदय से धन्यवाद् और प्रदेश की जनता को बधाई दी है। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि इस नई रेल गाड़ी से पूर्वांचल के विकास के और गति मिलेगी।

रेल सेवा शुरू होने से यात्री सुविधा के साथ ही मऊ एवं पूर्वांचल से वस्त्र, कृषि उत्पाद, खाद्य और अन्य सामग्रियों का परिवहन भी सुगम होगा, जिससे व्यापार और उद्योग में सुधार होगा। रेल सेवाएं एक समय पर बहुत अधिक मात्रा में सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा सकती हैं, जिससे बाजार में सामान की उपलब्धता में सुधार होगा।

इस रेल गाड़ी से सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के साथ-साथ इनवायरनमेंटल लाभ भी मिलेगा। रेलवे ट्रांसपोर्ट पर्यावरण के लिए उत्तम है, क्योंकि अन्य परिवहन साधनों की तुलना में इसमें कम प्रदूषण और ऊर्जा की खपत होती है। इस ट्रेन से नौकरी करने वाले, व्यापारी एवं किसानों को विशेष लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आलमबाग में खालसा चौक का किया लोकार्पण

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आलमबाग में खालसा चौक का लोकार्पण किया। टेढ़ी पुलिया के नाम से जाना जाने वाला यह चौराहा अब खालसा चौक के नाम से जाना जाएगा। इस दौरान उन्होंने लोगों को बधाई देते हुए इशारों-इशारों में सपा सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित होने वाली इफ्तार पार्टी पर कटाक्ष किया।

उन्होंने कहा कि उनसे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में अन्य तरह के आयोजन होते थे। वहीं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय में गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व का भव्य आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिख धर्म के दसवें गुरु एवं खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोबिन्द सिंह जी के ज्योति ज्योत दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि गुरू गोविंद सिंह महाराज ने विदेशी आक्रांताओं से भारत के धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी। इस पंथ ने मातृभूमि की रक्षा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं का त्याग और बलिदान हम सबको देश और धर्म की रक्षा की प्रेरणा प्रदान करता है। सीएम योगी ने कहा कि सिख गुरुओं का इतिहास हमें भारत की गौरवशाली विजयगाथा का स्मरण कराता है। उन्होंने सिख समाज के त्याग, बलिदान परंपरा, धर्म के प्रति समर्पण और समाज के प्रति सेवाभाव को नमन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में हम लोगों को अनेक कार्यक्रमों में सहभागी बनने का अवसर प्राप्त होगा। 24 नवंबर को ही गुरु तेग बहादुर जी का पावन शहीदी दिवस, 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व और 26 दिसंबर बीरबाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने इतिहास पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राज्यमंत्री परमिंदर सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान राजेन्द्र सिंह बग्गा, प्रधान गुरुद्वारा शंकरनगर आलमबाग के प्रधान सरदार मनमोहन सिंह सेठी समेत सिख समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।

अवैध रूप से कॉल सेन्टर का संचालन करके अमेरीका के नागरिकों के साथ ठगी करके धन अर्जित करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश, 16 गिरफ्तार

लखनऊ । अवैध रूप से कॉल सेन्टर का संचालन करके अमेरीका के नागरिकों के साथ ठगी करके धन अर्जित करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाष कर दिव्य शर्मा उर्फ लवकुश सहित 16 अभियुक्तों को जनपद गौतमबुद्धनगर की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम दिव्य शर्मा उर्फ लवकुश, दीपू कुमारी, श्रेया, सोनी कुमारी, काजल मिश्रा, तमन्ना, उपासना, तुषार वार्ष्णेय, देवेन्द्र सिंह तोमर, वीरेश माथुर, विपुल कुमार, सुमित नेहरा, उद्दयान,सबी अहमद,सुहैल रजा इकबाल,अमित कुमार है। इनके कब्जे से एक वाहन, 18 मोबाइल फोन, 26 मानीटर, 26 सीपीयू, 26 बोर्ड मय 26 माउस, 26 हैडफोन, एक हार्ड डिस्क, 17 अमेरिका के नागरिकों वास्तविक फर्जी डीएल, 27 अमेरीका के नागरिकों के फोन आर्डर डाटा शीट, दस रॉ कालिंग डेटा प्रिंट, 17 अमेरीका के नागरिकों के एसएसएन डीएल, दो क्रेडिट डेटा, दो पेज कालिंग डेटा बरामद किया है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकन नागरिक डेवन मिशेल, वारेन येटस सोशल अकाउंट नम्बर 488047990850 एवं अन्य द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र व ई-मेल के माध्यम से शिकायत की गयी कि नितिन श्रीवास्तव द्वारा चलाये जा रहे काल सेंटर के माध्यम से काल कर धोखाधड़ी करते हुए उसके बैंक ऑफ अमेरिका के अकाउंट से पैसा होंगकांग के एचएसबीसी के अकाउंट नम्बर 488047990850 में ट्रांसफर कर लिया गया है। इसी क्रम में एसटीएफ द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुपालन में राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ गौतमबुद्धनगर के पर्यवेक्षण में तथा उप निरीक्षक अक्षय पीके त्यागी एवं उप निरीक्षक दीपक कुमार, एसटीएफ नोएडा के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ की टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त गैंग के सदस्य दिव्य षर्मा उर्फ लवकुश, जो कि नितिन श्रीवास्तव का पार्टनर है, फेज-1 क्षेत्र स्थित जी-43 थर्ड फ्लोर, थाना फेज-1, गौतमबुद्धनगर में फर्जी काल सेन्टर चलाकर अमेरिकन नागरिकों के साथ ठगी कर रहा है। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त समस्त तथ्योें से प्रभारी निरीक्षक थाना फेज-1 को अवगत कराते हुए साझा किया गया। तदोपरान्त अभिसूचना संकलन एवं सर्विलांस आदि के माध्यम से उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर स्थानीय पुलिस का सहयोग प्राप्त कर उपरोक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त दिव्य शर्मा उर्फ लवकुश ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र 28 साल है और उसने दिल्ली विश्वविद्यलाय से इतिहास से स्नातक किया है। बताया कि वर्ष-2012 में उसकी (दिव्य शर्मा उर्फ लवकुष) मां लीना शर्मा प्रोपर्टी का काम करती थी। उस समय नितिन भी प्रोपर्टी का काम करता था जहां उसकी जान पहचान लीना शर्मा से हुई और इसी कारण से वह (दिव्य शर्मा उर्फ लवकुश) नितिन के सम्पर्क में आया। नितिन पहले भी फर्जी काल सेन्टर चलाने का काम करता था। दिव्य शर्मा उर्फ लवकुश ने बताया कि उसको नितिन ने लगभग पांच वर्ष से इस फर्जी काल सेन्टर के काम में शामिल कर रखा है।

बताया कि अमेरीका के नागरिकों का डेटा जिसमें नाम, पता, फोन नम्बर एवं सोशल सिक्योरिटी नम्बर होता है, को ये खरीद लेते हैं और फिर सफेद पेजेज वेबसाइट से इन मोबाइल नम्बरों से अमरीका के सर्विस प्रोवाईडर का पता कर लेते हैं और फिर अपने काल सेन्टर से मोबाइल धारक को उसी सर्विस प्रोवाईडर की तरफ से फर्जी काल करते हैं और धारक से उसका पैन नम्बर ले लेते हैं। इसके बाद पुनः इसी काल सेन्टर से सर्विस प्रोवाईडर को धारक बताकर काल करते है और पूछने पर धारक का पैन नम्बर सर्विस प्रोवाईडर को देते हैं और सर्विस प्रोवाइडर से नया फोन बुक कर लेते हैं।

इस नये फोन को डिलीवर के लिए एक फर्जी एडेस से सम्बन्घित डाक्यूमेन्ट जैसे कूटरचित डीएल0, पासपोर्ट आदि बनाकर अपलोड कर देते हैं और दिये हुए पते पर डिलीवरी हो जाती है और यू0एस0ए0 में इनसे जुडे़ उनके एजेन्ट प्राप्त कर लेते हैं और उसके बदले अमेरिकन एजेन्ट वो पैसा हांगकांग स्थित विभिन्न बैकों के एकाउन्ट में डाल देते है। ये Payment Mode नितिन, Telegram चैनल व Dark Web से लेते हैं और उसके बदल में कमीषन Local Bitcoin Page के माध्यम से USDT में Pay कर देता है और हॉगकांग से यह पैसा अगडियों के माध्यम से ज्यादातर कैष में इन तक पहॅुचता है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना फेज-1, गौतमबुद्धनगर पर मु0अ0स0ं 583/23 धारा 419/420/467/468/120बी/34 भादवि एवं 66 डी आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

अवैध रूप से कॉल सेन्टर का संचालन करके अमरीका के नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले संगठित गिरोह का पदार्फाश, 24 गिरफ्तार

लखनऊ । एसटीएफ यूपी ने अवैध रूप से कॉल सेन्टर का संचालन करके अमरीका के नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले संगठित गिरोह का पदार्फाश कर 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अंकुर गुप्ता,तरूण कुमार, हिमांशु शर्मा,आशीष, शुभम ,संजय कुमार, अंकुश, विक्रांत कुमार, अतुल कौशिक, चेतन, वरुण सूद, सौरभ, नीरज तोमर, शेखर पांडे, अर्जुनपाल, विजय शर्मा, कृशानू कोले, अजय कुमार, गौरवा जैन, रवि, शुभम सिंह, सुरेश, मंजर इमाम, सुमित सिंह है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकन नागरिक समीर गुप्ता, सोशल सिक्योरिटी नम्बर 385860914 निवासी 32 योर्क रोड वेस्ट विंडसर न्यू जर्सी 08550-3288 एवं जॉन जोनस सिक्योरिटी नम्बर 568-91-1384 द्वारा शिकायत की गयी कि अंकुर गुप्ता, मोबाइल नम्बर 9899258422 एवं वरूण सूद मोबाइल नम्बर 9310004060 के द्वारा उनके साथ काल सेंटर के माध्यम से काल कर धोखाधड़ी करते हुए बैंक आफ अमेरिका के अकाउंट नम्बर 743158040183 से पैसा होंगकांग के एचएसबीसी के अकाउंट नम्बर 817479843838 में ट्रांसफर कर लिया गया है।

इसी क्रम में एसटीएफ द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ गौतमबुद्धनगर के पर्यवेक्षण में तथा उप निरीक्षक अक्षय पीकेत्यागी, एसटीएफ नोएडा के नेत्त्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ की टीम को विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ कि उक्त गैंग के सदस्य वरूण, जो कि अंकुर गुप्ता का पार्टनर है, थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित महागुन मायवुड में काल सेन्टर चलाकर अमेरिकन नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त समस्त तथ्यों से स्थानीय पुलिस को अवगत अवगत कराते हुए साझा किया गया। तदोपरान्त अभिसूचना संकलन एवं सर्विलांस आदि के माध्यम से उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर स्थानीय पुलिस का सहयोग प्राप्त कर उपरोक्त व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई ।

इस तरह शुरू किया कॉल सेंटर का काम

अभिुयक्त अंकुर गुप्ता ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र 39 साल है और वह एमबीए पास है। बताया कि वह (अंकुर गुप्ता) वर्ष- 2004 से लेकर 2011 के बीच विभिन्न कॉल सेन्टरों में विभिन्न पदों पर काम कर चुका है। उसके पश्चात वर्ष- 2011-12 में करोल बाग दिल्ली में मोबाइल फोन इमपोर्ट करके दिल्ली, एनसीआर के मार्केट में बेचने का काम शुरू किया। इसी दौरान उसकी जान पहचान अमरीका में रहने वाले नितिन सिंह से हुई जिसने इसको यूएसए से एप्पल आईफोन को तस्करी करके हॉगकांग के रास्ते चेन्नई लाने का काम शुरू कराया और इसी काम के चलने के दौरान ही उसकी मुलाकात गुजरात के अगडियें मुकेश शाह से हो गयी थी।

चार वर्षो से फर्जी इन्टरनेशनल कॉल सेन्टर चला रहा था

वर्ष- 2019 में मुकेश शाह ने हांगकॉग में उसकी (अंकुर गुप्ता) मुलाकात हिमांशु गुप्ता से कराई और हिमांशु गुप्ता फर्जी इन्टरनेशनल कॉल सेन्टर चलाकर यूएसए के नागरिकों से धोखाधड़ी करने का काम करता था। इससे यह काम सीखकर अंकुर गुप्ता पिछले चार वर्षो से फर्जी इन्टरनेशनल कॉल सेन्टर चला रहा है। करोल बाग दिल्ली में काम करते समय उसकी मुलाकात तरूण, जो वहां पर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान करता था, से हुई और इस काम में तरूण ने अंकुर गुप्ता के साथ मिलकर काम को आगे बढ़ाया।

यूएसए नागरिकों के मोबाइल व उनकी मेल पर अटैक करते थे

अभियुक्त अंकुर गुप्ता की Dark Web व Telegram चैनल के माध्यम से Call generating Hackersके संपर्क में आया जिनके पास यूएसए के नागरिकों का डेटा रहता था और ये इस डेटा पर S.M.S. Blasting, E-mail Blasting व Popups के माध्यम से यूएसए नागरिकों के मोबाइल व उनकी मेल पर अटैक करते थे और मोबाइल बैंकिंग, इन्ष्योरेन्स आदि समस्याओं में सहायता आफर करते थे जैसे ही उस पर विदेषी नागरिक के द्वारा कॉल की जाती थी तो वह कॉल cloud based dialer के माध्यम से अंकुर गुप्ता के कॉल सेन्टर पर आ जाती थी। इसके लिए अंकुर गुप्ता बिट क्वाइन में कॉल जनरेटिंग हैकर्स को पेमेंट करता था। इसके लिए अंकुर गुप्ता ने विभिन्न प्लेटफार्म पर छह क्रिप्टो वॉलेट बना रखे हैं।

अभियुक्तों के खिलाफ गौतमबुद्धनगर दर्ज कराया गया मुकदमा

अभियुक्त अंकुर गुप्ता के कॉल सेन्टर पर कॉल आते ही फर्जी रूप से लगायी गयी समस्याऐं के निवारण के लिए विदेशी पीड़ित से यूएसए डालर विभिन्न Payment Modes के माध्यम से और बिट क्वाइनर्, Zelle, giftcard, cash app के माध्यम से पैसे हॉगकांग के स्थित बैकों में ट्रान्सफर कराये जाते हैं। इन एकाउन्ट के लिए अभियुक्त अंकुर गुप्ता इन एकाउन्ट धारकों को क्रिप्टो करेन्सी में पेमेंट करता है और फिर ये अगडिये के माध्यम से पैसा कैश अंकुर गुप्ता व तरूण आदि के पास पहुंचता है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर पर अभियोग पंजीकृत कराये जाने की कार्रवाई की जा रही है।

एसटीएफ ने फरार चल रहे पचास हजार के इनामियां को किया गिरफ्तार

लखनऊ । एसटीएफएफ उत्तर प्रदेश को थाना खेरागढ, आगरा पर पंजीकृत मुकदमा में वांछित एवं फरार पचास हजार का पुरस्कार घोषित अपराधी प्रदुमन्न को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।उत्तर प्रदेश एसटीएफ द्वारा फरार व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई एवं गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ की टीमाें व फील्ड इकाईयों को निर्देशित किया गया। जिसके अनुक्रम में राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, नोएडा के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक केशव शाडिल्य द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

मुखबिर की सूचना पर पहुंची एसटीएफ

18 नवंबर को अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खेरागढ़, आगरा पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 13/23 धारा 147,148,149,323,452, 307,302,34 भादवि के अभियोग में फरार 50,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी प्रदुमन्न, फ्लैट नंबर बी-703 यूनीटेक, यूनीहोम्स, सेक्टर-117, थाना सेक्टर 113, जनपद गौतमबुद्धनगर में मौजूद है। इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ नोएडा की टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहुंचकर अभियुक्त प्रदयुमन्न को उपरोक्त स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।

झगड़े के दौरान चलाई गोली, जिसमें एक की हो गई थी मौत

गिरफ्तार अभियुक्त प्रदुमन्न ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र 23 साल है और वह कक्षा 12 पास है। बताया कि वह (प्रदयुमन्न) नोएडा में प्राइवेट जॉब करता है। पूछताछ में बताया कि वह 22 जनवरी 2023 को अपने सगे मामा के लड़के की शादी में शामिल होने के लिए ग्राम खेरागढ, आगरा में गया था। जहां पर पड़ोस के रहने वाले अंकित सिकरवार से झगड़ा हो गया था और झगडे़ के दौरान गोली चलायी गयी थी, जिससे अंकित सिकरवार की मृत्यु हो गयी थी।

थाना खेरागढ आगरा में दर्ज हुआ था मुकदमा

उल्लेखनीय है कि इस घटना के सम्बन्ध में थाना खेरागढ जनपद आगरा पर मुकदमा 13/23 धारा 147,148,149,323,452,307,302,34 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ है और इसी अभियोग में अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट , आगरा के स्तर से अभियुक्त प्रदयुमन्न की गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपया का ईनाम घोषित हो रखा था। गिरफ्तार अभियुक्त प्रदुमन्न को उपरोक्त अभियोग में दाखिल कराकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

लखनऊ के पांचो तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस में मिले 500 प्रकरण, 103 मामलों का किया गया निस्तारण

लखनऊ- जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि जनपद की पांचों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है, जिसके क्रम में तहसील व थानों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की इन शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये।

उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करायें और यदि संज्ञान में आया कि निस्तारण की गुणवत्ता से शिकायत कर्ता संतुष्ट नही है या निस्तारण में लापरवाही बरती गयी है तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

श्री गंगवार ने बताया कि तहसील बक्शी का तालाब में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 190 प्रकरण प्राप्त हुये, जिसमें से 63 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों को निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिये गये कि उनका निस्तारण एक सप्ताह में सुनिश्चित करा दिया जायें।

उन्होंने बताया कि आज के सम्पूर्ण समाधान दिवसो में तहसील सदर में 40 में से 11 प्रकरण का निस्तारण प्रकरण, तहसील मलिहाबाद में 60 में से 06 प्रकरण का निस्तारण, तहसील बीकेटी में 190 में से 63 प्रकरण का निस्तारण, तहसील मोहनलालगंज में 129 में से 11 प्रकरण का निस्तारण तथा तहसील सरोजनीनगर में 81 में से 12 प्रकरण का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध करा दिये गये। आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस 73, राजस्व एवम पुलिस संयुक्त 03, राजस्व 261, विकास 41, शिक्षा 01, समाज कल्याण 15, चिकित्सा 02, नगर निगम 03 तथा अन्य 101 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है।

इस अवसर पर विधायक बक्शी का तालाब योगेश शुक्ला, अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति साहब लाल, उप जिलाधिकारी तहसील बक्शी का तालाब सतीश त्रिपाठी, पुलिस, समाज कल्याण सहित विभिन्न स्तरों के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

किसानों की हुंकारःमिशन 2024 में संसद तक पहुंचना, देश की संसद में बैठेगा किसान का बेटा

लखनऊ- 18 नवम्बर 2023 को देश के तमाम किसान संगठन, मजदूर संगठनों व राजनीतिक पार्टियों की एक बैठक लखनऊ में आयोजित की गई। जहां सर्वसम्मति से एक राष्ट्रीय किसान मोर्चा का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से 11 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकदल चौधरी सुनील सिंह ने किया।

इस बैठक में लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने आहवान किया कि किसानों को एकजुट होकर अपने हक के लिए आवाज बुलन्द करनी होगी। किसानो की समस्या को लेकर विभिन्न विषयों पर लडाई लडी जायेगी। किसान अपने अधिकार के लिए आजाद भारत में सड़कों पर संघर्ष कब तक करता रहेगा। किसान परिवार के लोगों को आन्दोलन में कब तक शहीद होता रहेगा। आखिर कब किसान मुख्य धारा का हिस्सा बनेगा? किसान संघर्ष के साथ साथ कलम और वोट की ताकत से अपने अधिकार लेगा और अपनी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवारेगा।

श्री सिंह ने आगे कहा है कि सरकार कितना भी जोर लगा ले हम भाईचारा नहीं बिगडने नहीं देंगे। हम सब साथ साथ हैं। किसान जब तक संगठित होकर कोई भी काम नहीं करेंगे तब तक मेहनत का फल कोई और ही खाता ही रहेगा। किसान दिन रात एक करके खेतों में अपना खून पसीना बहाता है। श्री सिंह ने आहावन किया कि इस बार एमएसपी नहीं तो लोकसभा 2024 के चुनाव में वोट नहीं। किसानों के हक की लड़ाई इस बार ज्यादा मुखर होकर लडी जायेगी। किसान इस बार आर पार की लड़ाई लडेगा क्योंकि किसान को ईडी एवं सीबीआई का डर दिखाकर न तो डरा सकते है और न पराजित कर सकते है।

किसान के हक की लडाई में जाति पाति के बंधन को छोकर अपने हक की आवाज को बुलन्द करना होगा। इसलिए किसान एक जुटकर सडक से संसद की लडाई लडने के लिए तैयार रहे है अब देश की संसद में किसान का बेटा बैठेगा। हम निश्चित तौर पर 2024 लोकसभा चुनाव में संसद तक पहुंचने में कामयाब होगें।

इस बैठक में मुख्य रूप से हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप हुड्डा को उपाध्यक्ष एवं संयोजक ऋषिपाल अम्बावता, राजनीतिक फ्रंट के संयोजक हरीभाई पटेल तथा महिला मोर्चा संयोजक रवीना कुमारी को बनाया गया। राष्ट्रीय किसान मोर्चा देश का तीसरा विकल्प बनेगा। अब देश की संसद में किसान बैठेगा। चौधरी चरण सिंह के सपनों को साकार किया जायेगा। आज की बैठक में दो दर्जन से अधिक किसान संगठन तथा एक दर्जन राजनीतिक पार्टियों के लोग भी शामिल हुए। मोर्चा के आगामी 10 दिसम्बर को फरीदाबाद, 15 दिसम्बर को बाराबंकी तथा 23 दिसम्बर मेरठ जिलों में एक विशाल सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।

पुलिसकर्मियों ने नाबालिक किशोरी को अगवा कर बनाया बंधक, मामला दर्ज

लखनऊ- तालकटोरा के मोहान रोड अशरफ नगर में नाबालिक किशोरी के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले पुलिसकर्मियों पर अपहरण कर बंधक बनाने का आरोप लगाकर तालकटोरा थाने पर मामला दर्ज कराया है।

अशरफनगर में रहने वाली 13 वर्षीय कक्षा आठ में पढ़ने वाली किशोरी के पिता ने आरोप लगाया कि शनिवार तड़के सुबह बेटी शौच के लिए उठी थी। थोड़ी देर बाद बेटी को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब न मिलने पर बेटी को घर पर देखा, लेकिन घर पर नहीं मिली। बेटी के न मिलने पर पत्नी से पूछा तो पता चला कि पड़ोस में ऋषभ शुक्ला के मकान में किराए पर रहने वाला सिपाही नकुल से फोन पर बात करने की जानकारी हुई। तो शक हुआ कि कहीं सिपाही नकुल ही बेटी को बहला फुसलाकर ले गया होगा। शक होनें पर सिपाही नकुल के घर पहुंचा तो दरवाजा खटखटाया तो दूसरा सिपाही हाकिम ने गेट खोला। पूछा कि बेटी कहां है तो सिपाही हाकिम ने कहा यहां कोई नहीं है। फिर सिपाही हाकिम को धक्का देकर अंदर घुस गया। जहां सिपाही नकुल स्टोर रूम का दरवाजा पकड़कर खड़ा था। बेटी के बारे में पूछने पर सिपाही नकुल ने मुझे धक्का दे दिया। फिर मैने दरवाजा के पीछे झांककर देखा तो बेटी दरवाजे के पीछे थी। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग इकटठा हो गए। लोगों की भीड़ इकट्ठा देख सिपाही नकुल मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी होने पर तालकटोरा पुलिस मौके पर पहॅुच गई और सिपाही हाकिम व रामू को पकड़कर थाने ले आई। घटना को लेकर किशोरी के परिजनों ने सिपाही नकुल, हाकिम के खिलाफ बेटी को अपहरण करने व बंधक बनाने का आरोप लगाकर तालकटोरा थाने पर मामला दर्ज कराया है।

वहीं घटना की जानकारी होने पर एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिंहा व एसीपी बाजारखाला राजकुमार सिंह तालकटोरा थाना पहुंच गए और जानकारी ली। वहीं तालकटोरा पुलिस ने सिपाही नकुल को गिरफ्तार कर लिया है।

किराए पर रहते थे सिपाही

अशरफनगर निवासी ऋषभ शुक्ला के मकान में सिपाही नकुल, हाकिम व रामू पिछले एक साल से किराए पर रह रहे थे। सिपाही नकुल, हाकिम व रामू मूलरूप से मथुरा जिला के रहने वाले है। सिपाही नकुल सआदतगंज थाना व हाकिम व रामू डालीगंज बासमंडी पुलिस कार्यालय में तैनात है।

दो माह पहले हुआ था मामला

पीड़िता किशोरी के पिता ने बताया कि पिछले दो माह पहले बेटी अपनी सहेलियों के साथ घर के बाहर सड़क पर साईकिल चला रही थी। जहॉ सिपाही नकुल ने अपने मोबाईल नंबर की लिखी पर्ची बेटी की साईकिल बकेट में डाला था और कहा था कि बात करने के बाद मोबाईल से नंबर डिलीट कर देना। साथ ही बताया कि धमकी दी थी कि अगर यह बात अपने मम्मी पापा से बताओगी तो उन्हे जेल भिजवा दूंगा। मामला संज्ञान आने पर सिपाही को फटकार भी लगाई थी। साथ ही बेटी को भी फटकारा था।

छठपूजा को लेकर तैयारियां पूरी, गोरिल्ला तालाब पर दिया जाएगा अर्ध्य

लखनऊ- छठ पूजा को लेकर पारा के रामबिहार स्थित गोरिल्ला तालाब में पिछले एक सप्ताह से चल रही तैयारियां शनिवार को पूरी हो गई। यहं घाट पर साफ-सफाई के साथ साथ रंगरोगन और लाइट आदि की चाक-चौबंद व्यवस्था कर दी गई है। जिससे व्रती महिलाओं को किसी तरह कोई परेशानी न हो।

वहीं गोरिल्ला तालाब में साफ पानी भरा जा चुका है। जहां आसपास की महिलाएं छठ पूजा कर भगवान सूर्य की अराधना करेंगी। पूर्वाचल विकास सेवा समिति के अध्यक्ष प्रमोद लाल श्रीवास्तव ने बताया कि व्रती लोग खरना का प्रसाद ग्रहण करने के साथ ही छत्तीस घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया है। रविवार को अस्त होते और सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। साथ ही बताया कि समिति की ओर से व्रती महिलाओं को ठेकुआ, खजूर, केला, पानी फल, सेब व अमरूद का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग के प्रदेश में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स करेंगे हड़ताल, हिस्ट्रीशीटर के विरूद्ध कार्रवाई ना होने से आक्रोश

लखनऊ- लोक निर्माण विभाग उप्र के प्रदेश भर में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियर्स जूनियर इंजीनियर एवं सहायक अभियन्ता द्वारा कार्य बहिश्कार एवं हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है। लोक निर्माण विभाग बलिया परिसर में आतंक का पर्याय बने हिस्ट्रीशीटर अपराधी, जो विगत 5-6 साल से लगातार अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता एवं अन्य कार्मिकों के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट एवं शासकीय कार्य में व्यवधान डालते हुए लोक निर्माण विभाग परिसर में भय का माहौल व्याप्त किये हुए है, के विरूद्ध जिला/पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

जिसको लेकर बलिया के समस्त अवर अभियंता एवं कार्मिक विगत 15 दिनों से विरोध प्रदर्षन कर रहे हैं। जनपद बलिया के अन्य संगठनों, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में विभिन्न संगठन जैसे मिनिस्टीरियल एसोसिएशन, चालक संघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, संयुक्त मोर्चा स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका कर्मचारी संघ, श्रमिक संघ, महाविद्यालय शिक्षणेत्तर संघ, पोस्ट आफिस संघ, कृषि विभाग, बेसिक हेल्थ केयर संघ, लेखपाल संघ, आंगनबाड़ी संघ एवं सफाई कर्मचारी संघ इत्यादि के पदाधिकारी एवं कर्मचारी विरोध प्रदर्षन में सहभागिता कर रहे हैं।

उसके बावजूद भी उक्त घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के विरूद्ध अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। इसी प्रकार प्रदेश के कतिपय अधिशासी अभियन्ताओं द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए खण्ड के अवर अभियंता, तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार/अमर्यादित आचरण का प्रदर्षन किया जा रहा है। यहॉ तक कि अधिषासी अभियंता के दुर्व्यवहार एवं अमर्यादित आचरण से क्षुब्ध होकर खण्ड में तैनात समस्त कार्मिकों में आक्रोष है। ऐसे अधिषासी अभियंता के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने एवं खण्ड से हटाने के लिए संघ द्वारा पत्रों के माध्यम से अनुरोध किया गया था, लेकिन उनके विरूद्ध अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जनपद लखीमपुर में अधिषासी अभियन्ता के विरूद्ध डिप्लोमा इंजीनियर्स एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्षन जारी है।

इन घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में केन्द्रीय कार्यकारिणी की उच्चाधिकार समिति में वृहद विचार-विमर्ष के बाद मॉग पत्र प्रस्तुत कर संघर्ष कार्यक्रम प्रस्तावित करते हुए संघर्ष नोटिस प्रेषित किया गया था। संघ द्वारा प्रेषित संघर्ष नोटिस पर कार्यवाही न होने पर संघ ने 23 नवंबर 2023 को प्रदेश के सभी मण्डल मुख्यालय पर धरना प्रदर्षन किये जाने, 1 दिसंबर 2023 को प्रदेष मुख्यालय पर प्रदेष स्तरीय धरना/घेराव किये जाने एवं तद्दिनांक तक कार्यवाही न होने पर 1.12.2023 से कार्य बहिश्कार/हड़ताल घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

संघ द्वारा विभाग को प्रेषित संघर्श नोटिस के माध्यम से अवगत कराया गया है कि संघर्श कार्यक्रम से वर्तमान में विभाग में चल रहे गड्ढ़ामुक्ति, विषेश मरम्मत, नवीनीकरण, सामान्य मरम्मत एवं नवनिर्माण के संवेदनषील कार्य प्रभावित होने की जिम्मेदारी विभाग की होगी।