/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz बहराइच: प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी का निधन Bahraich1
बहराइच: प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी का निधन

बहराइच- उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी का शनिवार सुबह लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन पर जिले के शिक्षकों में शोक है।

तेजवापुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय में बृजेश गुप्ता सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। शहर निवासी बृजेश गुप्ता उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मीडिया प्रभारी थे। वह बीते एक सप्ताह से बीमार चल रहे तो उनका इलाज लखनऊ के अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा था। शनिवार सुबह इलाज के दौरान शिक्षक का निधन हो गया।

जिला मीडिया प्रभारी के निधन पर जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार पाठक, जिला मंत्री विजय कुमार उपाध्याय, जय सुख लाल मिश्र, भुवनेश्वर पाठक, सुरेश कुमार यादव, अनिल सिंह, नफीस अहमद, प्रदुम्न कुमार पाण्डेय, उदय शंकर त्रिपाठी,मृत्युंजय शुक्ल आदि शिक्षकों ने दुख जताया है।

बहराइच: गांधी के विचारों के समर्थक थे प्रथम शिक्षा मंत्री, सेनानी भवन में मनाई गई अबुल कलाम आजाद की जयंती

बहराइच- शहर में सेनानी भवन सभागार में देश के प्रथम शिक्षा मंत्री अबुल कलाम आजाद की 135 वीं जयंती मनाई गई। सेनानी उत्तराधिकारियों ने उनके जीवन वृत्तांत और देश की आजादी में उनके योगदान पर चर्चा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षक अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद एक प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी थे।

वह स्वतंत्रता आन्दोलन के जेलयात्री थे, भारतीय मुस्लिम विद्वान,कवि, लेखक और पत्रकार रहे। वह महात्मा गांधी के विचारों के कट्टर समर्थक थे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने। रमेश कुमार मिश्र प्रदेश कार्यवा महामंत्री ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन उन्ही के अध्यक्षता काल में सम्पादित हुआ जो कि भारत की आजादी के आन्दोलन का महत्वपूर्ण बिंदु था।

उन्हीं के प्रयास से देश में आईआईटी और आईआईएम की स्थापना हुई और विश्व विद्यालय अनुदान आयोग के गठन में उनका अतुलनीय योगदान था। जिसके लिए वह भारत रत्न से भी नवाजे गए। आदित्य भान सिंह संगठन महामंत्री ने कहा कि वे हिन्दू मुस्लिम एकता के पक्षधर रहे और वे उन नेताओं में थे जिन्होंने देश के बंटवारे का विरोध किया।

ये ही कारण था कि जिन्ना उन्हें नापसंद करते थे। अन्त में उपस्थित सभी उत्तराधिकारियों ने उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया, और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। कार्यक्रम में यदुनाथ प्रसाद यादव, विजय सोनी, रीता कुमारी, अजय सिंह सहित दर्जनों सेनानी उत्तराधिकारी उपस्थित रहे।

बहराइच: महिला की हत्या कर शव फेंका, नहीं हुई पहचान, मचा हड़कंप

नानपारा मिहीपुरवा मार्ग पर कुर्मिनपुरवा चौराहे के निकट नहर की पटरी के पास एक अज्ञात महिला का शव मिला है। महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। ऐसे में हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका पुलिस जता रही है।

कोतवाली नानपारा अंतर्गत नानपारा मिहीपुरवा मार्ग पर कुर्मिनपुरवा चौराहे के पास नहर के पटरी के पास झाड़ियां उगी हुई हैं। गुरुवार को राहगीर आवागमन कर रहे थे। तभी दोपहर तीन बजे 35 वर्षीय महिला का शव मिला। शव से काफी सड़ांध उठ रही थी। महिला के पैर पर चोट के निशान है। शव मिलने से आसपास के लोगों में दहशत पैदा हो गई।

लोगों ने सूचना कोतवाली नानपारा में दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय ने बताया की शव को देखकर लगता है कि महिला को मार कर फेंका गया है। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है।

मौके पर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि शव काफी दिन पुराना है। उन्होंने बताया कि 72 घंटे के लिए शव मर्चुरी में रखा गया है। शिनाख्त के बाद पीएम की कार्रवाई की जाएगी।

*दीपावली पर्व त्यौहार के मद्देनजर कन्ट्रोल रूम स्थापित*

बहराइच। धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज, छठ पूजा, गुरू नानक जयन्ती व कार्तिक पूर्णिमा आदि त्यौहारों के विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न होने है। धनतेरस के उपलक्ष्य में जनपद के मुख्य व स्थानीय बाजारों में खरीदारी के दौरान अधिक संख्या में भीड़ एकत्रित होने की प्रबल सम्भावना रहती है। 11 व 12 नवम्बर 2023 को दीपावली का पर्व मुख्य पर्व मनाया जायेगा। वर्तमान समय में धार्मिक आयोजनों के सम्बंध में शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए त्यौहारों को सकुशल, शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्टेªट द्वारा सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी कन्ट्रोल रूम दूरभाष संख्या 05252-230132 कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित किया गया है। यह कन्ट्रोल रूम 10 नवम्बर से 15 नवम्बर 2023 तक क्रियाशील रहेगा। कन्ट्रोल रूम प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक, अपरान्ह 02 बजे रात्रि 10 बजे तक व रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक राउण्ड द क्लाक संचालित रहेगा।

*21 नवम्बर को आईटीआई में आयोजित होगा बृहद रोज़गार मेला*

बहराइच। प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई तथा कौशल विकास मिशन बहराइच के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय आईटीआई परिसर निकट चौपाल सागर नानपारा रोड बहराइच में 21 नवम्बर 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से एक दिवसीय बृहद रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें स्थानीय नियोजको के साथ-साथ 20 से अधिक निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित नियोजकों/कम्पनियों द्वारा रोजगार प्रदान किये जाने हेतु प्रतिभाग किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में स्थानीय नियोजक के रूप में एस.के. इंजीनियरिंग, अवध साल्वेक्स एवं विश्वनाथ फूड प्रा.लि., यूनिक इण्टर प्राइजेज, एनआईसी एशिया कम्पनी के साथ-साथ अशोक लीलैण्ड प्रा. लि., लाईबेरियम ग्लोबल रिसोर्स प्रा. लि., एजाकी प्रा.लि., डिक्शन टेक्नालाजिज, लावा इण्टर नेशलन, पगेट टेक्नालाजी, अप्टोस्किल प्रा.लि., ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एवं आयुर्वेदिक प्रा.लि., पशुपति नाथ, पीपल ट्री, हाइटेक इम्पलाई मैनेजमेन्ट सर्विस, धनवर्षा बायोप्लांटेक, एल.आई.सी.पुखराज हेल्थ केयर व टोरेन्स प्रा.लि. द्वारा अभ्यर्थियों की योग्यता के अनुसार अनुकूल पदों पर उचित वेतनमान पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।

श्री कुमार ने बताया कि एक दिवसीय बृहद रोजगार मेले में उ.प्र. कौशल विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत/नान पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के समस्त हाईस्कूल से परास्नातक व आईटीआई डिप्लोमा एवं कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 21 नवम्बर 2023 को प्रातः 10ः00 बजे राजकीय आईटीआई परिसर निकट चौपाल सागर नानपारा रोड बहराइच में उपस्थित होकर रोज़गार मेले का अधिकाधिक लाभ उठायें।

*महिला डिग्री कालेज में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे युवा कलाकार*

बहराइच। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 अन्तर्गत 16 नवम्बर 2023 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से महिला डिग्री कालेज में जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आोजन होगा।

डीओपीआरडी ने बताया कि पूर्व में प्रचिलित 18 सांस्कृतिक विधाओं की प्रतियोगिताओं के स्थान पर इस वर्ष 04 विधाओं ग्रुप फोल्क डांस, ग्रुप फोल्क सांग, सोला फोल्क डांस व सोलो फोल्क सांग तथा लाईफ स्किल के अन्तर्गत स्टोरी राईटिंग, पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी तथा डेेक्लेमेशन के माध्यम से युवाओं के कृतित्व को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जायेगा।

इस अवसर पर ओ.डी.ओ.पी. योजना के अन्तर्गत युवाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी।

डीओपीआरडी ने बताया कि जनपद स्तरीय युवा उत्सव-2024 में ऐसे युवा कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया जा सकेगा जिनकी आयु 12 जनवरी 2024 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होगी।

जनपदीय युवा उत्सव में जिसमें राष्ट्रीय युवा उत्सव हेतु नवीनीकृत लोकगीत, लोकनृत्य की विधाओं में ग्रुप व एकल रूप से मंचन कहानी लेखन, पोस्टर बनाना, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी तथा प्रदेश को आवंटित थीम की प्रतियोगिताओं को सम्मिलित किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले युवा कलाकारों को विकास खण्ड से जनपद मुख्यालय तक आने व जाने का मार्ग व्यय, भोजन के साथ-साथ रेल के द्वितीय श्रेणी अथवा बस का किराया देय होगा।

जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को पुरस्कार भी दिया जायेगा।

जनपद स्तरीय युवा उत्सव-2024 में समस्त विकास खण्डों के अतिरिक्त समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, शासकीय एवं अर्द्धशासकीय शिक्षण संस्थाओं तथा शिक्षणेत्तर गतिविधियों से जुड़ी निजी संस्थाओं से जुड़े युवक-युवितियों जिनकी आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य को आमंत्रित किया जायेगा ताकि विभिन्न विधाओं में निपुण कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके।

प्रतिभागियों के हाई स्कूल के प्रमाण पत्र में अंकित नाम को ही प्रमाण पत्र में लिया जायेगा। हाई स्कूल का प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में उनके बैंक डिटेल से नाम लिखा जायेगा। साथ ही साथ प्रतिभागी के आधार कार्ड की छायाप्रति भी प्राप्त की जायेगी।

जनपद स्तरीय प्रतियोगिता युवाओं के अतिरिक्त 30 प्रतिशत युवतियाँ भी प्रतिभाग करेंगी। डीओपीआरडी ने बताया कि आयोजन के सम्बन्ध में उनके विकास भवन परिसर स्थित कार्यालय से आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

बहराइच: 151 वाहनों से वसूला गया 185000 का जुर्माना

बहराइच। यातायात माह 2023 के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच के निर्देशन में व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर / यातायात महोदय के पर्यवेक्षण में आज दिनाँक- 07.11.2023 को निरीक्षक यातायात श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा मय टीम के साथ श्यामता प्रसाद इंटर कालेज में कार्यशाला आयोजित कर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।

जनपद में आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग / बैनर लगवाये गये । सड़क दुर्घटना बाहुल्य स्थलों पर गति सीमा सूचक बैनर लगवाये गये । आम जनमानस की गोष्ठियाँ आयोजित कर यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।

शीत ऋतु में ट्रैक्टर-ट्रालियों से घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप चिपकाया गया । रात्रि में भारी वाहनो के सड़क किनारे खड़े होने से घटित होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु हाइवे किनारे खड़े वाहनों को हटवाया गया । यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन संचालन करने वाले कुल 151 वाहनों से कुल 185000 /- का जुर्माना अधिरोपित किया गया ।

कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है: सांसद बृजभूषण शरण सिंह,गोनार्द लान में आयोजित हुआ मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह

बहराइच। गोनार्द लान बहराइच में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 में जिले के यूपी बोर्ड एवं सीबीएससी बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्र-छात्राओं तथा समारोह में अपने अनुभव साझा करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जबकि कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले अतिथियों को अंगवस्त्र भेंट किया गया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि विद्यार्थी जीवन बहुत महत्वपूर्ण है। यह तैयारी का समय है। आपका कोई सपना होगा और आपके माता-पिता का भी आपके उज्जवल भविष्य के प्रति कोई सपना होगा। इसके अलावा आने वाली पीढ़ी का भविष्य भी आपके हाथ में है।

श्री सिंह ने भी अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि अपनी क्षमता का स्वयं आकलन करें कुछ भी असंभव नही है। आपके अन्दर भी प्रतिभा की कमी नही है, दृढ़ ईच्छा शक्ति से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।

उन्होने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अच्छी संगत और सकारात्मक सोच के साथ निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत व लगन से आगे बढ़े निश्चित रूप से आपको सफलता मिलेगी।

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को मेधावियों के साथ साझा करते हुए कहा कि कोई छोटा-बड़ा नही होता है प्रतिभा सभी के अन्दर होती है।

लक्ष्य निर्धारित कर दृढ़ इच्छा शक्ति और सकारात्मक सोच के साथ कठिन परिश्रम व लगन से शिक्षा ग्रहण कर मनचाहा मुकाम हासिल किया जा सकता है। डीएम व एसपी ने कहा कि कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। सफलता के लिए कोई भी शार्टकट नहीं होता है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी व सदर की श्रीमती अनुपमा जायसवाल व अन्य वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भी उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिल रहा है। नई-नई टेक्नालाजी के जरिए हम कोई भी आवश्यकतानुसार सभी प्रकार की जानकारियां हासिल कर सकते है।

वक्ताओं ने विद्यार्थियों से कहा कि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का मूल मंत्र कठिन परिश्रम है। असफलताओं से निराश नही होना चाहिए बल्कि इससे सबक लेकर नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रयास करना चाहिए। आपको निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।

पूर्व विधायक जटाशंकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, पूर्व एम.एल.सी. कुंवर अरूणवीर सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह, अजीत प्रताप सिंह, संदीप सिंह विसेन, मुन्ना सिंह सहित अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

बेटे के लिए खाना बना रही थी मां ,गैस चूल्हे से लगी आग में जिंदा जलकर हुई मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में गैस चूल्हे से आग लग जाने से एक 70 साल की बुजुर्ग महिला की जिंदा जल कर मौत हो गई है,महिला अपने बेटे के लिए खाना बना रही थी तभी गैस चूल्हे से लगी आग में मां की जलकर मौत हो गई है।

घटना मटेरा थाना क्षेत्र के गांव अमवा मोलवी की है जहां पर सोमवार दोपहर को 70 साल की बुजुर्ग महिला विनोदिनी ओझा अपने बेटे परितोष कुमार ओझा के लिए खाना बनाने छत पर गई थी की तभी गैस चूल्हे से आग लग गई जिसमे जलकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बहराइच: मोबाइल चोर को पकड़कर खंभे से बांधा, अस्पताल के चौकीदार ने लाठियों से पीटा, वीडियो वायरल

बहराइच।शहर के मिशन हॉस्पिटल के सामने सोमवार को एक मोबाइल चोर को लोगों ने पकड़ लिया। मोबाइल चोर को खंभे से बांधकर अस्पताल के चौकीदार ने लाठियों से जमकर पीटा। चोर छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन चौकीदार नहीं माना। चोर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शहर के दरगाह थाना क्षेत्र के सलारगंज मोहल्ले में पानी टंकी के सामने मिशन हॉस्पिटल का संचालन होता है।

यहां पर सोमवार सुबह एक चोर को अस्पताल के चौकीदार ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया। अस्पताल के सामने बने खंभे में चोर को सभी ने बांध दिया। इसके बाद अस्पताल के चौकीदार ने चोर को लाठियों से पीटा। चोर छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन चौकीदार पिटाई करता रहा। चोर की पिटाई का वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

दरगाह थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष वेदराम ने बताया कि चोर की पहचान नवाबगंज थाना क्षेत्र के छेद गांव निवासी इब्राहिम पुत्र यूनुस के रूप में हुई है उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि उसके पास से चोरी के दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं।

वही वायरल वीडियो पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बयान देते हुए कहा कि कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति की पिटाई की जा रही है। जिस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।