पति की मौत होते ससुरालवालों नें रचा षड्यंत्र
नवाबगंज (गोंडा)। तरबगंज थाना क्षेत्र के सुसेला गांव की रहने वाली एक विधवा महिला ने ससुरालवालों पर कैंसर पीड़ित पति की मौत के बाद संपत्ति के लिए षड्यंत्र रच कर पैतृक संपत्ति से बेदखल करने का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र के सुसेला गांव की रहने वाली विधवा महिला गीता सिंह पत्नी स्व रवींद्र सिंह ने तरबगंज थाने में दी गई तहरीर में कहा कि उसके पति की मृत्यु इसी वर्ष फरवरी माह में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के कारण हो गई थी। पति की मौत के बाद उसकी तीन बेटियां शालिनी, सगुन जोकि दिव्यांग है और चेतना उसी पर आश्रित हैं।
पति की मौत के कुछ ही महीनों बाद 11 अगस्त को उसके ससुर राजकुमार सिंह के साथ सांठगांठ कर उसके जेठ अंजनी नंदन सिंह और जेठानी नीलम उर्फ अनिल ने दान के रूप में अपने नाम करा ली और पीड़िता को उसकी तीनों बेटियों सहित घर से निकाल दिया। जिसके बाद 07 अक्टूबर को पीड़िता ने स्थानीय थाने पर तहरीर भी दी थी लेकिन कोई कार्रवाई ना होने के कारण पीड़िता ने एक बार फिर गुरूवार को दुबारा तरबगंज थाने में न्याय की गुहार लगायी है।
पीड़िता ने बताया कि घर से निकाले जाने के बाद से वह अपनी तीनों बेटियों के साथ किराए के मकान में रहने को मजबूर है। मानसिक रूप से ससुरालवाले उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।
इस संबंध में विधवा महिला के द्वारा एसपी, डीआईजी यहां तक कि मुख्यमंत्री तक को भी अपनी दास्तान सुनाई लिखित शिकायत भी की लेकिन कोई भी उसके आंसू पोंछने को तैयार ना हुआ।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर न्यायोचित कारवाई की जायेगी।
Nov 09 2023, 16:42