कर्नलगंज एसडीएम की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं ने दी हड़ताल की चेतावनी
गोण्डा। कर्नलगंज तहसील के एसडीएम की कार्यशैली को लेकर एसडीएम और अधिवक्ताओं के बीच एक बार फिर तनातनी हो गई है जिससे नाराज अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।
![]()
बुधवार को बार एसोसिएशन तहसील कर्नलगंज के संघ भवन में एक आपातकालीन बैठक अध्यक्ष गोपाल तिवारी की अध्यक्षता में हुई ।
जिसमें अधिकतर अधिवक्ताओं ने अपनी-अपनी राय दी कि जब तक एसडीएम कर्नलगंज अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं लाते हैं और धारा 80 व धारा 38 की अविवादित पत्रावली का जब तक निस्तारण नहीं करते हैं, तब तक एसडीएम के विरुद्ध अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। अधिवक्ताओं ने यह निर्णय लिया कि हड़ताल के दौरान कोई भी अधिवक्ता एसडीएम आवास या कार्यालय में मिलने नहीं जायेगा।
यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोकी नाथ तिवारी ने बताया कि बीते 6 नवंबर को दिए गए प्रस्ताव के क्रम में यह बैठक आयोजित की गई थी जिसमें उक्त निर्णय लिया गया है।
Nov 09 2023, 16:20