छप्पर में आग लगाना पड़ा भारी,मुकदमा दर्ज
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली के अन्तर्गत ग्राम लालेमऊ के मजरा निबहा निवासी संतोष कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़ित संतोष सिंह ने तहरीर में कहा है कि बीते 5 नवम्बर की रात्रि वह अपने घर पर सो रहा था। सहन दरवाजे के सामने पशुओं को बांधने व भूसा रखने के लिए दो छप्पर रखे हुए थे,जिसमें अचानक आग की लपटें उठती दिखाई दी।
वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ आग बुझाने दौड़ा तो देखा कि गांव के ही निवासी कृष्ण कुमार उर्फ भोले सिंह उसके छप्पर में जगह-जगह आग लगा रहे थे।परिवार के लोगों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भाग निकले।
हल्ला-गुहार सुनकर गांव के लोग दौड़े और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग की लपटें अपना रौद्र रूप धारण कर चुकी थीं। देखते ही देखते भूसा व अन्य सामान सहित दोनों छप्पर व एक ढाबली जलकर राख हो गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
Nov 08 2023, 17:48