कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर द्वारा गेहूं बीज उत्पादन तकनीक विषयक प्रशिक्षण संपन्न
मनकापुर(गोंडा)। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में गेहूं बीज उत्पादन तकनीक विषयक पांच दिवसीय रोजगारपरक प्रशिक्षण संपन्न हुआ ।
प्रशिक्षण का समापन केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ पीके मिश्रा ने किया । उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से गेहूं बीज का उत्पादन कर अधिक आय प्राप्त करने का आवाहन किया । उन्होंने बताया कि जनपद में गेहूं बीज की काफी मांग है । प्रशिक्षणार्थी गेहूं बीज स्वयं उत्पादित कर अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं ।
प्रशिक्षण समन्वयक डॉक्टर रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने गेहूं फसल के लिए भूमि एवं भूमि का चयन, उन्नतशील प्रजातियां, गेहूं बीज उत्पादन हेतु गेहूं फसल का पंजीकरण, पृथक्करण दूरी, रोगिंग क्रिया, बुवाई, खरपतवार प्रबंधन, संतुलित उर्वरकों का प्रयोग, प्राकृतिक एवं जैविक खेती, फसल अवशेष प्रबंधन आदि की जानकारी दी ।
डॉक्टर अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा ने गेहूं बीज का शोधन एवं बीज उपचार, कीट एवं रोग प्रबंधन तथा एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन की जानकारी दी ।
डॉक्टर मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने कार्बनिक खादों का प्रयोग एवं महत्व तथा हरी खाद उत्पादन तकनीक, डॉक्टर दिनेश कुमार पांडेय ने खेत की तैयारी एवं सिंचाई प्रबंधन, डॉक्टर ज्ञानदीप गुप्ता ने ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई की जानकारी दी । प्रशिक्षण के आयोजन में इंद्रभूषण सिंह कार्यालय अधीक्षक एवं लेखाकार, उत्कर्ष विजय सिंह कंप्यूटर सहायक, रोहित कुमार स्टेनोग्राफर तथा विक्रम सिंह यादव चालक ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।
प्रशिक्षणार्थियों प्रदीप कुमार, आलोक तिवारी, राजू कुमार आदि ने प्रतिभाग कर गेहूं बीज उत्पादन तकनीक विषय की विधिवत जानकारी प्राप्त की ।
Nov 08 2023, 17:46