/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz कार्यकर्ता समाज के लिए कार्य करें जिससे समाज का उत्थान हो सके Farrukhabad1
कार्यकर्ता समाज के लिए कार्य करें जिससे समाज का उत्थान हो सके

शमशाबाद फर्रुखाबाद lभारतीय समाज पार्टी सुहेलदेव का ग्राम गोरखपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान l पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ सीताराम ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए गांव गांव संपर्क करके अधिक अधिक समाज के लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा ।

जिससे संगठन संगठन मजबूत वन सकेl उन्होंने कहा कि संगठन के साथ-साथ समाज के उत्थान के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी बनती है l इस दौरान उमेश यादव प्रदेश सचिव मयंक यादव मंडल सचिव राजेश कश्यप रामकुमार जिला प्रभारी वीरपाल विधानसभा भोजपुरी दुर्गेश बाथम विधानसभा कायमगंज संतराम बाथम अमृतपुर दयाशंकर कश्यप शमशाबाद पप्पू कश्यप पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे l

कार्यक्रम ग्राम गोरखपुर गुसरापुर में हुआ जिसमे मुख्य रूप से संजीव कुमार उर्फ सीताराम रहे जिनको जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है l संगठन में जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर समाज के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई l उन्होंने कहा कि वह समाज उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे l

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को जल्द निःशुल्क गैस सिलेंडर होंगे वितरित, डीएम की बैठक संपन्न

फर्रुखाबाद।जिलाधिकारी संजय सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के निःशुल्क एल०पी०जी० सिलेण्डर को वितरित किये जाने के लिए कार्य योजना के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी। इस दौरान बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी बिरेंद्र सिंह यादव उपजिलाधिकारी, सदर गजराज सिंह समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षकगण तथा गैस वितरक उपस्थित रहे।

समस्त अधिकारियों,गैस वितरको को दिशा-निर्देश जारी किये हैं कि इस योजना के लाभार्थियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम चरण में माह नवम्बर 2023 से दिसम्बर, 2023 तक तथा द्वितीय चरण में जनवरी, 2024 मे मार्च, 2024 तक निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल प्रदान किया जाना है।जनपद में 157133 उज्जवला योजना के कनेक्शन है जिसमे अभी तक 54997 उज्जवला योजना के लाभार्थियों के के०वाई०सी० अपडेट है।

अवशेष 102136 उज्जवला योजना के लाभार्थियों के के०वाई०सी० का अपडेशन कराये जाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा समस्त गैस वितरको को कड़े दिशा-निर्देश जारी किये गये है।पहले उन्ही उज्जवला गैस लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराया जायेगा, जिनकी आधार के०वाई०सी० हो गयी है।शेष लाभार्थियों को उनके आधार के०वाई०सी० होने के उपरान्त निःशुल्क रिफिल उपलब्ध करायी जायेगी।

योजना के अन्तर्गत लाभार्थी सर्वप्रथम स्वयं अपना पैसा जमा करते हुए गैसे की बुकिंग करने के उपरान्त गैस सिलेण्डर प्राप्त करेगा।आयल कम्पनी द्वारा सम्बन्धित लाभार्थी के बैंक खाते में सब्सिडी अंतरित ट्रान्सफर की जायेगी।समस्त सेल्स एरिया आफीसर, गैस वितरकों को निर्देशित किया गया कि यह उज्जवला के लाभार्थियों को केवाईसी को अपडेशन कराये जाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें।गैस वितरक से सम्बन्धित ग्रामपंचायतों के उचित दर विक्रेताओं (कोटेदार) की दुकानो पर बैनर इत्यादि लगवाना सुनिश्चित करे एवं सम्बन्धित उज्जवला योजना के लाभार्थियों को इसकी जानकारी भी दी जाए।

सेल्स एरिया आफीसर द्वारा समस्त गैस वितरकों को ई-डिवाइस उपलब्ध करा दी गयी गयी। समस्त गैस वितरक अपने शो-रूम अथवा गोदाम पर हेल्प डेस्क तैयार करते हुए ई-डिवाइस के माध्यम से के०वाई०सी० को अधिकतम 07 दिनो में शत-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिन लाभार्थियों की आधार के०वाई०सी०नही है उनकी आधार के०वाई०सी० किये जाने के लिए सम्बन्धित गैस एजेन्सी के कार्यालय में आधार के०वाई०सी०की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।वर्तमान में प्रत्येक सिलेण्डर रिफिल का उपभोक्ता मूल्य रु०-990/- प्रति सिलेण्डर है। केन्द्र सरकार द्वारा पी०एम०यू०वाई० के तहत अनुमन्य सब्सिडी रुपए 330/- प्रति सिलेण्डर है।

उपभोक्ताओं की उनके खातों में धनराशि की प्रतिपूर्ति किए जाने के लिए 50 पैसे प्रति सिलेण्डर बैंक विनिमय दर है नेट उपभोक्ता दर रुपए 660.50/- प्रति सिलेण्डर आंकलित होती है।जिलाधिकारी द्वारा अभियान चलाकर आधार के०वाई०सी० पूर्ण कराने के लिए गैस एजेन्सी संचालको को निर्देशित किया गया है एवं सम्बन्धित गैस एजेन्सी के सेल्स आफीसर निःशुल्क उपलब्ध कराये गये गैस सिलेण्डर की प्रतिदिन सूचना जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को दी जाएगी l

राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर फर्रुखाबाद के मुकेश ने प्रदेश का नाम किया रोशन, फहराया झंडा

फर्रुखाबाद l जनपद के विकासखंड राजेपुर क्षेत्र के बरुआ गांव के रहने वाले मुकेश चंद्र त्रिपाठी उम्र 40 वर्ष पुत्र वैजनाथ त्रिपाठी व बस्ती के रहने वाले विनोद शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करके भारत का झंडा लहराया।मुकेश चंद्र ने फर्रुखाबाद ही नहीं उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया।परिजनों नें एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।मुकेश चंद्र प्रतियोगिता में अपनी जीत दर्ज कराकर युवाओं के लिए एक नई मिशाल कायम की है।

परिजनों को सूचना मिलते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जैसे ही यह सूचना उनके गांव में पहुंची तो गांव वालों ने भी खुशी में पटाखे छुड़ाएं।परिजनों ने गांव वालों को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। मुकेश चंद्र त्रिपाठी व विनोद शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में जीत हासिल कर युवाओं के लिए एक नई मिसाल कायम की है।

यह प्रतियोगिता कोलकाता में 4 एवं 5 नवंबर 2023 को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुईं थी l बंगाल मास्टर्स एथलेटिक प्रतियोगिता में मुकेश चंद्र त्रिपाठी ने विनोद शर्मा बस्ती निवासी 5000 मीटर,1500 मीटर एवं 800 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त करके जिले का ही नहीं अपितु उत्तर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में गणराज्य, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश इत्यादि देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त करके प्रदेश का रोशन किया है l

नलकूप निर्माण का शुभारंभ अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम फारूकी ने नारियल फोड़कर किया

शमशाबाद फर्रुखाबाद l नगर पंचायत शमसाबाद में रामलीला ग्राउण्ड के समीप पेयजल पुर्नगठन योजनार्न्तगत स्वीकृत अवर जलाशय एवं नलकूप के निर्माण का शुभारम्भ नारियल फोड़कर जोया शाह (अध्यक्ष) नगर पंचायत शमसाबाद के प्रतिनिधि श्री नदीम अहमद फारूकी पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत शमसाबाद के कर कमलों द्वारा किया गया, मनोज • कुमार सहा0अभि0 जलनिगम द्वारा बताया गया कि जनपद के नगर पंचायत शमसाबाद में सर्वप्रथम यह योजना स्वीकृत हुई है जिससे नगर पंचायत शमसाबाद का हर घर पेयजल से लाभान्वित होगा।

सभी सभासदों द्वारा जल निगम टीम को आपसी सहयोग की अपील की गई। मौके पर आशीष कुमार (अधिशाषी अधिकारी), मनोज कुमार (सहा0अभि0) अमित जायसवाल (अवर अभियन्ता), अमरजीत सिंह (टी०सी०), जगमोहन (टी०सी०) एवं नगर पंचायत शमसाबाद के सभासदगण एवं वरिष्ठ लिपिक श्री पवन कुमार व अन्य कर्मचारी रजत कुमार ,का०सहा०)नगर पंचायत के दीपक श्रीवास्तव उपस्थित रहे l

डीएम ने गौशाला में तार की फेंसिंग कराने के दिए निर्देश

फर्रुखाबाद । जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गौशाला कटरी धर्मपुर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने गौवंश की सुरक्षा के दृष्टिगत चारदीवारी के ऊपर तार फेंसिंग का कार्य कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कल से अभियान के दौरान पकड़े गए नर गौवंश को कटरी धर्मपुर गौशाला में शिफ्ट किया जाए। भरण पोषण की पर्याप्त व्यवस्था पूर्व से ही कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट, खंड विकास अधिकारी बढ़पुर आदि मौजूद रहे।

कोटेदार की दबंगई , कार्ड धारकों को नहीं देता राशन

शमसाबाद l फर्रुखाबाद मंगलवार को शमसाबाद में एक सपाई मानसिकता का एक और मामला देखने को मिला हालाँकि सरकार बदल गई हैं फिर भी सपाई मानसिकता बाले इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं।

मामला जैतपुर गांव का है जहाँ का कोटेदार रामजीत यादव हैं जो कि दबंग किस्म का है अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि बह ग्रामीणों को राशन नहीं देता है और जब ग्रामीण नजदीक ही नगर पंचायत क्षेत्र के कोटेदार से राशन लेने जाते हैं तो बह भी उन्हें राशन देने से इंकार कर देते हैं ग्रामीणों के पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि समसाबाद के कोटेदार कहते हैं कि वह राशन नहीं दे पाएंगे क्यो कि कोटेदार तो धमकी देते है कि हमारे यहां के लोगों को राशन नहीं देना इसलिए हम राशन नहीं दे पाएंगे।

इन बातों का तो पता नहीं लेकिन एक बात तो साफ है कि सरकार चाहे जो भी हो लेकिन ये लोग सुधरने बाले नहीं है पता नहीं कि सरकार की इतनी ज्यादा शक्ति के बाद भी ये लोग कैसे बचे रहते हैं, इनकी खबर क्या अधिकारियों तक नहीं पहुंचती है l

समाजवादी डॉक्टर डॉ. नवल किशोर ने पूजा के साथ की आरती

अमृतपुर /फर्रुखाबाद lसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बहुत ही करीबी डॉक्टर डॉ नवल किशोर शाक्य कैंसर सर्जन ने अमृतपुर में हो रहे आदर्श रामलीला परिषद अमृतपुर में आरती में भाग लिया।

इस मौके पर अध्यक्ष आदर्श रामलीला परिषद अमृतपुर रामदुलारे अवस्थी,मुख्य मेला प्रबंधक शैलेश कुमार अवस्थी, कौशल किशोर अग्निहोत्री, सुरेश चंद्र पाठक, सुनील कुमार अवस्थी तथा प्रशांत अवस्थी, आशुतोष अवस्थी ,गोपाल सक्सेना, सूर्यांश अवस्थी, रंजीत शुक्ला आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।

एसपी की नई पहल से पुलिस महकमा होगा दुरुस्त, ली गई सभी की परीक्षा

फर्रुखाबाद । पुलिस महकमे को कानूनी रूप से दुरस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने एक नई पहल के तहत एक लिखित परीक्षा आयोजित की गई ।

मंगलवार को पुलिस लाइन फतेहगढ़ के आरटीसी प्रशिक्षण केंद्र पर जिले के थाना, चौकियों व पुलिस कार्यालयों एव विभिन्न शाखाओं में प्रभारियों की तैनाती को लेकर लिखित परीक्षा कराई गई ।

जनपद के 74 निरीक्षक व उपनिरीक्षक लिखित परीक्षा में शामिल हुए । 100 अंक की एक घंटे की लिखित परीक्षा में कानूनी ज्ञान से संबंधित 27 लिखित व वैकल्पिक प्रश्न पूछे गए हैं । एसपी ने कहा कि लिखित परीक्षा पास करने बालों में से कुशल व दक्ष पुलिस निरीक्षक व उपनिरीक्षकों को चिन्हित किया जाएगा । एसपी ने कहा कि परीक्षा के आधार पर पुलिस कर्मियों की दक्षता की जानकारी के साथ ही साथ बौद्धिक क्षमता का भी आंकलन करेंगे l इसी आधार पर थाना, चौकियों व पुलिस कार्यालयों एवं विभिन्न शाखाओं में पुलिसकर्मियों की नियुक्ति होगी ।

अष्टम आयुर्वेद दिवस 10 नवम्बर को कार्यक्रम रूपरेखा तैयार, विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी

फर्रुखाबाद l शासन के निर्देश पर"अष्टम आयुर्वेद दिवस" (10 नवम्बर 2023 ) के उपलक्ष्य में "हर दिन हर किसी के लिये आयुर्वेद विषय पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा प्रमुख तीन बिन्दु छात्रों के लिये आयुर्वेद, किसानो के लिये आयुर्वेद, जनस्वास्थ्य के लिये आयुर्वेद पर व्यापक समीक्षा की गई। 

जिस पर सभी आयुर्वेद, होम्योपैथिक, यूनानी चिकित्सालयों के निकटतम विद्यालयों में आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों द्वारा आयुर्वेद के बारे में जागरुक करना चित्रकारी प्रतियोगिता अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जायेगी, और उनमें से प्रथम, द्वितीय तृतीय विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेगें, जिसमें आयुर्वेद के मेडिकल कालेजो का विशेष सहयोग रहेगा l वहाँ पर 7 से 10 नवंबर 2023 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे l 10 नवंबर 23 को भव्य रूप से आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया जायेगा।

 इसी प्रकार किसानों के लिये आयुर्वेद पर भी चर्चा की गई, जनस्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए आयुष के समस्त विधाओं द्वारा जागरुकता कैम्प, रैली निकाली जायेगी, जिसमें आयुष हेल्थ कैम्पों का आयोजन भी आयुर्वेद दिवस पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर किया जायेगा। 

बैठक में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला आयुर्वेद अधिकारी, जिला होम्यौधिक अधिकारी, जिला बेसिक अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला वन अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, आयुर्वेद महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आतिशबाजी की दुकान रामचंद्र समाधि के निकट लगवाने की मांग , डीएम को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद l हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामचंद्र समाधि के सामने खाली जगह पर अस्थाई फुटकर आतिशबाजी की दुकान लगाए जाने के संबंध मे दुकानदारों द्वारा जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। इसमें दुकानदारों ने लिखित प्रार्थना पत्र में दर्शाया कि स्थाई फुटकर आतिशबाजी की बिक्री हेतु स्थान नवदिया रामचंद्र समाधि के सामने खाली जगह पर दुकान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगाना चाहते हैं। 

काफी मात्रा में खाली जगह पड़ी हुई है।जिसमें हम सभी फुटकर विक्रेता अग्निशमन का भी पुख्ता इंतजाम रखते है और प्रशासन की आख्या का भी पालन करते हैं।नवदिया में जहां पर आतिशबाजी की दुकान लगाई जाती हैं वहां पर किसी व्यक्ति ने कोई आपत्ति जाहिर नहीं की है।दुकानदारों ने बताया है कि दैनिक जागरण अखबार में खबर प्रकाशित हुई थी कि आतिशबाजी की दुकान नवदिया एवं रोडवेज वर्कशॉप के पीछे नहीं लगेगी। अब चयनित स्थल बरगदिया घाटगंगा की रेत में दुकानें लगेंगी।प्रशासन द्वारा आदेश पारित किया तथा कई वर्ष पूर्व बरगदिया घाट पर आतिशबाजी की दुकानें लगाई गई थी। जहां पर लूट हुई थी और जहां पर गाड़ियां चोरी हो गई थी एवं महिलाएं एवं पुरुष आतिशबाजी खरीदने नहीं पहुंच पाते हैं और जंगली जानवरों का भी खतरा है।

गंगा जी के पास दुकान लगाने के कारण वहां पर रात में ओस गिरती है जिससे पटाखे भीग जाते हैं और फुटकर विक्रेताओं का नुकसान हो जाता है।दुकानदारों द्वारा दिए गए लिखित प्रार्थना पत्र में मांग की है कि नवदिया में रामचंद्र समाधि के सामने खाली जगह पर पूर्व में लगाए गए आतिशबाजी की दुकान इस वर्ष भी यथास्थित नवदिया रामचंद्र समाधि के सामने अस्थाई आतिशबाजी की दुकाने लगाई जाने का आदेश पारित किया जाए एवं सबसे अच्छी बात यह है कि रामचंद्र समाधि के सामने काफ़ी मात्रा में पार्किंग की भी व्यवस्था है जिससे यातायात प्रभावित नहीं होता है। जिसकी अग्निशमन अधिकारी से जांच करवा ली जाए। 

मौके पर अमन बाथम, राहुल बाथम, चमन यादव, तपन यादव, गोपाल गुप्ता, रोहित,अरविंद, कृष्ण गोपाल रामचंद्र ,सुनील कुमार, मोनू, अजय आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।