अष्टम आयुर्वेद दिवस 10 नवम्बर को कार्यक्रम रूपरेखा तैयार, विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित होगी
फर्रुखाबाद l शासन के निर्देश पर"अष्टम आयुर्वेद दिवस" (10 नवम्बर 2023 ) के उपलक्ष्य में "हर दिन हर किसी के लिये आयुर्वेद विषय पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा प्रमुख तीन बिन्दु छात्रों के लिये आयुर्वेद, किसानो के लिये आयुर्वेद, जनस्वास्थ्य के लिये आयुर्वेद पर व्यापक समीक्षा की गई।
जिस पर सभी आयुर्वेद, होम्योपैथिक, यूनानी चिकित्सालयों के निकटतम विद्यालयों में आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथिक चिकित्साधिकारियों द्वारा आयुर्वेद के बारे में जागरुक करना चित्रकारी प्रतियोगिता अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जायेगी, और उनमें से प्रथम, द्वितीय तृतीय विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेगें, जिसमें आयुर्वेद के मेडिकल कालेजो का विशेष सहयोग रहेगा l वहाँ पर 7 से 10 नवंबर 2023 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे l 10 नवंबर 23 को भव्य रूप से आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया जायेगा।
इसी प्रकार किसानों के लिये आयुर्वेद पर भी चर्चा की गई, जनस्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए आयुष के समस्त विधाओं द्वारा जागरुकता कैम्प, रैली निकाली जायेगी, जिसमें आयुष हेल्थ कैम्पों का आयोजन भी आयुर्वेद दिवस पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला आयुर्वेद अधिकारी, जिला होम्यौधिक अधिकारी, जिला बेसिक अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला वन अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, आयुर्वेद महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Nov 07 2023, 16:40