आतिशबाजी की दुकान रामचंद्र समाधि के निकट लगवाने की मांग , डीएम को सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद l हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामचंद्र समाधि के सामने खाली जगह पर अस्थाई फुटकर आतिशबाजी की दुकान लगाए जाने के संबंध मे दुकानदारों द्वारा जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। इसमें दुकानदारों ने लिखित प्रार्थना पत्र में दर्शाया कि स्थाई फुटकर आतिशबाजी की बिक्री हेतु स्थान नवदिया रामचंद्र समाधि के सामने खाली जगह पर दुकान हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगाना चाहते हैं।
काफी मात्रा में खाली जगह पड़ी हुई है।जिसमें हम सभी फुटकर विक्रेता अग्निशमन का भी पुख्ता इंतजाम रखते है और प्रशासन की आख्या का भी पालन करते हैं।नवदिया में जहां पर आतिशबाजी की दुकान लगाई जाती हैं वहां पर किसी व्यक्ति ने कोई आपत्ति जाहिर नहीं की है।दुकानदारों ने बताया है कि दैनिक जागरण अखबार में खबर प्रकाशित हुई थी कि आतिशबाजी की दुकान नवदिया एवं रोडवेज वर्कशॉप के पीछे नहीं लगेगी। अब चयनित स्थल बरगदिया घाटगंगा की रेत में दुकानें लगेंगी।प्रशासन द्वारा आदेश पारित किया तथा कई वर्ष पूर्व बरगदिया घाट पर आतिशबाजी की दुकानें लगाई गई थी। जहां पर लूट हुई थी और जहां पर गाड़ियां चोरी हो गई थी एवं महिलाएं एवं पुरुष आतिशबाजी खरीदने नहीं पहुंच पाते हैं और जंगली जानवरों का भी खतरा है।
गंगा जी के पास दुकान लगाने के कारण वहां पर रात में ओस गिरती है जिससे पटाखे भीग जाते हैं और फुटकर विक्रेताओं का नुकसान हो जाता है।दुकानदारों द्वारा दिए गए लिखित प्रार्थना पत्र में मांग की है कि नवदिया में रामचंद्र समाधि के सामने खाली जगह पर पूर्व में लगाए गए आतिशबाजी की दुकान इस वर्ष भी यथास्थित नवदिया रामचंद्र समाधि के सामने अस्थाई आतिशबाजी की दुकाने लगाई जाने का आदेश पारित किया जाए एवं सबसे अच्छी बात यह है कि रामचंद्र समाधि के सामने काफ़ी मात्रा में पार्किंग की भी व्यवस्था है जिससे यातायात प्रभावित नहीं होता है। जिसकी अग्निशमन अधिकारी से जांच करवा ली जाए।
मौके पर अमन बाथम, राहुल बाथम, चमन यादव, तपन यादव, गोपाल गुप्ता, रोहित,अरविंद, कृष्ण गोपाल रामचंद्र ,सुनील कुमार, मोनू, अजय आदि लोग मौके पर मौजूद रहे।
Nov 06 2023, 20:04