नहीं लिया सबक तो फिर हो सकता है ब्लास्ट,कुटीर उद्योग की तरह फल फूल रहा अवैध आतिशबाज़ी का धंधा
वजीरगंज,(गोंडा)। वजीरगंज में अवैध आतिशबाजी के सामानो के धड़ल्ले से निर्माण के चलते यह धंधा यहां पूरी तरह से कुटीर उद्योग के रूप स्थापित हो चुका है। जिसके इसके चलते यहां 2021 में घटी भयावह घटना में आठ लोगों की जाने जा चुकी हैं। बावजूद इसके पुलिस व प्रशासन इस ओर अपनी वैसी गंभीरता नहीं दिखा पा रहा जैसी कि, उसे दिखानी चाहिये।
जिसके चलते आगामी दीवाली के त्योहार के मद्देनजर बड़े पैमाने पर विभिन्न क्षेत्रों में बन रहे आतिशबाजी के सामानो की वजह से वजीरगंज एक बार फिरसे बारूद के ढेर पर बैठा नजर आ रहा है। जिससे पूर्व की तरह कहीं भी बड़े विस्फोट व उससे बड़े जानमाल के नुकसान की संभावना से किसी भी सूरत में इनकार नहीं किया जा सकता है।जिसको ध्यान में रखते हुये जिला प्रशासन व पुलिस को पूरी तरह से गोला- बारूद के अवैधंधों व इममें संलिप्त लोगों के ऊपर पैनी नजर बनाये रखते हुए कड़ी कार्यवाही करनी होगी जिससे पूर्व की तरह हुई घटना की पुनरावृत्ति न होने पाये।
टिकरी ब्लास्ट में हुईं थीं आठ मौतें
ढाई वर्ष पूर्व थाना 8क्षेत्र अंतर्गत टिकरी बाजार के समीप स्थित ठठेरन पुरवा में रात दस बजे के करीब अवैध आतिशबाजी का सामान बनाते समय हुये भयंकर विस्फोट से एक दो मंजिला भवन के परखच्चे उड़ गये। जिसमें आतिशबाजी के निर्माण में लगे एक ही परिवार के आठ सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में दो मासूम बच्चे भी शामिल थे। इस भयानक हादसे में पूरा मकान छोटे-छोटे टुकड़ों में बिखर गया था। जिसमें तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी समेत चार पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर भी कर दिया गया था।
यहां होता है अवैध आतिशबाजी का निर्माण
थानाक्षेत्र के वजीरगंज कस्बे के गिरधारिक पुरवा,दुर्जनपुर,टिकरी आदि में निर्माण व बिक्री की जाती है।
Nov 06 2023, 16:33