गोसाईगंज के युवक की कानपुर में हत्या
लखनऊ। खेत पर काम करने के लिए निकले गोसाईगंज के पहासा गांव निवासी रंजीत की कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई। उसका शव पेड़ पर लटकता मिला जिसे जानवर खा रहे थे। मृतक के ड्राइविंग लाइसेंस से पहचान के बाद शव को गोसाईगंज लाया गया।
गोसाईगंज कोतवाली के पहासा गांव निवासी सहजराम का बेटा रंजीत 28 वर्ष मंगलवार को सुबह साईकिल से खेत गया था। वह खेत से वापस नहीं लौटा। घर के लोगो ने सोचा कहीं काम करने चला गया होगा। शनिवार को उसका शव कानपुर में मिलने की खबर पहुंची तो कोहराम मच गया।
गोसाईगंज पुलिस ने सहजराम को सूचना दिया कि रंजीत का कानपुर में नौबस्ता क्षेत्र के चंदीपुरवा में शव मिला है।
पिता सहजराम नौबस्ता थाना पहुंचे तो पता चला की शुक्रवार को जंगल में रंजीत का शव पेड़ से लटकता मिला था। रंजीत का शव सड़ने लगा था और उसे जानवर नोच रहे थे। अभी तक रंजीत की किसी से रंजिश की बात सामने नहीं आई है। ऐसे में सवाल उठता है कि रंजीत आखिर कानपुर कैसे पहुंच गया वह तो खेत गया था।
बताया गया कि रंजीत का मूल गांव बाराबंकी का रबडोइया गांव है। रंजीत का परिवार वर्षों से पहासा में रहता है। पहासा में उसका ननिहाल है। मृतक के आठ साल और सात साल की दो बेटियां हैं।
Nov 05 2023, 19:46