महीनों से अधूरा पड़ा है पुलिया निर्माण कार्य, ग्रामीण परेशान
इटियाथोक,गोंडा। विकासखंड की दो ग्राम पंचायतें गोसेद्रपुर व अर्जुनपुर की सीमा पर स्थित पेड़ार नाले पर जान जोखिम में डालकर ग्रामीण आवागमन करने को मजबूर हैं।ऐसा नहीं है, कि यहां पुल नहीं बनाया गया था।
यहां कई साल पहले एक पुल का निर्माण ठेकेदार द्वारा किया गया था,जो बहुत ही निम्न स्तर के चलते दो से तीन बरसात में ही क्षतिग्रस्त होकर बह गया और पुल का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाया।इसके बाद 37.12 लाख रुपए की परियोजना स्वीकृत होकर दूसरा पुल बनना शुरू हुआ।
ग्रामीण रामयज्ञ,जयनाथ,राजू,रामकिशन,रामकृपाल, रामतीरथ,दिनेश कुमार,मोहम्मद मजीद,मोहर्रम अली, लक्ष्मण आदि का कहना है, कि गर्मी में नाले का पानी सूख जाने पर आते जाते हैं। लेकिन बरसात में पानी भर जाने पर आवागमन ठप हो जाता है।जिससे ग्रामीण अपने ही गांव में कैद होकर रह जाते हैं। नए पुल का निर्माण शुरु होने पर क्षेत्रीय लोगों में काफी प्रसन्नता थी।
लेकिन ठेकेदार द्वारा यह काम इतनी धीमी गति से किया जा रहा है कि छह माह में सेतु का केवल आधा हिस्सा ही बन पाया है। ग्रामीणों द्वारा यह भी आरोप लगाया जा रहा है, कि यहां मानकों की अनदेखी करके बॉक्स क्लवर्ट की तीन दीवारों का निर्माण भी निर्धारित मानक व लाइन लेंथ में नहीं किया गया है।
गड़बड़ी की आशंका जताते हुए स्थानीय लोगों ने उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।
Nov 05 2023, 17:53