*जलने और जलने के बाद की विकृति के उपचार के लिए उन्नत केंद्र,डॉ सुधीर मौर्य*
गोंडा।जलने और जलने के बाद की विकृति से अपने आप को कुंठित महसूस कर रहे, ऐसे मरीजों के लिए बहुत जल्द अच्छी खबर आने वाली है।क्योंकि जिले में अब बर्न सर्जरी के लिए योग्य सर्जन व अत्याधुनिक और नवीनतम तकनीक से सुसज्जित सुविधा मिलने जा रही है।
जिसकी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।शार्ट-सर्किट या किसी ऐसी आपदा के चपेट में आकर जल गए लोगों के लिए जिले में बर्न स्पेशलिस्ट सर्जन द्वारा इलाज की सुविधा जल्द मिलने वाली है। अब ऐसे मरीजों को बाहर महंगे इलाज की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इसके लिए झंझरी ब्लाक के समीप स्थित कृष्ण कुमार मौर्य मेमोरियल लाइफ केयर सेंटर में बर्न सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होने जा रही है। इस बारे में डाक्टर सुधीर कुमार मौर्य ने बताया,कि अभी तक बेहतर इलाज की तलाश में लोग लखनऊ भागते हैं। ऐसी स्थिति में तीमारदार को ज्यादा खर्च का सामना करना पड़ता है।
इसके साथ ही तमाम तरह की दुश्वारियों से लोगों को दो चार होना पड़ता है।इस हालत में मरीज के साथ देरी हो जाती है यहां तक कि उसकी मृत्यु तक हो जाती है। उन्होंने कहा,कि बहुत से ऐसे केस हैं,जो जलने के बाद हुए जख्मों व जख्म के भरने के बाद जो विकृतियां उत्पन्न होती है।
उन्हें अब ऐसे केसों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।जिसका इलाज यहां के बर्न स्पेशलिस्ट प्लास्टिक सर्जन द्वारा किया जाएगा। डाक्टर मौर्य का कहना है,कि अभी तक जिले में जितने भी बर्न यूनिट है।वहां पर किसी भी बर्न स्पेशलिस्ट सर्जन की देख-रेख में नहीं है।जल्द ही यह सारी सुविधाएं देवीपाटन मंडल के लोगों के लिए एक सौगात बनकर आएगी।
Nov 05 2023, 17:52