बहन से मिलने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
मनकापुर (गोंडा) ।रविवार को तड़के घर से बहन से मिलने जा रहे युवक की बाइक कार से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया,घायल को राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस के जरिए सीएचसी पहुंचाया गया जहां चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया ।
![]()
मनकापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय रवाना किया है।बताया जाता है कि मनकापुर कस्बे के मोहल्ला रफी नगर निवासी हरिशंकर गुप्ता 22 वर्ष पुत्र घनश्याम गुप्ता जो प्रदेश में मेहनत मजदूरी करता था, रविवार को छपिया में अपने बहन के घर बाइक से जा रहा था कि मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के अशरफाबाद जंगल के पास उसकी बाइक सामने से आ रही लाल रंग की कार से टकरा गई।
जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, राहगीरों की सूचना पर घायल को मनकापुर सीयचसी लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया मनकापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Nov 05 2023, 17:47