बच्चों को सिखाया गुड टच-बैड टच, महिला कल्याण विभाग ने स्कूल में आयोजित किया कार्यक्रम
गोण्डा- मिशन शक्ति अभियान के तहत झंझरी के प्राथमिक विद्यालय परेड सरकार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला कल्याण विभाग द्वारा विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को जागरूक करने के साथ ही उन्हे गुड टच-बैड टच के बारे में बताया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा ने कहा कि वे सभी मन लगाकर पढ़ाई करें, ताकि वे आगे चलकर देश में अपना योगदान दें सके। महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह ने कहा कि आज के बच्चे कल के भारत का निर्माण करेंगे। बच्चे ही इस देश का भविष्य है। इसलिए ये जरूरी है कि उनकी शिक्षा एवं कल्याण पर विशेष ध्यान दिया जाए। हम जितनी बेहतर तरह से बच्चों की देखभाल करेंगे राष्ट्र निर्माण भी उतना ही बेहतर होगा। जिला समन्वयक राजकुमार आर्य ने बच्चों के हितार्थ संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में बारे में बताया।
उन्होंने गुड टच-बैड के बारे में जानकारी देते हुए इमेरजेंसी नम्बरों 108, 102, 112, 181, 1098 व 1090 आदि की विस्तृत रूप से जानकारी दी। स्कूल की प्रधानाध्यापिका रीना यादव ने सभी के प्रति आभार जताया।
इस दौरान शिक्षिका अनामिका पाण्डेय, नेहा तिवारी, सुशीला यादव, शिक्षामित्र ज्योति सिंह व प्रतिमा, सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार राव आदि मौजूद रहे।
Nov 05 2023, 15:56