/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz पीएचसी पर मरीजों को मिल रही है संतोषजनक दवा Farrukhabad1
पीएचसी पर मरीजों को मिल रही है संतोषजनक दवा

फर्रुखाबाद- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर में मरीजों की लंबी कतार लगी रहती है और संतुष्टि जनक मरीजों को दबा उपलब्ध कराई जाती है। टाइफाइड मलेरिया की जांच में की जाती है। आईटी पवन कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा प्रतिदिन 30 से 40 जांच की जाती हैं। मरीज को जांच के हिसाब से दवा उपलब्ध कराई जाती है।

डॉक्टर गौरव वर्मा द्वारा बताया गया कि आज लगभग 100 मरीज आए जिसमें सर्वाधिक मैरिज दाद खाज खुजली और कुछ बुखार के मरीज आए है जिनको समय से दवा खाने के लिए जागरूक किया वहीं डॉक्टर गौरव वर्मा द्वारा बताया गया कि मेरा क्षेत्र की जनता से अपील है कि सभी लोग अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें जिससे सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ ले सकें।

वही जब ग्रामीण जनता से बात की तो नन्हे राजकुमार हरिनंदन राजपूत सुरेश अशोक रामप्रसाद आदमी बताया कि मुझे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा डॉक्टर द्वारा संतोषजनक दी जाती है और दवा भी लाभ करती है। और डॉक्टर द्वारा लगातार जांच भी की जा रही हैं अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या होती है तो डॉक्टर को हम लोग का भगत करते हैं जिसका निवारण तुरंत किया जाता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के घूम कर देखा तो साफ सफाई भी सुचारू रूप से मिल रही है l

सपा जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय पर संपन्न

फर्रुखाबाद- समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करने हेतु प्रस्ताव जिला महासचिव इलियास मंसूरी द्वारा पढ़कर सुनाए गए। कुछ नए प्रस्ताव भी जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अनुमति से पारित किए गए, जिसमें बैठक में लगातार तीन बार नदारत रहने वाले पदाधिकारी पद मुक्त होंगे साथ ही उन्हें जिला महासचिव इलियास मंसूरी की ओर से नोटिस भेज कर ना आने का कारण भी पूछा जाएगा। यह भी प्रस्ताव पारित हुआ की बैठक में जो लोग देर से आते हैं उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा जिसमें आज जिला सचिव पंकज यादव पर जुर्माना लगाकर राशि जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर द्वारा वसूल की गई, उन्होंने आगे से देर से ना आने का भरोसा दिया। संगठन की ओर से एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर एवं जहान सिंह लोधी द्वारा रखा गया कि अब जनपद में ब्लॉक स्तर , विधानसभा स्तर, अथवा लोकसभा स्तर पर किसी भी प्रत्याशी का चयन संगठन के सभी पदाधिकारीयों से विचार विमर्श से ही होना चाहिए इस पर बैठक में मौजूद सभी लोगों ने एक साथ हाथ उठाकर इस प्रस्ताव को पारित किया व सभी ने इस प्रस्ताव पर दस्तखत कर जिला अध्यक्ष के समक्ष सौंपा।

जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की ओर से कहा गया कि शीघ्र ही अनुशासन समिति का गठन कर दिया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने बैठक में सभी की हाजिरी ली, जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने कार्य समिति की बैठक में सभी पास किए प्रस्तावों को पढ़कर सुनाया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष भोजपुर नरेंद्र सिंह यादव ने कहा की विधानसभा अध्यक्ष को और ताकत दी जाए जिससे वह सभी बूथ कमेटियों को सुचारू रूप से बना पाए। सभी के प्रस्तावों और विचारों को सुनने के बाद जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा की सभी विधानसभा अध्यक्ष अपनी अपनी विधानसभा में सबसे अहम व महत्वपूर्ण पद पर हैं, जितने भी विधानसभा स्तर पर प्रमुख नेतागण व पूर्व प्रत्याशी हैं वह विधानसभा अध्यक्ष की हर संभव मदद करें, समय आने पर तभी पार्टी संगठन उनके नाम पर विचार करेगा। जिला मीडिया प्रभारी विवेक यादव ने बताया की जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव द्वारा सभी प्रस्ताव मान्य कर तत्काल प्रभाव से उन्हें लागू कर दिया गया है।

इस दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय यादव, विधानसभा अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत, विधानसभा अध्यक्ष अमृतपुर भोला यादव, बिल्लू श्रीवास्तव कमालगंज नगर अध्यक्ष ने बैठक में अपने विचार रखे। इस मोके पर जिला उपाध्यक्ष नवरंग सिंह यादव,आकिल खान, ईश्वर दयाल, मुजीब उल हसन, नीलम चौहान, शिव शंकर शर्मा,राकेश दिवाकर, नंदकिशोर दुबे,रुकमंगल सिंह, रमेश चंद कठेरिया, बेंचे लाल यादव, विजय अनुरागी,हरिओम यादव, निजाम अंसारी, पंकज यादव, राजेंद्र पाल आदि उपस्थित रहे।

पंचायत घर से हजारों की चोरी, प्रधान ने थाने में दी तहरीर

फर्रुखाबाद- विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत आठरुइया की ग्राम प्रधान उर्मिला देवी पत्नी शिवपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते रात उनकी पंचायत सहायक प्रीति देवी अपना पंचायत कार्यालय बंद कर घर पर चली आई थी। तभी रात में किसी समय अज्ञात चोरों ने पीछे लगी विंडो काट कर उसमें रखा कंप्यूटर यूपीएस कीबोर्ड इनवर्टर बैट्री चोरी कर ले गए। जब सुबह पंचायत सहायक अपने पंचायत कार्यालय के टाइम से पंचायत घर पहुंची तो वहां खिड़की कटी देख सामान न पाकर उनके होश उड़ गए।

उन्होंने सूचना अपने ग्राम सचिव ब्रजेश यादव तथा ग्राम प्रधान उर्मिला देवी को दी तब सूचना पाकर उर्मिला देवी ग्राम प्रधान तथा पंचायत सहायक प्रीति देवी थाने पहुंची और पुलिस को अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

भारतीय किसान यूनियन ने की मांग- किसानों के वाहन को तहसीलों में ना रोका जाए, ढाई घाट पर लगने वाले मेले की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए

फर्रूखाबाद- भारतीय किसान यूनियन कायमगंज तहसील परिसर में किसान पंचायत हुई। जिसकी अध्यक्षता सूरजपाल शाक्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने की। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा है कि नहरों व माईनरो में पानी ना जाने के कारण किसानों की रवि फसलों की बुजाई पीड़ाई हो रही है अंतः नहरों में पानी अति शीघ्र छोड़ा जाये। 26, 27 नवम्बर को ढाई घाट पर कार्तिक मेला शमसाबाद में लगेगा जिसमें जानवरों के नकाने लगवाने की व्यवस्था जिला पंचायत से कराई जाये। जिससे किसानों को जानवर खरीदने व बेचने में दिक्कत न हो।

गंगा मेला डाई घाट महिलाओं के घाट पर लाइट गोताखोरो पानी पिने के नल व खान घाटों कि अच्छी व्यवस्था कि जाये जिससे किसी भी प्रकार कि अप्रिय घटना न घटित हो। ढाई घाट मेला की भूमि पर लगता है जिसकी व्यवस्था फर्रुखाबाद का प्रशासन देखता है। उत्तर मेले की तरफ की आय जोकि जिला शाहजहाँपुर ले जाता है। यह कही सालो से चला आ रहा है। इसको अतिशीघ्र रोका जाये।

कायमगंज तहसील बाड पीड़ितो की सर्वे आज तक नहीं हुई है। अताईपुर कोहना आदि गाँव के कई किसानो की फसले नष्ट हुई है जिसकी जांच कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाये। कायमगंज तहसील दिवस पर तहसील के गेट पर किसान यूनियन के वाहनों को तहसील परिसर के अन्दर जाने से रोका जा रहा है। तथा अन्दर जाने की अनुमति दी जाये। इस मौके पर हुकुम सिंह यादव जिला अध्यक्ष डा० प्रेमचन्द्र सक्सेना जय देव सिंह शाक्य ,जय कुमार रमेश चन्द्र पोल,भुवनेश्‌वर मोतीलाल मौजूद रहे।

आतिशबाजी की दुकान में हुआ जोरदार धमाका, टीन शेड 30 फीट ऊंचाई पर पेड़ पर जा टँगी

फर्रुखाबाद- आतिशबाज़ी की लाइसेंसी दूकान में जोरदार धमाका हो गया। तेज धमाके की आवाज़ सुनकर आस पास हड़कम्प मच गया। शनिवार सुबह 9:30 बजे क्षेत्र के गांव ललौर जुन्नाधारान में सतीशचंद्र की आतिशबाजी की दूकान पर कारीगरों द्वारा अनार की टेस्टिंग करते समय तेज़ धमाका हुआ। इस तेज धमाके के साथ टिन शेड 30 फिट हवा में उड़कर आम के पेड़ पर जाकर फस गई।

धमाका इतना जोरदार था की पक्की दूकान की दीवारो में दरार पड़ गईं। हालांकि दुकानदार व कारीगर बाल बाल बच गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की पड़ताल की। धमाका इतना तेज़ था कि आस पास के ग्रामीणों के दिल दहल गए। वर्ष 2006 का धमाका याद कर ग्रामीण भयभीत हो गए। इसी तरह हुए धमाके में कारीगरो के शव हवा में उड़ कर पेड़ पर जाकर टंग गए थे। गनीमत यह रही की इस घटना में किसी भी तरह की कोई जान माल की हानि नहीं हुई।

रोजगार मेले में 52 अभ्यर्थियों का हुआ चयन 84 ने किया था प्रतिभाग

फरुर्खाबाद । शुक्रवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ठंडी सड़क में रोजगार मेले का आयोजन किया गया ह्ण मेले में चार कंपनी द्वारा प्रतिभाग किया गया । मेले में 84 अभ्यर्थी उपस्थित हुए । मेले में कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा 84 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार और पूछताछ के बाद 52 अभ्यर्थियों का चयन किया गया ।

 मेले की व्यवस्था में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य राजवीर सिंह, बृजेश कुमार ,सुनील कुमार प्लेसमेंट प्रभारी, रंजीत कुमार सुमन अप्रेंटिस प्रभारी ,विजेंद्र सिंह अनुदेशक ,राज किशोर महतो एवं समस्त स्टाफ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उपस्थित रहे ।

माफिया के होटल मलबा की हुई नीलामी,19 लाख सरकारी रेट, कबाड़ी ने लगाए 5: 50 लाख

फर्रुखाबाद l बसपा नेता एवं भू माफिया अनुपम दुबे के ठंडी सड़क स्थित गुरु शरण पैलेस को पिछले माह में जिला प्रशासन ने अवैध ढंग से निर्माण किए जाने पर बुलडोजर चला कर गिरा दिया था l

जिला प्रशासन ने मलवे का का सरकारी आकलन कराकर उसकी कीमत 19 लाख रुपए निकाल कर मलबा को हटाने के लिए नीलामी का ऐलान किया था उसी के चलते शुक्रवार को मलवे की नीलामी करने के लिए बोलीदारो का पंजीकरण किया गया था l सात लोगों ने अपना-अपना रजिस्ट्रेशन कराया प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन करने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच नीलामी शुरू की।

बोली बोलने के लिए हरीश अविनाश कुमार श्रीनिवास गुप्ता धर्मवीर अरविंद कुमार सहित साथ लोगों ने अपनी-अपने पंजीकरण कराया था l सात सरकारी रेट अधिक होने के कारण बोली लगाने वालो में सिर्फ अरविंद कुमार ने 5 लाख और रवि गुप्ता ने 5 ,50 लाख रुपए की बोली लगी l इस कारण जिला प्रशासन के रेट कम होने के कारण मलवे की नीलामी नहीं हो सकी l इस मौके पर इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट नगर पालिका कर्मचारी ,सी ओ सिटी ,कादरी गेट चौकी इंचार्ज ,और खरीदारी करने वाले उपस्थित रहे।

एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ा

फर्रुखाबाद l लेखपालों की घूसखोरी का भंडाफोड़ उस समय हो गया है जब एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रुपए लेते रंगे हाथ लेखपाल नरेश को पकड़ लिया है l

शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए लेने के बाद कायमगंज तहसील में एंटी करप्शन टीम के छापा मार जाने से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया l

शिकायतकर्ता नेत्रपाल से चकरोड की पैमाइश के लिए लेखपाल ने 20 हजार रुपए नरेश स तय किए थे l

शुक्रवार को 10 हजार रुपए एंटी करप्शन टीम द्वारा शिकायतकर्ता को दिए गए, वहीं रुपए शिकायतकर्ता नेत्रपाल ने लेखपाल को दिए इसके बाद तुरंत ही एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को कायमगंज तहसील से गिरफ्तार किया है lएंटी करप्शन टीम लेखपाल नरेश को लेकर कादरीगेट थाना पहुंची

गिरफ्तारी के बाद आरोपित लेखपाल ने अपना चेहरा अगौछे से ढका हुआ था l

सांड के भय से किसान खेतों में नहीं पहुंच पा रहे

अमृतपुर फर्रुखाबाद l आवारा सांड के भय से किसान रात मे फसल की रखबाली करने नहीं पहुच पा रहे हैं l जिससे किसानों की फसले असुरक्षित है l

थाना क्षेत्र के रतनपुर रम्हौआ मे इस समय आवारा सांड के आतंक से ग्रामीण खौफजदा हैं। सांड के भय से किसान रात मे अपनी फसलें रखाने के लिए नही जाते। जिससे किसान के खेतों मे खड़ी फसलों को अन्ना पशु आराम से चर रहे हैं। जिससे किसान काफी परेशान नजर आ रहे हैं। रतनपुर रम्हौआ निवासी मनोज दुबे अपने खेत मे फसल चर रहे सांड को भगाने गए थे। मनोज द्वारा सांड को भगाने पर सांड उन्ही पर हमलावर हो गया।

जिससे मनोज खेत में ही दौड़ते दौड़ते गिर पड़े। सांड के हमले से मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा किसी तरह सांड के हमले से मनोज को बचाया गया। सांड के हमले से घटी इस घटना के बाद से किसानों ने अपने खेतों की फसलों को रखाने के के लिए जाना बंद कर दिया है। किसानों का कहना है। यह सांड काफी खूंखार है। कई लोगों पर हमला कर चुका है। घायल मनोज दुबे ने बताया सांड के नाथ पड़ी है। जिसे हमने पकड़ लिया था।

जिससे सांड ने पूरी ताकत से चोट नही मार पाई नहीं तो कुछ भी हो सकता था। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस आवारा सांड को पकड़वाने की मांग की है। जिससे किसान अपनी फसलों को अन्ना पशुओं से बचाने के लिए रखवाली कर सकें।

मरहरा विधानसभा के विजय यादव संगठन प्रभारी नामित हुए

फर्रूखाबाद l समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा फर्रुखाबाद जनपद के समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष विजय यादव को समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया इसके साथ ही उन्हें एटा जनपद की मरहरा विधानसभा का संगठन प्रभारी भी नामित किया गया।

इस अवसर पर उनके समर्थकों ने खुशी जाहिर कर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। मीडिया प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि विजय यादव मरहरा विधान सभा में संगठन एवं चुनाव संबंधित कार्यों को संपादित कराएंगे व प्रतिमाह राष्ट्रीय अध्यक्ष को संगठन की गोपनीय रिपोर्ट भी भेजेंगे जिससे संगठन का कार्य कुशलतापूर्वक उनके दिशा निर्देशन में चलता रहे और आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जीत हासिल हो सके।

इस अवसर पर विजय यादव ने सपा प्रमुख व प्रदेश अध्यक्ष को धन्यवाद दिया और कहा की उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है वह उसे जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।।