राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण प्रारंभ
गोण्डा । उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आज 03 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में प्रारम्भ हुआ ।
प्रशिक्षण का शुभारम्भ डॉक्टर पीके मिश्रा प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर द्वारा किया गया । उन्होंने किसानों को फूलों की खेती के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि गेंदा, गुलाब, जरबेरा,ग्लैडियोलस आदि फूलों की खेती कर किसान भाई प्रति इकाई क्षेत्रफल में ज्यादा आय प्राप्त कर सकते हैं । पारसनाथ जिला उद्यान अधिकारी ने उद्यान विभाग द्वारा जनपद में संचालित योजनाओं की जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत किसानों को फल परिरक्षण इकाई, मशरूम इकाई, गुड़ इकाई आदि स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा काफी अनुदान दिया जा रही है । सूक्ष्म उद्योग लगाकर किसान भाई अपना स्वरोजगार स्थापित कर सकते हैं । उन्होंने बागवानी फसलों, सब्जियों की खेती, फूलों की खेती, मसालों की खेती तथा सिंचाई पर सरकार द्वारा दिये जाने वाले अनुदान की जानकारी दी ।
डॉक्टर रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने उद्यानिकी फसलों में खरपतवार प्रबंधन,
जैविक खेती, कार्बनिक खादों का प्रयोग एवं महत्व आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि बैंगन की फसल में कृषि रसायनों का अंधाधुंध प्रयोग किया जाता है । इससे मानव स्वास्थ्य खराब होता है, साथ ही पर्यावरण भी प्रदूषित होता है । इससे बचाव हेतु बैंगन की फसल में बर्ड परिचर व स्टिकी ट्रेप लगाना, लाइट ट्रैप तथा फेरोमैन ट्रैप का प्रयोग कर बगैर कृषि रसायनों के प्रयोग से किसान भाई बैंगन की अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं । डॉक्टर मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने बागवानी फसलों आम केला अमरूद आदि की खेती तथा पुराने बागों के जीर्णोद्धार की जानकारी दी ।
डॉक्टर ज्ञानदीप गुप्ता ने बताया कि गुणवत्तायुक्त सब्जी एवं फल पौध से अच्छा उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है । पंकज वर्मा सहायक उद्यान निरीक्षक ने स्प्रिंकलर तथा ड्रिप सिंचाई, रोहन यादव सहायक उद्यान निरीक्षक ने नवीन रोपित बागों के साथ सब्जी मसालों आदि की सहफसली खेती तथा सघन बागवानी की जानकारी दी । विनोद सिंह प्रधान चौधरी, वसी अहमद तथा हीरालाल वर्मा उद्यान विभाग ने प्रशिक्षण के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की । इस अवसर पर प्रगतिशील कृषकों आनंद सिंह, राजेश कुमार वर्मा, रामसागर वर्मा, महादेव यादव, शिवप्रसाद यादव, राधेश्याम शुक्ला, श्रीप्रकाश पांडेय, राजकुमार तिवारी, फतेह बहादुर सिंह आदि सहित 50 कृषकों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की ।
Nov 04 2023, 16:40