/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1505036062313766.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1505036062313766.png StreetBuzz पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने की निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा, दिए कई निर्देश Bihar
पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ने की निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा, दिए कई निर्देश

हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा आज महेन्दूघाट, पटना में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में पूर्व मध्य रेल की विभिन्न निर्माण परियोजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई । 

बैठक में महाप्रबंधक ने आरवीएनएल तथा निर्माण विभाग द्वारा पूरी की जा रही पूर्व मध्य रेल की विभिन्न निर्माण परियोजनाओं की गहन समीक्षा की । 

परियोजनाओं की समीक्षा के क्रम में महाप्रबंधक ने निर्माण परियोजनाओं तथा रेल विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का दिशा-निर्देश दिया । 

महाप्रबंधक ने निर्देश दिया कि बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़े कार्य को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए । 

बैठक में अपर महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश सहित मुख्यालय एवं निर्माण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे ।

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि हमें रेलवे के प्रत्येक क्षेत्र में नई तकनीक का ज्यादा-से-ज्यादा प्रयोग करना होगा ताकि लोगों की अपेक्षा पर खरे उतरते हुए उन्हें बेहतर परिणाम दे सकें । 

उन्होंने पूर्व मध्य रेल में चल रही निर्माण परियोजनाओं की नियमित एवं गहन मॉनिटरिंग का निर्देश दिया ताकि सभी निर्माण कार्य तय समय पर पूरा किया जा सके ।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

पुणे एवं वलसाड से दानापुर के लिए तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दानापुर एवं समस्तीपुर के लिए चलायी जा रही हैं स्पेशल ट्रेनें

हाजीपुर : दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का j परिचालन किया जा रहा है । इसी क्रम में दानापुर और पुणे के बीच 01039/01040, 01415/01416 एवं दानापुर और वलसाड के मध्य 09025/09026 तथा दानापुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01409/01410 एवं समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01043/01044 ट्रेनें चलायी जा रही हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है -

1. पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर-भुसावल के रास्ते दानापुर और पुणे के बीच 01415/01416 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल- गाड़ी संख्या 01415 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 10.11.2023 से 01.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 19.55 बजे खुलकर रविवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 01416 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 12.11.2023 से 03.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को 06.30 बजे खुलकर सोमवार को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन दानापुर और पुणे के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर एवं दौण्ड स्टेशनों पर रूकेगी । 

2. पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर-भुसावल के रास्ते दानापुर और पुणे के बीच 01039/01040 पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल- गाड़ी संख्या 01039 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से 04.11.2023 से 02.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 19.55 बजे खुलकर सोमवार को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 01040 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से 06.11.2023 से 04.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 06.30 बजे खुलकर मंगलवार को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी । यह स्पेशल ट्रेन दानापुर और पुणे के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर एवं दौण्ड स्टेशनों पर रूकेगी । 

3. पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर-भुसावल के रास्ते दानापुर और पुणे के बीच 09025/09026 वलसाड-दानापुर-वलसाड स्पेशल - गाड़ी संख्या 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल ट्रेन वलासाड से 06.11.2023 से 25.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 08.40 बजे खुलकर मंगलवार को 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन दानापुर से 07.11.2023 से 26.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को 14.30 बजे खुलकर बुधवार को 21.30 बजे वलसाड पहुंचेगी । यह स्पेशल दानापुर और वलसाड के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल एवं नंदुरबार स्टेशनों पर रूकेगी । 

4. पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर-भुसावल के रास्ते दानापुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01409/01410 लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल- गाड़ी संख्या 01409 लोकमान्य तिलक-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28.10.2023 से 02.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंच रही है । वापसी में, गाड़ी संख्या 01410 दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 29.10.2023 से 03.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, गुरूवार, शनिवार एवं रविवार को 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंच रही है। यह स्पेशल दानापुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकती है।

5. मुजफ्फरपुर-हाजीपुर- पाटलिपुत्र-पं.दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 01043/01044 लोकमान्य तिलक- समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल- गाड़ी संख्या 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19.10.2023 से 30.11.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को 12.15 बजे खुलकर शुक्रवार को 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंच रही है । 

वापसी में, गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से 20.10.2023 से 01.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को 23.30 बजे खुलकर रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंच रही है । यह स्पेशल समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.,प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रूकती है। 

हाजीपुर से संतोष तिवारी

बड़ी खबर: सहरसा मे जदयू नेता की गुंडई,अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पदाधिकारी पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने का किया प्रयास

सहरसा : सुशासन की सरकार में जदयू नेता की गुंडागर्दी सामने आई है।अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर जदयू नेता ओवेश करनी उर्फ चुन्ना ने पेट्रोल छिड़ककर जान लेने का प्रयास किया है। इतना ही नहीं महिला पुलिस ऑफिसर से हाथापाई और बदतमीजी की है।पुलिस ने जद यू नेता को गिरफ्तार कर आगे की करवाई में जुटी है।

गिरफ्तार आरोपी ओवेश करनी उर्फ चुन्ना जद यू का जिला कार्यकारणी समिति का सदस्य है। घटना कल देर रात की है।

थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार की माने तो सहरसा सदर थाने के पुलिस ऑफिसर बाइक से वाहन चेकिंग के दौरान गशती गए हुए थे, वहां पर चेकिंग के दौरान कुछ लड़के से पुलिस ऑफिसर को बहस हो गई,इस दौरान वहां पर बस्ती के कुछ लोगों के द्वारा पुलिस के साथ मारपीट और हाथापाई की गई।

इस संबंध में जब कांड दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के लिए जब हमारे पुलिस ऑफिसर बस्ती गए हुए थे तो सूचना मिली कि चुन्ना के घर कुछ अपराधी लोग है,पुलिस ऑफिसर जैसे उनके घर से जांच कर आ रहे थे,वैसे ओवेश करनी उर्फ चुन्ना के द्वारा हमारे पुलिस ऑफिसर पर बगल के पेट्रोल टंकी से पेट्रोल लेकर पुलिस पर छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया गया,और महिला ऑफिसर के साथ हाथापाई भी की गई,और उनलोगों के साथ बदतमीजी की गई,पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बिहार राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी से पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने आज पटना में की मुलाकात


हाजीपुर-02.11.2023

बिहार राज्य के मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी से पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने आज पटना में औपचारिक मुलाकात की । इस दौरान उन्होंने बिहार राज्य में चल रहे निर्माण परियोजनाओं से जुड़े जमीन अधिग्रहण से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की तथा आगामी छठ पर्व की तैयारियों के बारे में जानकारी दीं ।  

इसके साथ ही बिहार राज्य के पुलिस महानिदेशक श्री राजविंदर सिंह भट्टी से भी महाप्रबंधक महोदय ने पटना में औपचारिक मुलाकात की और रेल सुरक्षा से संबंधित कुछ पारस्परिक बिंदुओं तथा फेस्टिवल के दौरान ट्रेनों एवं स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट पर चर्चा की । 

Bihar

छपरा : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां मांझी थाना क्षेत्र के मटियार गांव के समीप सरयु नदी में नाव पलटने से उसपर सवार नाविक व तीन महिला समेत 09 लोग किसी तरह बचकर बाहर निकल गये. जबकि रेस्क्यू ऑपरे

छपरा मे बड़ा हादसा : नदी मे पलटी नाव, बचाए गए 9 लोग दो शव बरामद, 7 सात लोग अभी भी लापता
छपरा : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां मांझी थाना क्षेत्र के मटियार गांव के समीप सरयु नदी में नाव पलटने से उसपर सवार नाविक व तीन महिला समेत 09 लोग किसी तरह बचकर बाहर निकल गये. जबकि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दो महिलाओं के शव को बरामद कर लिया गया है. हालांकि अभी भी सात लोग लापता बताए जाते हैं. मृतक समेत बचे हुए सभी लोग मजदूर हैं. जो सरयु के पार परवल के डंठल की रोपनी करके नाव से अपने गांव मटियार लौट रहे थे. नाव पर 18 मजदूरों के सवार होने की बात बतायी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह नाव पर सवार होकर सभी मजदूर सरयु नदी के पार परवल के खेत में मजदूरी करने गए थे. खेत में काम करके देर शाम वे सभी नाव से अपने गांव लौट रहे थे. तभी नाव में सुराख होने के कारण पानी भरने लगा. उसके बाद नाविक के कहने पर सभी मजदूर नाव से पानी बाहर निकालने का प्रयास करने लगे. हालांकि तेजी से नाव के अंदर पानी भरने तथा लोड अधिक होने के कारण नाव किनारे पहुंचने के पहले हीं बीच नदी में डूब गई. उस दौरान नाविक समेत शत्रुघ्न बीन की पत्नी तारा देवी, धनजी प्रसाद की पुत्री रमिता कुमारी एवं मनजी प्रसाद की पुत्री पिंकी कुमारी सहित 09 लोग किसी तरह बच गये. जबकि सात लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. सूचना के बाद डीएम, एसपी और थाना अध्यक्ष भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ टीम एवं गोताखोरों की मदद से दो महिला के शव को नदी से निकला गया. जबकि 7 शव अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. मृतका मुन्ना प्रसाद की पत्नी छठिया देवी एवं शिव वचन प्रसाद की पत्नी फूल कुमारो देवी बताई गई हैं. इस मामले में घटना स्थल पर मौजूद सारा नियम अमन समीर ने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार 18 लोग नाव पर तैनात थे. जिसमें 9 लोग किसी तरह बचकर निकल चुके हैं. जबकि दो महिला का शव नदी से बरामद किया गया है और सात लोग लापता है. छपरा से अभिषेक सिंह
कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का विश्वविद्यालयों को सख्त निर्देश, परीक्षा कैलेंडर का पालन हर हाल में करें सुनिश्चित

डेस्क : बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मंगलवार को राजभवन में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की बैठक बुलाई थी। बैठक में राज्यपाल ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर के लंबित परीक्षाफल का प्रकाशन एवं प्रमाण-पत्र का वितरण तथा सीबीसीएस व सेमेस्टर सिस्टम पर आधारित स्नातक पाठ्यक्रम के कार्यान्वयन की समीक्षा की। कुलाधिपति ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को कई निर्देश दिए।

कुलाधिपति ने विश्वविद्यालयों को परीक्षा कैलेंडर का पालन हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन विश्वविद्यालयों को उन्होंने हिदायद दी है, जहां शैक्षणिक सत्र विलंब चल रहे हैं। खासकर मगध विश्वविद्यालय बोधगया तथा जेपी विश्वविद्यालय, छपरा को टास्क सौंपा है कि कार्ययोजना बनाकर शैक्षणिक कैलेंडर को अद्यतन करें।

उन्होंने शिक्षकों और कर्मचारियों को सेवांत लाभ शीघ्र देने का निर्देश दिया। अंतरविद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘तरंग’ एवं अन्तर विश्वविद्यालय खेलकूद कार्यक्रम ‘एकलव्य’ को पुन शुरू कराने का आदेश दिया। वहीं, राज्यपाल ने तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा छात्र दरबार लगाकर विद्यार्थियों की समस्याओं के निदान करने की पहल की प्रशंसा की। 

बैठक में पटना और एनओयू के कुलपति डॉ. केसी सिन्हा, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी शाही समेत विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सीएम नीतीश कुमार आज 14 हजार करोड़ की योजनाओं की राज्यवासियों को देंगे सौगात, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना फेज टू समेत इन योजनाओं का करें

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को ऊर्जा प्रक्षेत्र की करीब 14 हजार करोड़ की योजनाओं की राज्यवासियों को सौगात देंगे। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 1.12 करोड़ स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जाने के साथ ही मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना फेज टू की शुरुआत होगी। 

इस फेज में करीब 4000 करोड़ की लागत से कृषि विद्युत संबंध के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जायेगा।

बिजली कंपनी के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन क्षेत्र में 4013 करोड़ की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों में 35.1 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू होगा। साथ ही 12.53 करोड़ की लागत से कौआकोल के पाली में पावर सब स्टेशन निर्माण का शिलान्यास करेंगे। 

वहीं 33.96 करोड़ की लागत से फुलवारीशरीफ (पटना) के जगनपुरा, अगमकुआं (पटना), एकंगरसराय (नालंदा) के कोशियावां, सासाराम (रोहतास) के दहियार और हरनौत (नालंदा) के तेलमर में नवनिर्मित पांच पावर सब स्टेशन का लोकार्पण करेंगे।

*जदयू के वरिष्ठ नेता व सांसद वशिष्ट नारायण सिंह का बड़ा बयान, नीतीश कुमार ने बनाया नया बिहार*

डेस्क : जदयू के वरिष्ठ नेता व सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी की 20 वें स्थापना दिवस पर राज्य और देशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने नया बिहार बनाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक विकास के कार्य हुए। 

वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा है कि चाहे महिला सशक्तीकरण का मामला हो, आधारभूत संरचना का हो अथवा बिहार को नए रूप में खङा करने का, नीतीश कुमार ने हर क्षेत्र में बड़ा और सकारात्मक बदलाव लाया है। आज किसानों, छात्रों, दलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों समेत सभी के लिए बिहार में सारी सहूलियतें मौजूद हैं। 

कहा कि पहले बिहार के छात्रों, मजदूरों, डॉक्टरो, इंजीनियरों एवं अन्य मेहनतकश लोगों को बेहतर रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता था। लेकिन, अब नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार में किसी को बिहार से बाहर जाने की विवशता नहीं रह गई है।

उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने के पहले और अब के बिहार का आकलन करने पर यह साफ झलकता है। पार्टी के 20 वें स्थापनी दिवस पर इस बात को पुरजोर तरीके से बोलने की जरूरत है।

महापर्व छठ की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, छठ के दिन घाटों पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ-साथ 80 निजी नावों पर तैनात रहेंगे गोताखोर

डेस्क : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पटना में प्रशासन की ओर से तैयारी शुरु कर दी गई है। पटना सिटी में छठ को लेकर गंगा घाटों को दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया है। रविवार को अजीमाबाद अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी नुरूल हक शिवानी ने वार्ड संख्या 53 की पार्षद किरण मेहता के साथ करनालगंज घाट, गायघाट व कंटाही घाट का निरीक्षण कर घाटों की स्थिति को देखा। इसमें कई निर्देश दिए गए।

80 निजी नावों पर तैनात किए जाएंगे गोताखोर

छठ के दिन 80 निजी नाव भी जिला प्रशासन की ओर से घाटों पर तैनात रहेंगी ताकि किसी प्रकार का हादसा होने पर लोगों को बचाया जा सके। प्रत्येक नाव पर एक नाविक, नागरिक सुरक्षा के कर्मी और गोताखोर रहेंगे। नाव पर जिला प्रशासन का बैनर लगा रहेगा ताकि लोग उसे पहचान सकें। नाविकों को अपने घाटों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। प्रत्येक गोताखोर, जिला प्रशासन, मेडिकल टीम और नागरिक सुरक्षा के कर्मी के संपर्क में रहेंगे।

वहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने भी तैयारी शुरू कर दी है। पटना में गंगा घाटों पर 18 टीमें तैनात रहेंगी। इनमें 12 एनडीआरएफ और छह टीमें एसडीआरएफ की होंगी। आपदा प्रबंधन के अधिकारियों के मुताबिक इस बार छठ पर पिछले साल की तुलना में अधिक भीड़ होने का संभावना है। इसे देखते हुए एनडीआरएफ दीघा और गांधी घाट पर बेस कैंप बनाएगा। अधिकारियों का कहना है कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 130 जवान छठ के दिन गंगा में 90 नावों से भ्रमण करेंगे।

निजी नावों के परिचालन पर रहेगी रोक

छठ के दिन निजी नावों के संचालन पर रोक रहेगी। सरकारी कार्य में लगीं नाव चलेंगी। दानापुर, पटना सदर और पटना सिटी अनुमंडल के एसडीएम की ओर से छठ के दिन नावों के परिचालन पर रोक लगाए जाने से संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है। सदर एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खंडेकर ने बताया कि 19 और 20 नवंबर को निजी नाव के संचालन पर रोक रहेगी। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी।

सरकारी शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी आवास की सुविधा

डेस्क : बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर है। प्रदेश के सभी शिक्षकों को शिक्षा विभाग आवास की सुविधा मुहैया कराएगा। करीब पांच लाख शिक्षकों के लिए जिला से लेकर अनुमंडल, प्रखंड और पंचायत स्तर तक मकान की तलाश भी विभाग ने शुरू की दी है। आवास शिक्षकों को स्कूल के नजदीक उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए विभाग ने रविवार को विज्ञापन जारी कर मकान मालिकों व रियल एस्टेट कंपनियों से चार नवंबर तक विभागीय वेबसाइट पर प्रस्ताव मांगा है।

विभाग ने इच्छुक व्यक्तियों-मकान मालिकों-रियल एस्टेट कंपनियों से पूछा है कि कि वे कितने फ्लैट और मकान तत्काल उपलब्ध करा सकते हैं और कितने अगले एक-दो सालों में अतिरिक्त बना सकते हैं।

विभाग ने कहा है कि एक लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हुई है, जिन्हें जल्द ही दूरस्थ प्रखंडों व गांवों में पदस्थापित किया जाएगा। इनके लिए आवास की व्यवस्था का विभाग प्रयास कर रहा है। इसके अलावा करीब चार लाख शिक्षक पूर्व से कार्यरत हैं, जो दूरस्थ स्थानों के स्कूलों में जाकार बच्चों को पढ़ाते हैं।

इस वजह से लिया गया निर्णय 

राज्य में दूर-दराज के क्षेत्रों में मकानों और आवासन की अनुपलब्धता के कारण कई शिक्षकों को जिला मुख्यालयों में रहना पड़ता है। जिला मुख्यालय से दूर के स्कूल आने-जाने में उनका काफी समय और पैसा खर्च होता है। इसलिए, शिक्षक स्कूल के नजदीक रहेंगे तो उन्हें काफी सुविधा होगी। स्कूलों में पठन-पाठन स्तर भी सुधरेगा।

दो मॉडल पर चल रहा काम, 2500 करोड़ रुपये होंगे खर्च

निदेशक प्रशासन द्वारा जारी विज्ञापन में यह भी कहा गया है कि शिक्षा विभाग शिक्षकों के वेतन पर 33 हजार करोड़ रुपये खर्च करता है। इसका औसतन आठ प्रतिशत मकान किराया भत्ता के रूप में दिया जाता है। यह राशि लगभग 2500 करोड़ होती है। इसी से ही मकान/भवन लीज और किराये पर लिए जाएंगे। प्रस्ताव देने वालों के साथ शिक्षा विभाग आठ नवंबर को पटना में दोपहर 12 बजे से गोष्ठी करेगा।

मकान और बहुमंजिली इमारतों के मालिकों से प्रस्ताव मांगा गया है कि वे कितने मकान किस जिले के किस प्रखंड और ग्राम पंचायत में उपलब्ध करा सकते हैं, जो पहले से बने हुए हैं। शिक्षा विभाग इन्हें किराये और लीज पर तुरंत ले सकता है।

रियल एस्टेट कंपनियों और अन्य फार्मों-व्यक्तियों से जिला, अनुमंडल और प्रखंड मुख्यालय में ऐसी बहुमंजिली इमारतों का निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव मांग गया है, जहां केवल विभाग के शिक्षक रहेंगे। ये इमारतें निजी कंपनियां अपने खर्च पर बनाएंगी और शिक्षा विभाग उन्हें दीर्घकालिक लीज पर लेगा और हर माह किराए का भुगतान करेगा। इसके अलावा भी कोई मॉडल और सुझाव आता है तो उसका भी विभाग स्वागत करेगा।