ग्राम पंचायत में सीसी रोड निर्माण कार्य में अनियमिता बरते जाने का आरोप
गोंडा । ग्राम पंचायत में सीसी रोड निर्माण कार्य में अनियमिता बरते जाने का आरोप लगाते हुए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड मोहर्रम अली ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
दिए गए मांग पत्र में ग्राम पंचायत में सीसी रोड निर्माण में की जाने वाली अनियमिताओं की जांच कराए जाने की मांग की है। कामरेड मोहर्रम अली का आरोप है कि विकासखंड बभनजोत के ग्राम पंचायत भानपुर में मुनीर अहमद के घर से ज्वाला प्रसाद गुप्ता के घर तक लगभग 300 मीटर सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया गया है।
सीसी रोड निर्माण में ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान द्वारा निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। कामरेड मोहर्रम अली का आरोप है कि सीसी रोड की चौड़ाई मुनीर अहमद के राइस मिल से ग्राम प्रधान अंजुम बानो के पुराने मकान तक सवा तीन मीटर किया गया है। उसके आगे सीसी रोड की चौड़ाई एक मीटर अस्सी सेंटीमीटर कराया गया है।
सीसी रोड की चौड़ाई कम किए जाने के कारण ग्राम वासियों के वाहनों को आने जानें में असुविधा हो रही है। कामरेड मोहर्रम अली का आरोप है कि सीसी रोड में मनरेगा मजदूर से काम ना लेकर ठेके के मजदूरों से कार्य कराया गया है।
माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड मोहर्रम अली ने सीसी रोड निर्माण कार्य की जांच कर ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
Nov 03 2023, 15:34