वोटर हेल्पलाइन एप से बनवाए अपना वोट - एडीएम
गोण्डा । उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी ने बताया, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जनपद में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियां चलाई जा रही हैं। भावी मतदाताओं के साथ-साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का पूर्ण लाभ वर्तमान मतदाताओं को प्राप्त हो इसके लिए वर्तमान मतदाता, मतदाता सूची में ससमय अपना नाम चेक कर लें।
मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित पात्र मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in, मतदाता सेवा पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर फॉर्म 6 के तहत अपने आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने जनपद के सम्भ्रांत नागरिकों से अनुरोध किया है कि आयोग द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण करने हेतु दिए गए सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाकर निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करे।
Nov 03 2023, 13:58