ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक पर बैठे किशोर की मौके पर मौत
नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर-बल्लीपुर गांव की सीमा पर नवाबगंज - तरबगंज मार्ग पर एक ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक पर बैठे किशोर की मौके पर मौत हो गई और बाइक चला रहा उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया है। बुधवार की शाम करीब 07 बजे कस्बे के मुट्ठीगंज चमरटोलिया का रहने वाला बब्बन पुत्र श्रीराम अपने 13 वर्षीय पुत्र दुर्गेश को बाइक पर बैठाकर अपनी बेटी के यहां दुरजनपुर करवा देने गया था।
![]()
वापस आते हुए रास्ते में बल्लीपुर-लौव्वाबीरपुर गांव की सीमा पर वह ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गया। जिससे पीछे बैठा दुर्गेश सड़क पर गिर गया और ट्राली के नीचे दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं बाइक चला रहे उसके पिता बब्बन भी गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर मय फोर्स मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने घायल बब्बन को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया गया है। आगे की विधिक कार्यवाई की जा रही है। मृतक दुर्गेश दो भाइयों में बड़ा था।
Nov 02 2023, 17:33