भक्त विभीषण पर रावण ने किया चरणों से प्रहार , महल से दिया निकाल
नवाबगंज (गोंडा)। कटरा शिवदयालगंज बाजार में अति प्राचीन, पौराणिक एवं परंपरागत तरीके से आयोजित हो रही श्री रामचरितमानस पर आधारित श्री रामलीला महोत्सव के सातवें दिन विभीषण शरणागति की लीला का मंचन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज सेवी डॉक्टर उमेश प्रताप सिंह एवं कटरा भोगचंद के प्रधान सुभाष यादव ने मां भारती की भव्य झांकी में पूजन अर्चन कर किया । तत्पश्चाप लीला का मंचन किया गया ।
जिसमें रावण अपने सिंहासन पर बैठकर अपने मंत्रियों से विचार विमर्श करता है l तभी रावण की पत्नी मंदोदरी रावण को बहुत समझाने की कोशिश करती है l जबकि रावण के मंत्री गण राम से युद्ध के पक्ष में होते हैं । इस पर जब भाई विभीषण से रावण विचार विमर्श करते हैं । तो विभीषण रावण को समझाते हुए कहते हैं कि जगत जननी मां जगदंबा जो संपूर्ण जगत की माता है , को ब्रह्मांड नायक श्री रामचंद्र जी को वापस कर क्षमा याचना मांगते हुए संधि कर लेना चाहिए । जिससे रावण बहुत क्रोधित होता है और विभीषण के ऊपर पैरों से प्रहार कर महल से निकाल देता है ।तभी रावण के संपूर्ण विनाश के पटकथा लिख दी जाती है । उसके बाद विभीषण लंका से निकलकर सीधे प्रभु श्री राम के चरणों में आ जाते हैं । उधर रावण अपने दो विशेष गुप्तचर सुख और सारण को राम दल में गुप्तचर बनाकर भेजते हैं ।
जहां पर विभीषण उन्हें पहचान लेते हैं और श्री लक्ष्मण जी के द्वारा कुछ संदेश देकर वापस भेज दिया जाता है । महोत्सव में प्रमुख रूप से अभिनय करने वालों में राम शक्ति गुप्ता, लक्ष्मण अजय गुप्ता, रावण मणिलाल गुप्ता, अंगद रजनीश कमलापुरी, हनुमान शुभम गुप्ता , सुख अनूप कुमार गुप्ता, सारण गौरीशंकर गुप्ता, सहित दर्जनों कलाकारों ने अपने-अपने अभिनय से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया । कार्यक्रम में मां भारती की भव्य झांकी राष्ट्र प्रेम की भावना के साथ अति शोभनीय रही । कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार गुप्ता ,निर्देशन कपिल नाथ गुप्ता ने किया ।
Nov 02 2023, 14:31