डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक
बहराइच। मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। टास्क फोर्स के अधिकारियों द्वारा मानक के अनुसार विद्यालयों का निरीक्षण न किये जाने पर डीएम ने नाराज़गी जताते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि ऐसे अधिकारियों को डीएम की ओर से पत्र भिजवाया जाय।
परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में डीएम ने खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिया कि न्यून उपस्थिति वाले विद्यालयों को चिन्हित कर सम्बन्धित ग्रामों का भ्रमण कर कम संख्या में छात्रों की उपस्थिति का कारण पता कर समस्या का समाधान कराएं। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता, मिड-डे-मील सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी जायज़ा लें तथा यह सुनिश्चित कराएं कि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा मिले।
परिषदीय विद्यालयों के अवशेष बच्चों के आधार कार्ड बनाये जाने के सम्बन्ध में डीएम ने बीएसए को निर्देश दिया कि प्रतिदिन शाम को खण्ड शिक्षा अधिकारीवार समीक्षा करें। डीएम ने निर्देश दिया कि असंतृप्त छात्रों के माता-पिता व अभिभावकों के आधार कार्ड बनाएं जाने के साथ-साथ बैंक खातों से आधार सीडिंग भी कराई जाए तथा अभिभावकों को इस बात के लिए प्रेरित भी किया जाय कि वे अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजे। डीएम ने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि निपुण शिक्षा मिशन अन्तर्गत विकसित किये गए प्रेरणा, दीक्षा, रीड-ए-लान्ग, समर्थ इत्यादि एैप पर वांछित सूचनाओं को अद्यतन रखने हेतु शिक्षकों को प्रेरित करें।
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान डीएम ने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि समस्त ग्राम प्रधानों को निर्देश जारी कर दिये जाएं कि विद्यालयों में फल का वितरण समय से हो तथा मध्यान्ह भोजन भी निर्धारित मैन्यू के अनुसार बच्चों को परोसा जाए।
डीएम मोनिका रानी ने मिशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान डीएम ने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों व बीडीओ को निर्देश दिया कि पेयजल, बालक-बालिका शौचालय एवं मूत्रालय, शौचालयों में पानी एवं टाइलीकरण, दिव्यांग शौचालय, मल्टीपल हैण्डवाशिंग, कक्ष-कक्षों में टाइलीकरण, श्याम पट, रसोईघर, भवन का रंग-रोगन, विद्युत संयोजन, समुचित वायरिंग एवं उपकरण, फर्नीचर एवं डैस्क, सबमर्सिबिल/सप्लाई वाटर एवं बाउण्ड्रीवाल इत्यादि सभी इण्डीकेटर्स को पूर्ण कराया जाय। विद्यालय भवन व आंगनबाड़ी केन्द्र के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान निर्माण निगम व यूपी सिडको इत्यादि कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया गया कि निर्धारित मानक के अनुसार समय से निर्माण कार्य को पूर्ण करें। डीएम ने सीडीओ व डीडीओ को निर्देश दिया कि मिशन मोड कायाकल्प कार्य की मिशन मोड में समीक्षा करते रहें।
निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए बीएसए को निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों से डे-बाई-डे रिपोर्ट प्राप्त की जाय। नियमित रूप से कार्यस्थलों का निरीक्षण कर गुणवत्ता सुनिश्चित कराई जाय। डीएम ने कहा कि परियोजनाओं पर भूमि से सम्बन्धित समस्या के निदान के लिए सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों से समन्वय कर समाधान कराया जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि नियमित रूप से सीएम डैशबोर्ड की मॉनीटरिंग की जाय तथा डाटा को अघतन रखा जाय। डीएम ने बीएसए को यह भी निर्देश दिया कि परिषदीय विद्यालयों की वरिष्ठ महिला अध्यापकों से कस्तूरबा गांधी आवासीय कालिका विद्यालयों का निरीक्षण कराया जाय।
बैठक का संचालन बीएसए अव्यक्तराम तिवारी ने किया। इस अवसर पर सीडीओ रम्या आर., सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा व मोतीपुर के संजय कुमार, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए राज कुमार, डीआईओएस नरेन्द्र पाण्डेय, डायट प्राचार्य उदय राज, डीडी एग्री टी.पी. शाही, ई.ओ. बहराइच प्रमिता सिंह, अधि.अभि. विद्युत सौरभ निगम व शैलेन्द्र कुमार, डीपीओ राजकपूर व अन्य अधिकारी, बीडीओ व बीईओ मौजूद रहे।
Nov 01 2023, 18:04