जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, चार लोग घायल
नवाबगंज (गोंडा)।सोमवार सुबह थाना क्षेत्र के निरिया गांव मे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मामूली विवाद उपरांत मारपीट हो गई, देखते ही देखते मारपीट खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। जिसमें एक पक्ष से दो महिला सहित चार लोग घायल हो गए। जिनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से उपचार के लिए जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया । मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी अनुसार थाना थाना क्षेत्र के निरिया राजस्व गांव काजी पुर गांव का हिस्सा है इस गांंव मे आबादी के जमीन के लिए दोनो पक्षों में अक्सर विवाद हुआ करता था। आए दिन विपक्षी इस जमीन के बाबत गाली गलौज किया करते थे। जिसकी कब्जेदारी को लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद विवाद ने ऐसा रुख लिया कि खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। बिपक्षियो के हमले से एक पक्ष के कई लोग घायल हो गए। सोमवार तड़के आबादी की जमीनी विवाद को लेकर थाना क्षेत्र के निरिया गांव में हुए मारपीट में गांव निवासी रामदुलार सिंह पुत्र बांके सिंह ने स्थानीय पुलिस को शिकायती पत्र देकर विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
शिकायती पत्र में आरोप है कि सोमवार तड़के घर के सहन दरवाजे के सामने आबादी की जमीन पर गांव निवासी विपक्षीगण विनोद कुमार सिंह पुत्र रामबक्श सिंह, अभिषेक सिंह पुत्र विजय श्याम सिंह, अरुण सिंह पुत्र दिनेश सिंह, रामबक्श सिंह पुत्र बाके सिंह, कुवर बहादुर सिंह पुत्र रामबक्श सिंह और लाट बक्श सिंह पुत्र बाके सिंह जमीन पर कब्जा कर रहे थे। मना करने पर सभी लोग भद्दी भद्दी गाली देते हुए लाठी डंडों, लात मूको एवं ईटो से मारने लगे। जब बचाने के लिए गीता सिंह, लड़का राजन सिंह, हिमांशु सिंह व कोमल सिंह आए तो विपक्षियों ने लाठी डन्डे व ईट पत्थरो से मार कर घायल कर दिया।आरोप है कि जान बचाकर जब हम लोग अपने घर मे भाग कर गये तो आरोपी लोग घर के अन्दर भी मेरे आकर सभी को मारे पीटे ।आरोप है कि चोट लगनेसे गीता सिंह मौके पर बेहोश हो गई।
वही इस बावत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने दूरभाष पर बताया कि आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
Nov 01 2023, 16:47