सीडीओ की अध्यक्षता में हुई उद्योग बंधु की बैठक
गोण्डा । मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौली ने जिला उद्योग बंधु, व्यापार बंधु व श्रम बंधुओं के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने सभी उद्यमियों, व्यापारियों व श्रम बंधुओं द्वारा उठाई गयी समस्याओं को सुना। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के निर्देश दिए कि उद्यमियों व्यापारियों एवं श्रम बंधुओं की समस्याओं का समय से निस्तारण करायें।
![]()
विभाग द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि जिन उद्यमियों द्वारा उद्यमउ लगाने हेतु आवेदन किया गया है उन्हें जो भी सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है उसे उपलब्ध कराया जाए। बैठक के दौरान कई उद्यमियों एवं व्यापारियों द्वारा शहर में जाम समस्या, साफ सफाई, बिजली आदि को लेकर समस्या उठाई जिस पर सीडीओ ने संबंधित अधिकारी को तत्काल समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपर जिलाधिकारी व अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहै।
Oct 31 2023, 18:31