*बहराइच: डीएम साहिबा जिंदाबाद के नारे लगाती दर्जनों महिलाएं क्यों पहुंची कलेक्ट्रेट,जानिए क्या है पूरा मामला*
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आज दर्जनों ग्रामीण महिलाएं डीएम साहिबा जिंदाबाद के नारे लगाती हुई कलेक्ट्रेट पहुंच गई।ये ग्रामीण महिलाएं बहराइच डीएम मोनिका रानी का शुक्रिया अदा करने के साथ साथ कुछ फरियाद लेकर आई थी।दरअसल बीते दिनों रिसिया थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के एजेंट जुमई द्वारा दर्जनों ग्रामीण महिलाओं के नाम से धोखाधडी करके 13 फाइनेंस कंपनियों से लाखो रुपए निकलवा लिए गए ।
एजेंट जुमई ने पीड़ित महिलाओं को बताया के चप्पल का कारखाना लगेगा जिसमे आप सब महिलाओं को नौकरी दी जाएगी और जो लोन की किश्त आएगी वो हम भरेंगे। इसके बाद दर्जनों महिलाओं के नाम पर एक लाख से 5 लाख तक लोन निकलवा लिया। लोन के बाद कुछ दिन तो कारखाना चला फिर कारखाना बंद हो गया और एजेंट फरार हो गया जिसके बाद पीड़ित महिलाएं बहराइच डीएम मोनिका रानी से मिली और अपनी आपबीती बताई जिस पर डीएम मोनिका रानी के हस्तक्षेप के बाद रीसिया थाने में एजेंट जुमई के खिलाफ धारा 406.420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
एजेंट पर कार्यवाही से महिलाओं को कुछ राहत मिली जिसका शुक्रिया अदा करने ग्रामीण महिलाएं आज डीएम साहिबा जिंदाबाद के नारे लगाती डीएम कार्यालय पहुंची थी। महिलाओं ने डीएम बहराइच को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमे उन्होंने मांग की है के फाइनेंस कंपनिया लोन की किश्त के लिए हम लोगो को परेशान कर रही है किश्त के लिए हम लोगो के घरों पर आ कर किश्त जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है हम पीड़ित महिलाओं की मांग है के जब तक दर्ज मामले का निस्तारण ना होजाए तब तक किश्त प्रकरण स्थगित कर दिया जाए।
Oct 31 2023, 09:10