*विभूतिखंड पुलिस को मिली सफलता,धनराशि दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वालों का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार पुलिस ने 48 लाख 43 हजार किये बरामद*
लखनऊ । क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी व थाना विभूतिखण्ड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा धनराशि दोगुना करने के नाम पर झांसा देकर 60 लाख रुपये हड़पने वाले दो शातिर वांछित ठग अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। साथ ही उनके पास से ठगी के कुल 48 लाख 43 हजार रुपये नगद व एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया है।
डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रतन रस्तोगी निवासी रायबरेली, राहुल कुमार निवासी अयोध्या है।
19 अक्टूबर को वादी मुकदमा ने राजवीर सिंह व अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध मंगलम इण्टरप्राइजेज नामक कम्पनी के नाम पर धोखाधड़ी कर धनराशि को दोगुना करने की बात बता कर 60 लाख रुपये गबन करने के आरोप अंकित करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
उक्त घटना को गंम्भीरता से लेते हुए उच्चाधिकारी से प्राप्त आदेश- निर्देश के क्रम में डीसीपी (पूर्वी) क्राइम टीम व थाना विभूतिखण्ड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रानिक व जमीनी सूचना संकलन कर आज को समय 7.20 बजे अभियोग से सम्बन्धित दो अभियुक्त रतन रस्तोगी व राहुल कुमार को गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के पास हो रहे निर्माण के पास रोड के किनारे इनोवा गाड़ी थाना क्षेत्र विभूतिखण्ड से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 48 लाख 43 हजार रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त वाहन को बरामद किया गया।
अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण राहुल सिंह, सचिन सिंह व निशान्त उर्फ राजवीर सिंह को पूर्व में भिन्न-भिन्न तिथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य वांछितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग आम जनता से मंगलम इण्टरप्राइजेज कम्पनी के नाम पर उनके रुपयों को दोगुना करने के बहाने से उनसे रुपया लेकर फरार हो जाते हैं। पकड़े गये अभियुक्त के सम्बन्ध में अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थाना इकाई व जनपद से की जा रही है।
Oct 31 2023, 08:58