/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *आपात कालीन सहायता के लिए 112 मिलाएं, तुरंत मिलेगा सहयोग* lucknow
*आपात कालीन सहायता के लिए 112 मिलाएं, तुरंत मिलेगा सहयोग*

लखनऊ । पुलिस, मेडिकल, अग्निशमन, दुर्घटना, अापदा, महिला सुरक्षा व बाल अपराध से संबंधित शिकायत करने के लिए 112 मिलाएं। इस नंबर पर फोन मिलाते ही तुरंत ही संबंधित व्यक्ति तक 112 नंबर की गाड़ी तुरंत पहुंच जाएगी। यह आपात कालीन सेवा है। इसलिए राजधानी लखनऊ में सार्वजनिक स्थानाें, चौराहों पर पोस्टर व बैनर लगाकर लोगों को 112 के प्रति जारूक किया जा रहा है।

सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी-बड़ी होल्डिंग टांगी जा रही है। जिसमें बड़े-बड़े अच्छरों में लिखा जा रहा है कि दिन हो या रात यूपी 112 है अापके साथ। इसका क्या मतलब है और किन परिस्थितयों में लोगों को 112 पर काल करना चाहिए। इसके बारे 112 में तैनात स्टाफ द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रह है। जाकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस नंबर का प्रयोग करे। वर्ल्ड कप क्रिकेट अन्तर्गत भारत और इंग्लैंड के मध्य आयोजित मैच के दौरान यूपी112 ने अलग अन्दाज में किया दर्शकों को जागरूक।

*पीजीआई में स्ट्रेचर पर लेकर बेटे को दौड़ते रहे पूर्व भाजपा सांसद, उपचार नहीं मिलने से तोड़ दिया दम, फिर मचा बवाल*

लखनऊ । पीजीआई में इलाज नहीं मिलने से बांदा के पूर्व भाजपा सांसद भैरों प्रसाद मिश्र के बेटे की मौत हो गई। गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे बेटे प्रकाश मिश्र (42) को शनिवार रात वह गंभीर हालत में लेकर आए थे। इमरजेंसी में बेड नहीं खाली होने की बात कहकर प्रकाश को भर्ती नहीं किया गया। पूर्व सांसद बेटे को स्ट्रेचर पर लिटाकर करीब डेढ़ घंटे तक डॉक्टरों की मिन्नतें करते रहे। इसी बीच प्रकाश की सांस उखड़ गई। बेटे की मौत के बाद पूर्व सांसद इमरजेंसी में धरने पर बैठ गए। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

निदेशक ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। कमेटी में संस्थान के सीएमएस डॉ. संजय धीराज, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीके पालीवाल व इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. आरके सिंह को शामिल किया गया है। कमेटी सोमवार को जांच रिपोर्ट सौंपेगी। निदेशक ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

*भारत ने 100 रन से इंग्लैंड का हराया, सीएम योगी ने शानदार जीत पर इंडिया टीम को दी बधाई*

लखनऊ । वनडे विश्व कप के 29वें मैच में भारत ने गत विजेता इंग्लैंड को 100 रन से हरा दिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की 34.5 ओवर में 129 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत हासिल की। वहीं, इंग्लैंड की छह मैचों में यह पांचवीं हार है। भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में में जगह बनाने के करीब पहुंच गई है। वहीं, इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर आ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वकप 2023 में इंग्लैंड पर 100 रन की शानदार जीत दर्ज करने के लिए टीम इंडिया को बधाई दी है।

इकाना बना इंडिया की ऐतिहासिक जीत का गवाह: अखिलेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे एक अविस्मरणीय जीत करार दिया। सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने लिखा कि एक और अविस्मरणीय विजय! इंग्लैंड के विरुद्ध शानदार जीत की संपूर्ण देश वासियों को हार्दिक बधाई! सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन। भारतीय क्रिकेट टीम का विजय अभियान अविराम जारी रहे। भारत ने विश्वकप के अभियान में अभी तक सभी छह मैच जीते हैं। इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी जीत की बधाई दी। उन्होंने एक्स कर कहा कि इकाना बना इंडिया की ऐतिहासिक जीत का गवाह… आगे भी जीतेगा इंडिया! समस्त देश-प्रदेशवासियों को बधाई।

जीत दर्ज होते ही आतिशबाजी से जगमगा उठा स्टेडियम

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में विश्वकप 2023 के खेले गए मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड पर 100 रनों की यादगार जीत दर्ज की। जीत के बाद स्टेडियम का नजारा देखने वाला था। पूरा स्टेडियम आतिशबाजी से जगमगा उठा। दर्शकों भी झूमते नजर आए। इस मैच को देखने के लिए देश-विदेश से दर्शक आए थे। मुकाबले का मजा लेने के लिए महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर भी लखनऊ पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह सचिन को मिस करते हैं। भारत-इंग्लैंड के विश्वकप मुकाबले का लुत्फ उठाने के लिए विदेशी दर्शक भी नवाबों के शहर पहुंचे। क्रिकेट दुनिया की दो दिग्गज टीमों के बीच हुए रोमांचक मैच को लेकर इनमें जबदस्त उत्साह दिखा। इनके दिल में तो इंग्लैंड बसा है पर जुबां पर विराट कोहली का नाम था।

इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का लिया था फैसला

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की 34.5 ओवर में 129 रन पर सिमट गई। भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में भी घातक गेंदबाजी की और चार विकेट अपने नाम किए। अनुभवी जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट चटकाए। कुलदीप यादव को दो और रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली।

भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट गिराकर बनाये रखा दबाव

भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाए और इंग्लैंड को दबाव में बनाए रखा। जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे दिग्गजों के अलावा मार्क वुड भी खाता नहीं खोल पाए। इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 20 रन का आंकड़ा पार किया। उन्होंने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। डेविड मलान ने 16, डेविड विली ने नाबाद 16, मोईन अली ने 15, जॉनी बेयरस्टो ने 14, आदिल रशीद ने 13, जोस बटलर और क्रिस वोक्स ने 10-10 रन बनाए।

होम्योपैथी द्वारा जटिल से जटिल रोगों का इलाज संभव है:डा.अरविन्द कुमार वर्मा

लखनऊ। नेटक्योर बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अपने पहले होम्योपैथिक सेमिनार का आयोजन होटल गोल्डेन ट्यूलिप हुसैनगंज किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि डायरेक्टर होम्योपैथिक चिकित्सा उत्तर प्रदेश डा.अरविन्द कुमार वर्मा एवं वरिष्ठ चिकित्सक प्रो.डी.के. सोनकर, प्रधानाचार्य नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कालेज लखनऊ एवं डा.आशीष वर्मा, प्रदेश महासचिव होम्योपैथिक चिकित्सा उत्तर प्रदेश के साथ ही डा.चेतना त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथिक लखनऊ,डा.विमला रावत ,जिला होम्योपैथिक चिकिसा अधिकारी लखनऊ,डॉक्टर शिवांगी वर्मा,नेटक्योर बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के वाईस प्रेसिडेंट अरुण भार्गव और एरिया सेल्स मैनेजर सिराज भी सम्मिलित हुये।

इस अवसर पर शहर के प्रमुख वरिष्ठ चिकित्सक डा.गिरीश गुप्ता,डा.निशांत कुमार श्रीवास्तव,डा. पंकज कुमार श्रीवास्तव,डा.आर.के.सिंह ने होम्योपैथिक के विभिन्न विषयों एवं जटिल रोगों पर अपनी-अपनी आख्या प्रस्तुत की।सेमिनार को संबोधित करते हुए डायरेक्टर होम्योपैथिक चिकित्सा उत्तर प्रदेश डा.अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि होम्योपैथी द्वारा जटिल से जटिल रोगों का इलाज संभव है।

इस मौके पर कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ.आदर्श त्रिपाठी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि होम्योपैथी में जटिल रोगों को भी उपचारित करने की अपार संभावनाएं हैं।उन्होंने कहा कि होम्योपैथिक का भविष्य बहुत अच्छा है नेट क्योर कंपनी उत्तम क्वालिटी की होम्योपैथिक दवाओं के माध्यम से मरीजों को सुगम उपचार की सुविधा प्रदान कर रही है।सेमिनार में पत्रकार संघ के चेयरमैन अजीज सिद्दीकी और महामंत्री अब्दुल वहीद विशेष रूप से उपस्थित थे।इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आये डॉक्टरों को सम्मानित भी किया गया।

कृषि मंत्री ने स्कूलों में आयोजित श्री अन्न निबन्ध प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत

लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने लखनऊ के स्कूलों में आयोजित श्री अन्न निबन्ध प्रतियोगिता के विजेता छात्र व छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया। इसके बाद कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए निर्देशित किया कि मिनीकिट का वितरण प्रत्येक दशा में 10 नवम्बर 2023 तक कर लिया जाय, जिससे कृषक बन्धु फसलों की समय से बुवाई कर सकें। इसके साथ ही कृषक बन्धुओं से आग्रह किया कि फसलों में अनिश्चितता से बचने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा समय से पूर्व अवश्य करा लें।

उन्होंने किसानों से यह भी अनुरोध किया गया कि वर्तमान कृषि के साथ-साथ खाली बचे कम उर्वर या पानी की कमी वाली भूमि या स्थानों पर श्री अन्न की खेती अवश्य करें क्योंकि एक तरफ श्री अन्न की खेती करने में लागत कम लगती है तो दूसरी ओर सरकार द्वारा धान, गेहूँ की अपेक्षा बाजरा, ज्वार, रागी आदि का न्यूनतम समर्थन मूल्य 300 से 1600 रुपये प्रति कुन्तल तक अधिक है एवं सरकार द्वारा इसके क्रय की सुनिश्चितता की जा रही है जो निःसन्देह कृषक बन्धुओं के लिए लाभकारी होगा।

अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ.देवेश चतुर्वेदी के द्वारा बताया गया कि श्री अन्न के उत्पादन से लेकर एवं विपणन व निर्यात तक के कार्यक्रम की रूपरेखा बनायी गयी है जिसमें प्रदेश के 95 कृषि उत्पादक संगठनों को प्रति इकाई 4 लाख रुपये की सीड मनी सहयोग के रूप में प्रदान किया गया एवं उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम संस्था, उत्तर प्रदेश बीज प्रमाणीकरण संस्था, कृषि विज्ञान केन्द्र के समन्वय से माँग के अनुरूप बीज का उत्पादन करेंगे। कृषक उत्पादक संगठन, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं अन्य संस्थाओं के माध्यम से श्री अन्न के उत्पादन का प्रसंस्करण एवं पैकेजिंग के लिए कृषकों को प्रशिक्षण किया जायेगा जिससे मूल्य संवर्धन कर कृषकगण लाभ कमा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त श्री अन्न के पौष्टिकता एवं औषधीय गुण को देखते हुए सभी जनपदों में निजी श्री अन्न के स्टॉल खोलने के लिए कृषक उत्पादक संगठन/निजी क्षेत्र को सहयोग स्वरूप 10 लाख रुपये प्रति इकाई अनुदान प्रदान किया जायेगा। विश्वविद्यालयों एवं शोध संस्थानों श्री अन्न के उत्पादन, प्रसंस्करण, गुणवत्ता वृद्धि एवं विपणन के लिए शोध हेतु सरकार की ओर वित्तीय सहायता भी दी जा रही है। श्री अन्न के निर्यात के लिए एपीडा के सहयोग से विश्व के अन्य देशों से माँग की जा रही है एवं जी-20 के डेलीगेट्स से भी डिमाण्ड के लिए अनुरोध किया गया है।

तकनीकी सत्र को प्रारम्भ करते हुये सत्र के संचालक श्री ए0के0 सिंह, राज्य सलाहकार, एनएफएसएम उत्तर प्रदेश, द्वारा तकनीकी सत्र का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम कृषक उत्पादक संगठन के निदेशक हेमन्त द्विवेदी, निराला हर्बल बायो इनर्जी फार्मर प्रो.कं.लि., लखनऊ कैप्टन आरके पचौरी, कमोलिका फार्मर प्रो.कं. लि., अलीगढ़, श्री रवीन्द्र कुमार, न्यूट्रीस्यूटिकल रिच आर्गेनिक प्रा०लि०, श्री संजय सैनी, संघर्ष बायो इनर्जी प्रो.कं.लि, सहारनपुर आदि एफपीओ के निदेशकगणों द्वारा अपने अनुभव साझा करते हुए उपस्थित कृषकों को आह्वान किया कि यदि श्री अन्न की खेती कर उसका प्रसंस्करण करते हुए आकर्षक पैकेजिंग कर, विपणन किया जाय तो उपभोक्ता को एक बेहतर स्वस्थ प्राप्त होगा एवं हम उद्यमियों को रोजगार के लाभदायी अवसर भी मिलेंगे जिससे समूह के कृषक एवं कृषक उत्पादन संगठन दोनों को ही लाभ होगा।

इसके उपरान्त डॉ अंकिता श्रीवास्तव, प्रवक्ता, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ ने बताया कि वर्तमान में श्री अन्न के कई प्रकार के व्यंजन तैयार किये जा सकते हैं जो रेडी टू ईट (फ्लैक्स, पफ, स्नैक्स आदि) रेडी टू कुक (जैसे- पास्ता, इडली, मैगी आदि) के पैकेट बाजारों में उपलब्ध है। श्री अन्न की पौष्टिक एवं औषधयीय गुणों से भरपूर होने के कारण उपभोक्ताओं में इसकी माँग बढ़ रही है। श्री अन्न के प्रसंस्कृत उत्पाद की गुणवत्ता बाजार में उपलब्ध उत्कृष्ट उत्पादों के समतुल्य हो एवं उनकी पैकेजिंग भी आकर्षक हो। तत्पश्चात् उत्तर भारत में होटल एवं कैटरिंग उद्योग की अध्यक्षा, कु0 अंकिता जायसवाल के द्वारा बताया गया कि यदि होटलों के परोसे जाने वाली थाली में श्री अन्न के पकवानों का समावेश किया जाय या पूरी थाल ही श्री अन्न से बनायी जाय एवं इसके पौष्टिक एवं औषधीय गुण भी परोसे जाने के पूर्व ग्राहकों को बताया जाय तो वे आकर्षित होकर इसका भरपूर आनन्द लेंगे साथ ही साथ यदि संभव हो सके तो श्री अन्न का उत्पादन करने वाले कृषकों के प्रक्षेत्रों पर इनका भ्रमण कराया जाय तो होटलों में आये हुए मेहमान इस अवसर को स्मृति स्वरूप बनाते हुए स्वयं भी इसका आगे तक प्रचार-प्रसार कर सकते हैं। साथ ही अपने वीडियो के माध्यम से श्री अन्न की संभावनाओं के विषय में बताया गया ।

कार्यक्रम के अन्त में सचिव/निदेशक, कृषि श्री राजशेखर के द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, विभागीय अधिकारी, विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि, कृषक उत्पादक संगठन, कृषकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए यह आशा प्रकट की गयी कि जिस प्रकार कार्यक्रम के प्रति आमजन में विशेष रूप से होटल उद्योग, चटोरी गली की पकवान प्रतियोगिता, कृषक उत्पादक संगठन के विभिन्न प्रकार के प्रसंस्कृत उत्पाद के तैयार करने एवं आम जनता द्वारा इसकी माँग को देखते हुए निश्चय ही इसमें वृद्धि होने की संभावनाएं हैं । अन्त में कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी को आभार व्यक्त किया ।

श्री अन्न महोत्सव में स्कूलों में आयोजित श्री अन्न निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों, स्टॉल लगाने वाले एफपीओ, मिलेट्स उत्पाद उद्यमी, संकर बीज, विश्वविद्यालय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। श्री अन्न पकवान प्रतियोगिता में प्रतिभागी / पुरस्कार विजेताओं को कृषि मंत्री जी द्वारा प्रथम पुस्कार के रूप में प्रशस्ति-पत्र एवं रू0 10,000 की धनराशि, द्वितीय पुरस्कार के रूप में रू0 7,500 की धनराशि एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप रू0 5,000 की धनराशि के रूप में डमी चेक देकर सम्मानित किया गया

लखनऊ के स्कूलों में आयोजित श्री अन्न निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना हेतु प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं हेतु प्रमाण पत्र वितरण किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों के नाम-प्रथम-कुमारी आशना रावत, कक्षा-11, राजकीय बालिका इंटर कालेज, सिंगार नगर, लखनऊ, द्वितीय- कुमारी मैमूना बेग, कक्षा-9 भारतीय बालिका इंटर कालेज, हजरतगज, लखनऊ, तृतीय-मि. सौरभ कुमार झा, कक्षा-7, नेशनल इंटर कालेज, लखनऊ, सात्वना - कुमारी अंशिका कन्नौजिया, कक्षा-9 सी, राजकीय यू०पी० सैनिक इंटर कालेज, सरोजनी नगर, लखनऊ, सांत्वना-कुमारी नेहा चक्रवर्ती कक्षा-11, राजकीय बालिका इंटर कालेज, विकास नगर, लखनऊ।

एफ०पी०ओ०- कैप्टन राजेन्द्र पचौरी, कमोलिका फार्मर प्रो. कं. लि., अलीगढ़ को प्रथम, श्री हेमन्त द्विवेदी, निराला हर्बल बायो इनर्जी फार्मर प्रो. कं. लि., लखनऊ को द्वितीय, श्री संजय सैनी, संघर्ष बायो इनर्जी प्रो.कं. लि., सहारनपुर को तृतीय, डा. एस. एस. सिरोही, एग्री फार्म बडी प्रो.कं. लि., मुजफ्फरनगर को चौथा, श्री अपूर्व सिंह, इरादा फार्मर प्रो.कं. लि., लखनऊ को पाँचवां।

मिलेट्स उत्पाद उद्यमी, दिलीप राय, ए०जी०एस० हर्बल, लखनऊ को प्रथम, लता बंसल नमामि वसुधा, लखनऊ को द्वितीय, पूनम मल्होत्रा, मिलेअस डिलाइट (पूनम टिफिन सर्विसेज), लखनऊ को तृतीय।

संकर बीज -डा बी के सिंह, कावेरी सीड्स प्रालि, लखनऊ को प्रथम, विश्वास सिंह, टाटा रैलीज इ०प्रा०लि०, लखनऊ को द्वितीय, अनिल गर्ग, पी०एच०आई० प्रा०लि०, लखनऊ को तृतीय।

विश्वविद्यालय एवं के0वी0के0 -निदेशक (प्रसार), आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अयोध्या को प्रथम, कृषि विज्ञान केन्द्र, बाराबंकी को द्वितीय, कृषि विज्ञान केन्द्र, शाहजहाँपुर को तृतीय।

चटोरी गली, गोमती नगर में 28 अक्टूबर, 2023 को आयोजित श्री अन्न पकवान प्रतियोगिता की स्नैक्स कैटेगरी में लूलू हाइपर मार्केट 53/60, आरती एवं कल्पना 52/60, ग्रैमीज 52/60 तथा भारतीय मिष्ठान- आरती एवं कल्पना 56/60, ग्रैमीज 45/60, ग्रैण्डियोर्स 35/60 में विजेताओं को प्रमाण-पत्र एवं डमी चेक का वितरण किया गया।

भारत ने इंग्लैंड को 230 रन का लक्ष्य दिया

लखनऊ । भारत ने इंग्लैंड को 230 रन का लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया ने 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 229 रन बनाए। भारतीय टीम एकमात्र ऐसी टीम है जो इस विश्व कप में अब तक ऑलआउट नहीं हुई है।भारत के लिए रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 87 रन बनाए। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 49 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी। 40 रन तक टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे। शुभमन गिल नौ रन बनाकर, विराट कोहली खाता खोले बिना और श्रेयस अय्यर चार रन बनाकर आउट हुए। विश्व कप के इतिहास में पहली बार कोहली खाता नहीं खोल सके। वहीं, श्रेयस एक बार फिर शॉर्ट बॉल पर आउट हुए। इसके बाद रोहित ने केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी निभाई। राहुल 58 गेंद में तीन चौके की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच रोहित ने वनडे करियर का 54वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 66 गेंद में पचास रन बनाए।

इसके बाद रोहित ने सूर्यकुमार के साथ पांचवें विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी निभाई। शतक से 13 रन दूर रोहित आदिल रशीद की गेंद पर लिविंगस्टोन को कैच थमा बैठे। उन्होंने 101 गेंद पर 87 रन की अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। रवींद्र जडेजा आठ रन बनाकर आउट हुए। आखिर में सूर्या ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। वह 47 गेंद पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए। शमी एक रन बनाकर आउट हुए। वहीं, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने नौवें विकेट के लिए 21 रन की साझेदारी निभाई। बुमराह आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। वह 25 गेंद में 16 रन बना सके। कुलदीप नौ रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से विली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, क्रिस वोक्स और आदिल रशीद को दो-दो विकेट मिले। मार्क वुड को एक विकेट मिला।

*भारतीय भाषा उत्सव एवं वाल्मीकि जयन्ती पर संस्थान की ओर से 28-29 अक्टूबर 2023 को प्रदेश स्तर पर सम्पन्न हुई संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता*

लखनऊ। भारतीय भाषा उत्सव एवं वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर संस्थान की ओर से 28-29 अक्टूबर 2023 को प्रदेश स्तर पर सम्पन्न संस्कृत प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

28 अक्टूबर 2023 को कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन करते हुए सरस्वती प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में आये हुए संयोजकों, विभिन्न विद्यालयों से आये प्राचार्य/शिक्षकों, प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए निदेशक विनय श्रीवास्तव ने कहा कि संस्कृत भाषा के प्रति छात्रों में अभिरुचि पैदा करने तथा संस्कृत के प्रशिक्षकों को सामने लाकर उन्हे पहचान दिलाये जाने के लिए इस वर्ष से उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम्, द्वारा संस्कृत प्रतिभा खोज नाम से एक अनूठी योजना का शुभारंभ किया गया है। इसके तहत जनपद, मंडल तथा राज्य स्तर पर कुल 12 प्रकार की प्रतियोगिताएँ आयोजित हुई है।

इन प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रदेश में संस्कृत का माहौल उत्पन्न हुआ है। शाम 4 बजे से संस्कृत के कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता शिमला से पधारे संस्कृत के विद्वान प्रो ‘अभिराज‘ राजेन्द्र मिश्र द्वारा की गयी।

दो दिवसीय समारोह में वाल्मीकि रामायण का मूल पाठ उप्र संस्कृत संस्थान में हापुड़ से आये बाल विद्वानों द्वारा किया गया।

29 अक्टूबर 2023 को समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्कृत के विदुषी डॉ रेखा शुक्ला, प्रो रामसुमेर यादव तथा प्राख्यात विद्वान प्रो हरि शंकर मिश्र द्वारा प्रतिभाग किया गया।

निदेशक विनय श्रीवास्तव ने कहा कि संस्कृत के क्षेत्र में होने वाला यह पहला कार्य है जिसके माध्यम से सभी बोर्ड तथा विश्वविद्यालय के छात्रों को एक मंच पर लाया जा रहा है तथा प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिल रहा है। मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान द्वारा संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिये निरन्तर अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रशंसनीय कार्य किये जा रहे हैं।

इस 2 द्विवसीय कार्यक्रम में संस्कृत गीत प्रतिभा खोज (बाल वर्ग), संस्कृत गीत प्रतिभा खोज (युवा वर्ग), संस्कृत वाचन प्रतिभा खोज, संस्कृत सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज, श्लोकान्त्याक्षरी प्रतिभा खोज, संस्कृत भाषण प्रतिभा खोज, श्रुतलेखन प्रतिभा खोज, अष्टाध्यायी प्रतिभा खोज, अमरकोश कण्ठस्थ पाठ प्रतिभा खोज (प्रथम काण्ड), लघुसिद्धान्त कौमुदी कण्ठस्थ पाठ प्रतिभा खोज, तर्कसंग्रह कण्ठस्थ पाठ प्रतिभा खोज एवं संस्कृत अभिनय प्रतिभा खोज आदि 12 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

संस्कृत प्रतिभा खोज योजना के अन्तर्गत कुल 72 विजयी प्रतिभागियों को संस्थान द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को संस्कृत की पुस्तक, प्रमाण पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया।

*इंग्लैंड वर्सेज़ इंडिया मैच के पहले ब्रिटिश हाई कमिश्नर ने खेला प्रेरणा गर्ल्स स्कूल की छात्रों के साथ मैच*

लखनऊ। वर्ल्ड कप के जोश में मस्त, प्रेरणा गर्ल्स स्कूल और ब्रिटिश उच्च आयुक्त ने विमेंस क्रिकेट मैच का आयोजन किया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि ब्रिटिश हाई कमिश्नर इंडिया, अलेक्स एलिस रहे।

मैच की शुरुवात एक सेरेमोनियल गेम से शुरू हुयी, जिसमें ब्रिटिश हाई कमिश्नर और डॉ. उर्वशी साहनी, स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन (शेफ) की संस्थापिका और सीईओ भी शामिल थीं ।

ब्रिटिश हाई कमिश्नर अलेक्स एलिस ने कहा, "मुझे खुशी है कि मैं यहां लखनऊ में इंग्लैंड वर्सेज़ भारत वनडे विश्व कप क्रिकेट मैच और स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन को देखने का आया हूँ। मुझे स्कूल की लड़कियों के साथ 'गली क्रिकेट' खेलने कर बोहोत मज़ा आया। ब्रिटेन और भारत के बीच एक क्रिकेट को लेकर जो प्रेम है वो हमें एक साथ लता है।

ब्रिटेन में 16 लाख से अधिक भारतीय प्रवासी शामिल हैं, और हमारा क्रिकेट के प्रति साझा प्यार ब्रिटेन और भारत के लोगों को जोड़ता है।"

मैच टॉस के साथ शुरू हुआ, प्रेरणा स्कूल की छात्रों के द्वारा मैच में तैयारी, संकल्प, और साझेदारी का एक शानदार प्रदर्शन दिया गया। दोनों टीमों ने साथ-साथ उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण दिखा। सैंध्या और रगिनी, दोनों प्रेरणा की पूर्व छात्राएं, टीम की कप्तान रहीं।

डॉ उर्वशी साहनी, शेफ की संस्थापिका और सीईओ ने कहा, "हमारा उद्देश्य है कि हमारी लड़कियों को हर क्षेत्रों में कदम रखें और आगे जाएं और क्रिकेट निश्चित रूप से उनमें से एक है। हमारी लड़कियाँ खेल और सामाजिक दोनों सफल रहीं हैं।

विजेता टीम की कप्तान संध्या यादव ने कहा, 'हमारा उद्देश्य अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हुए खेल का आनंद लेना था। दोनों टीम में कड़ी टक्कर रही। 54 रनों के लक्ष्य के साथ हमारी टीम ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। प्रेरणा की पूर्व छात्रा संध्या 2018 से क्रिकेट खेल रहीं हैं। उन्होंने पहले 2020 से 2021 तक अंडर 19 टीम का में भी खेला है और वर्तमान में यूपी स्टेट टीम के लिए खेलती हैं।

रेड टीम की कप्तान रागिनी ने कहा, "हमने मैच का आनंद लिया और टीम ने कड़ी प्रतिस्पर्धा दी।" लड़कियों ने न केवल एक रोमांचक खेल पेश किया बल्कि खेल के क्षेत्र में लैंगिक समानता और समावेशिता के बारे में एक शक्तिशाली संदेश भी दिया।

विजेता टीम की कप्तान संध्या यादव ने कहा, 'हमारा उद्देश्य अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हुए खेल का आनंद लेना था। दोनों टीम में कड़ी टक्कर रही। 54 रनों के लक्ष्य के साथ हमारी टीम ने बहुत अछि गेंदबाजी की।

प्रेरणा की पूर्व छात्रा संध्या 2018 से क्रिकेट खेल रहीं हैं। उन्होंने पहले 2020 से 2021 तक अंडर 19 टीम का में भी खेला है और वर्तमान में यूपी स्टेट टीम के लिए खेलती हैं।

रेड टीम की कप्तान रागिनी ने कहा, "हमने मैच का आनंद लिया और टीम ने कड़ी प्रतिस्पर्धा दी।" लड़कियों ने न केवल एक रोमांचक खेल पेश किया बल्कि खेल के क्षेत्र में लैंगिक समानता और समावेशिता के बारे में एक शक्तिशाली संदेश भी दिया।

*गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर जं. एक्सप्रेस का मंत्री कौशल किशोर ने हरी झंडी देकर किया रवाना*

लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा के लिए गाड़ी सं0 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर जं0 एक्सप्रेस का ठहराव आज से मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन पर प्रारंभ हो गया है। इस अवसर पर आज मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में आवास एवं शहरी कार्य, राज्य मंत्री, भारत सरकार कौशल किशोर ने विधायक डा नीरज बोरा की उपस्थिति में सुबह 07ः59 बजे गाड़ी सं0 15009 गोरखपुर-मैलानी जं0 एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुएआवास एवं शहरी कार्य, राज्य मंत्री, भारत सरकार, कौशल किशोर ने कहा कि गाड़ी संख्या15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव मोहिबुल्लापुर स्टेशन पर नहीं होने से दैनिक यात्रियों व स्थानीय जनता को परेशानी हो रही थी। इस गाड़ी के ठहराव से आम जनता को सुविधा मिल सकेगी तथा गाड़ी के ठहराव से मोहिबुल्लापुर समेत आस-पास की क्षेत्रीय जनता को सीतापुर, मैलानी, गोंडा वाया बढ़नी स्टेशन होते हुए गोरखपुर जंक्शन तक सीधी यात्रा का लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर उपस्थित अपर मण्डल रेल प्रबंधक/परिचालन श्री विक्रम कुमार एवं शाखाधिकारी तथा स्थानीय जन प्रतिनिधि व जनता उपस्थित थी। कार्यक्रम में स्वागत संबोधन अपर मण्डल रेल प्रबंधक/इंफ्रा0 राजीव कुमार ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुज कुमार सिंह द्वारा किया गया।

*इंडिया बनाम इंग्लैंड : 31ओवर हुए खत्म, चार विकेट पर 137 रन बनाया*

लखनऊ । इकाना स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच चल रहा है। 131 रन के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है। लोकेश राहुल 58 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। डेविड विली ने उन्हें जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। अब रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं। 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 137/4 है। रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी हो चुकी है। रोहित 76 गेंद में 67 रन और केएल राहुल 54 गेंद में 38 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

भारत के खिलाफ मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। बटलर ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही चुनते, क्योंकि चेज करते हुए टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में टीम खुद को चुनौती देना चाहती है। रोहित ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी सूर्यकुमार यादव और शमी ही खेलते दिखेंगे।

मैच के दौरान शहीद पथ पर लगा लंबा जाम

इकाना स्टेडियम के बाहर शहीद पथ पर मैच शुरू होने के बाद लंबा जाम लग गया। कमता की तरफ से कानपुर की ओर जा रही एंबुलेंस जाम में फंस गई। खास बात यह रही कि इतने बंदोबस्त के बाद भी कोई भी पुलिस या ट्रैफिक का सिपाही एंबुलेंस को जाम से बाहर निकालने के लिए नहीं आया। लोगों ने अपनी गाड़ियों को आगे-पीछे करके कार के लिए रास्ता बनाया

टीमें

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

इंग्लैंड- जोस बटलर (कप्तान), सैम करन, गस ऐटकिंसन, ब्राइडन कार्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, लियम लिविंगस्टन, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स।