साइबर जागरूकता माह के तहत साइबर सेल टीम द्वारा एनसीसी कैडेट्स को किया गया जागरूक
गोण्डा - पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी साइबर क्राइम अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के मार्गदर्शन में साइबर क्राइम ऑफिसर हरि ओम टण्डन द्वारा थाना तरबगंज क्षेत्रांतर्गत महाराजा देवी बक्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर में 48 यू0पी0 बी0एन0, एन0सी0सी0 गोंडा में एन0सी0सी0 कैडेट्स को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध से बचाव हेतु जागरूक किया गया।
जागरूकता के दौरान इन्टरनेट बैकिंग, एटीएम कार्ड, डेविड कार्ड, क्रेडित कार्ड, ओलेक्स फ्राड, वालेट/यूपीआई सम्बन्धित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाटसअप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइड से होने वाले फ्राड के सम्बन्ध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप होने के सम्बन्ध में बचाव के तरीके एवं साइबर अपराध घटित होने पर थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क/हेल्पलाइन नम्बर/वेबसाइड पर शिकायत दर्ज के सम्बन्ध में व अपराध होने पर पुलिस किस प्रकार उनकी मदद कर सकती है, इसकी जानकारी देते हुए जागरूक किया गयाय़
साथ ही साइबर क्राइम हेल्प लाइन नंबर 1930 व साइबर क्राइम रिपोर्टिंग वेबसाइट cybercrime-gov.in के बारे में बताया गया साथ ही समाज मे अन्य लोगों को भी साइबर अपराध के बारे में जागरूक करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
Oct 29 2023, 16:39