/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *पडौली का मेला हुआ सकुशल सम्पन्न, दुर्व्यवस्था से लोगों को होना पड़ा दो- चार* Gorakhpur
*पडौली का मेला हुआ सकुशल सम्पन्न, दुर्व्यवस्था से लोगों को होना पड़ा दो- चार*

गोरखपुर, गोला क्षेत्र के ग्राम सभा बरईपुरा उर्फ पड़ौली स्थित आनन्द विद्या पीठ इण्टर कालेज के पीछे बाग में शनिवार को असत्य पर सत्य के विजय का पर्व दशहरा मेला का आयोजन पूर्णिमा के दिन मेला के आयोजक मेला समिति के अध्यक्ष लोकनाथ पाण्डेय की देख रेख में सम्पन्न हुआ।मेले में उमड़ी भीड़ ने मेला के निमित्त जगह भरपूर उपलब्ध न होने के कारण दर्शको को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। अंत मे रावण के पुतला का दहन हुआ।पुतला दहन होते ही सत्य की जय हो असत्य का नाश हो इस नारे के साथ पूरा मेला प्रांगड़ गूंज उठा।

प्राप्त बिबरण के अनुसार गोला थाना क्षेत्र का सुप्रसिद्ध पडौली का मेला सैकड़ो बर्षो के इतिहास को जीवंत रखते हुए शनिवार को सम्पन्न हुआ ।राम रावण का घोर युद्ध संग्राम हुआ। राम के बाणों से रावण का अंत होते ही रावण रूपी बने पुतले का दहन हुआ।और राम के जयकारों के साथ पूरा परिसर गूंज उठा। स्थानीय मेला होने के कारण गांव व क्षेत्र से लोगो की अपार भीड़मेला देखने के लिए उमड़ पड़ी। मेला परिसर में उमड़ी भीड़ के सामने मेला में आये ब्यवसायियो का दिखना दूभर हो गया।दुकानदार उमड़ी भीड़ से पूरी त्रस्त दिखे ।

मेला में समान बेचने के उद्देश्य से गए लोग समान की बिक्री भरपूर न हों पाने के कारण घर मायूस होकर लौटे। मेले में उमड़ी भीड़ की आपेक्षा मेला परिसर की जमीन ऊंट के मुंह मे जीरा के रूप में दिखी। पुलिस प्रशासन भी शांति ब्यवस्था कायम रखने के लिए मौजूद दिखा। सब कुछ के बाद मेले में उमड़ी भीड़ ने मेले की ब्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया। मेला दर्शको को कहना था कि पडौली का मेला सुप्रसिद्ध मेला है ।मेला के लिए आयोजको द्वारा जो स्थान चयन किया गया वह बहुत ही कम रहा।जिससे मेले में आने वाले दर्शको को भी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

*रूद्रपुर खजनी की शिक्षिका अलीगढ़ में सम्मानित,प्रदेश स्तरीय शैक्षणिक आयोजन में मिला सम्मान*

खजनी गोरखपुर।रूद्रपुर ग्रामसभा की मूल निवासी खजनी बीआरसी कार्यालय परिसर में स्थित कंपोजिट स्कूल में कार्यरत शिक्षिका सुषमा त्रिपाठी को बेसिक शिक्षा विभाग अलीगढ़ और मिशन शिक्षण संवाद उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक प्रादेशिक शिक्षक समागम के आयोजन में अलीगढ़ में सम्मानित किया गया।

दो दिवसीय शैक्षिक समागम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे शिक्षक इसमें सम्मिलित हुए।

गोरखपुर जिले से इस कार्यशाला के लिए कुल 5 शिक्षक पहुंचे थे। खजनी में स्थित कंपोजिट विद्यालय रूद्रपुर की सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत सुषमा त्रिपाठी भी इस समागम में शामिल हुईं तथा उनके द्वारा अपने विद्यालय में किए गए शैक्षिक उन्नयन के कार्यों का शानदार प्रस्तुतीकरण भी किया गया। जिसकी वहां पर उपस्थित अधिकारियों और शिक्षकों के द्वारा बेहद सराहना की गई। शिक्षिका सुषमा त्रिपाठी के शानदार प्रस्तुतिकरण पर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह तथा अलीगढ़ जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह के द्वारा शिक्षिका को उनकी शानदार प्रस्तुतियों के लिए सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि सुषमा त्रिपाठी के द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों के प्रसार के लिए लंबे समय से काम किया जा रहा है। उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए

राष्ट्रीय,प्रदेश और जिले स्तर पर पहले भी दर्जनों बार सम्मानित किया जा चुका है। कोरोना काल में भी उन्होंने व्हाट्स एप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जुड़े रहकर बच्चों में शिक्षा के प्रति स्वाभाविक रूचि को निखारने का कार्य किया था।

सम्मान मिलने पर सुषमा त्रिपाठी ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए वे नियमित शिक्षण-प्रशिक्षण के साथ ही उन्हें नैतिक शिक्षा,खेल,ललित कलाओं नाटक,एकांकी,कविताएं,गीत,प्रेरक कहानियों, चित्र कथाओं,चित्रकला आदि विभिन्न माध्यमों से निरंतर शिक्षा को रूचिकर और बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा को निखारने पर विशेष जोर देती हैं। यद्यपि इसमें समय अधिक लगता है किंतु इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़े देश प्रदेश में अपना और क्षेत्र का नाम रौशन करें यही उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा।

*नगर पंचायत गोला पर डूडा में कार्यरत कर्मियों द्वारा पीएम आवास दिलाने का चल रहा खेल, स्थानीय लोगों में आक्रोश*

गोरखपुर। देश के प्रधानमंत्री व सूबे के मुखिया का स्पष्ट निर्देश है कि सभी को आवास मुहैया कराया जाय। कोई भी पात्र व्यक्ति आवास से वंचित न होने पाय। इस क्रम में जनपद के दक्षिणांचल में स्थित 19 वार्डो को समेटे जिले की दूसरे नम्बर की नगर पंचायत गोला पर डूडा बिभाग में कार्यरत कर्मियों का पी एम आवास में बड़ा खेल चल रहा है। पात्र होते हुए व्यक्ति को आवास तब तक नही मिल सकता जब तक डूडा कर्मियों की उनके ऊपर मेहरवानी नही होगी। डूडा कर्मियों का आशिर्वाद लेने के लिए हर वार्डो में डूडा कर्मियों के चहेते लगे हुए है।

इस व्यवस्था से लोगों भारी असन्तोष व्याप्त है ।नगर वासियों का कहना है कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत यदि आवास लेना है तो धन सरकार का होते हुए मेहरबानी डूडा कर्मियों का होना चाहिए। नगर पंचायत गोला केअनुसार डूडा कर्मियों के कार्य प्रणाली पर यक्ष प्रश्न खड़ा कर दिया है। आवास का फार्म वही कम्प्यूटर में फीड होगा। जिस फार्म पर डूडा कर्मियों की मेहरबानी होगी। अन्यथा फार्म बंडल बांधकर ठंडे बस्ते में हमेशा के लिए पड़ जायेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत गोला के सभी वार्डो में जरूरत मंद पात्र व्यक्तियों को शासन के निर्देशानुसार पी एम आवास मुहैया कराया जा रहा है।आवास फार्म फीडिंग व जांच पड़ताल के लिए डूडा कर्मियों को लगाया गया है । यह डूडा कर्मी वार्ड के सभासदों द्वारा दिये गए फार्म को फीड कर जांच पड़ताल कर शासन द्वारा आवास के लिए धन उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे है। लेकिन सभासदों के अतिरिक्त डूडा कर्मियों के चहेते वार्डो में लगे हुए है।

स्थिति इस कदर आ गयी है डूडा कर्मियों के चहेतों से अगर सम्पर्क हो गया गया तो डूडा कर्मियों की मेहरवानी बन जा रही है और उनका आवास स्वीकृत होकर धन खाते में आ जा रहा है ।अन्यथा आवास के लिए नगर पंचायत से लेकर सभासद के दरवाजे पर चक्कर काटने के बाद भी आवास का सपना पूरा होना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। इस व्यवस्था से आम जनों में भारी असन्तोष व्याप्त है। जब इस प्रकरण पर अधिशासी अधिकारी गोला से जानने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल अनरीचेबल मिला।इस प्रकरण पर जब पी ओ डूडा से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा।

राजकीय बौद्ध संग्रहालय के उपनिदेशक की मौजूदगी में मनी महर्षि वाल्मीकि जयन्ती, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन

गोरखपुर- शासन के निर्देशानुसार महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर पंचमुखी हनुमान मन्दिर, तारामण्डल, गोरखपुर में महर्षि वाल्मीकि जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करते हुए विद्वतगण एवं जन सामान्य के द्वारा रामायण पाठ एवं भजन का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन में काफी लोगों ने सहभागिता की।

इस अवसर पर संग्रहालय के उप निदेशक डाॅ0 यशवन्त सिंह राठौर ने अपने सम्बोधन में कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी हमारी भारतीय संस्कृति के महान व्यक्तित्व थे। जिनके द्वारा रामायण की रचना कर जन-जन तक भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों एवं मान्यताओं को सुरक्षित, संरक्षित एवं प्रचारित किया गया। जिसकी वजह से सामाजिक, मानवीय एवं राष्ट्रीय मूल्यों का व्यापक प्रचार प्रसार हो सका। आज पूरे विश्व में श्री राम एवं रामायण की महत्ता को कोई भुला नहीं सकता है।

अवसर पर मन्दिर के मुख्य महन्त श्री संजय दूबे सहित श्री के0के0 तिवारी, श्री भालचन्द्र मिश्र, श्री ओमप्रकाश शुक्ला, श्री देवेन्द्र देव शुक्ल, श्री वेद प्रकाश पाण्डेय, श्री शिवनाथ, श्री सन्तोष यादव, श्री शिवम यादव, श्री राममणि तिवारी, श्री फरसा बाबा एवं श्री अनिल कुमार पाण्डेय आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

‘डीटीपी टीडी माह’’ में शत फीसदी बच्चों और किशोर-किशोरियों के टीकाकरण का निर्देश

गोरखपुर- जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में शनिवार की देर शाम तक चली। बैठक के दौरान जिले में संचारी रोगों की स्थिति और डेंगू नियंत्रण के प्रयासों की समीक्षा के साथ साथ नवम्बर में प्रस्तावित डीटीपी टीडी माह के बारे में खासतौर से चर्चा हुई । मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय के साथ शत फीसदी बच्चों और किशोरों का टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने कहा कि जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश के निर्देशन में एक से दस नवम्बर तक जिले में स्कूल आधारित टीकाकरण कार्यक्रम चलना है। इसके तहत बुधवार और शनिवार के अतिरिक्त कार्यदिवसों पर राजकीय और निजी स्कूलों में टीकाकरण सत्र आयोजित किये जाएंगे। कक्षा एक में पढ़ने वाले पांच वर्ष के बच्चों को डीपीटी टू बूस्टर डोज, कक्षा पांच में पढ़ने वाले दस वर्ष के विद्यार्थियों को टीडी दस और कक्षा दस में पढ़ने वाले सोलह वर्ष तक के किशोर किशोरियों को टीडी सोलह वैक्सीन लगाई जाएगी। अभियान के दौरान बुधवार और शनिवार के नियमित टीकाकरण दिवसों पर स्कूल न जाने वाले उन बच्चों व किशोर किशोरियों को भी यह टीके लगाए जाएंगे जो किसी कारणवश इनसे वंचित हैं।

सीएमओ ने बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों में डिप्थीरिया बीमारी के मामले प्रकाश में आने के कारण शासन द्वारा पूरे प्रदेश में यह पहल की गयी है । अभियान से पहले संबंधित स्कूलों के शिक्षकगण, अभिभावक बैठक और स्कूल डायरी के जरिये अभिभावकों से टीकाकरण के लिए सहमति लेंगे। जो अभिभावक सहमति नहीं देंगे उन्हें प्रेरित कर उनके बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा । लोगों को यह संदेश अवश्य दें कि टीकाकरण के बाद कुछ बच्चों में बुखार और इंजेक्शन वाली जगह पर लालिमा या सूजन की दिक्कत हो सकती है । यह सामान्य प्रतिक्रिया है और इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। ऐसा होने पर एएनएम से सलाह लेना है।

बैठक के दौरान डेंगू की रोकथाम और प्रबन्धन के लिए प्रयास जारी रखने का सभी संबंधित को निर्देश दिया गया और दस्तक पखवाड़े की समीक्षा की गयी । जन जन तक यह संदेश पहुंचाने को कहा गया कि बुखार के रोगी 108 एम्बुलेंस की सहायता से सरकारी अस्पताल पहुंच कर ही इलाज कराएं । सरकारी अस्पतालों में डेंगू जांच और इलाज की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध है । इस मौके पर मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीयकृत कार्यक्रमों और आयुष्मान भारत योजना की विस्तृत समीक्षा भी की गयी ।

सहयोगी संस्था डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ और सीफार ने भी बैठक में अपना फीडबैक प्रस्तुत किया। संचालन मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद पांडेय ने किया। इस मौके पर जिला महिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ जय कुमार,जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अम्बुज, एसीएमओ डॉ एके चौधरी, डॉ नंदलाल कुशवाहा, डॉ गणेश यादव, डीसीएमओ डॉ अश्वनी चौरसिया, डीडीएचईआईओ सुनीता पटेल, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद, डीसीपीएम रिपुन्जय पांडेय, डीडीएम पवन गुप्ता, डैम पवन कुमार, जेई एईएस कंसल्टेंट सिद्धेश्वरी सिंह और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से विजय श्रीवास्तव, आदिल फखर, चाई, जपाइगो, पाथ और यूएनडीपी संस्था के प्रतिनिधि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे ।

श्री कृष्ण को दिया शीश का दान- तो कहलाए शीश के दानी श्याम

गोरखपुर- श्री श्याम गुणगान समिति द्वारा आयोजित चार दिवसीय श्री श्याम शरद महोत्सव के तृतीय दिवस में श्री श्याम कथा के यजमान द्वारा व्यास पीठ व कथा व्यास का पूजन किया। पूजन पश्चात श्याम रतन खाटू धाम राजस्थान निवासी श्री पप्पू जी शर्मा ने श्री श्याम कथा का वर्णन करते हुए कहा कि बर्बरीक को देवी देवताओं से शक्ति प्राप्त के उपरांत महाभारत युद्ध की घोषणा होती है और बर्बरीक युद्ध में हिस्सा लेने की अभिलाषा रखते हुए अपनी मां से महाभारत युद्ध में जाने की अनुमति लेते हैं।

माँ इस वचन के साथ अनुमति प्रदान करती हैं कि जो पक्ष हार रहा होगा अथवा हारेगा तुम उसकी तरफ से युद्ध करोगे। बर्बरीक कुरुक्षेत्र में पहुंचते हैं और भगवान श्री कृष्णा उन्हें देखकर कहते हैं कि तुम अभी बालक हो युद्ध करने क्यों आए हो, बर्बरीक अपने तीन वाणो को प्रदर्शित कर भगवान श्री कृष्ण से कहते हैं कि इस तीनों वाणों के माध्यम से मैं महाभारत के सारे योद्धाओं को एक क्षण में मार सकता हूँ। भगवान कृष्ण ससंकित होते हैं की कहीं बर्बरीक कौरव के पक्ष से युद्ध न कर ले। भगवान श्री कृष्ण बर्बरीक से कहते हैं कि तुम वीर हो, मगर दानी नहीं हो। यह बात सुनकर बर्बरीक भगवान श्री कृष्ण से कहते हैं कि आप ऐसा ना कहें, आप बताएँ मैं आपको क्या दान दे सकता हूँ भगवान श्री कृष्ण कहते हैं कि तुम मुझे शीश का दान दे दो। वीर बर्बरीक भगवान श्री कृष्ण को अपनी कटार से अपने शीश को काटकर शीश का दान देते हैं।

भगवान श्री कृष्ण शीश के दान से अति प्रसन्न होकर शक्तियों को आदेशित करते हैं कि बर्बरीक के शीश को अमृत से संचित किया जाए और यह शीश सदैव अजर-अमर रहेगा। वही शीश राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू ग्राम में प्रकट हुआ जो लाखों करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र है और भक्तों की सभी मनोकामना उनकी चोखट पर पूर्ण होती है। जो श्री खाटू श्याम जी के नाम से जाना जाता है और उन्हें शीश का दानी भी कहा जाता है। श्री श्याम कथा के पूर्ण होने पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने श्री श्याम प्रभु की सामूहिक आरती की और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। श्री शंकर लाल खाटू वाला, डॉ आर0 ए0 अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, विकास केजरीवाल, पवन सिंघानिया, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, अतुल सराफ, संजय जी लक्ष्मीगंज श्री श्याम गुणगान समिति के समस्त सदस्य शहर व सुदूर क्षेत्र से आए श्री श्याम प्रेमियों ने कथा का श्रवण किया।

आईटीएम कॉलेज गीडा में खादी महोत्सव का हुआ आयोजन

गोरखपुर- इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा, गोरखपुर मे सूक्ष्म, लघु और मध्यम मंत्रालय के खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा खादी महोत्सव माह के अंतर्गत एक जागरूकता और खादी से जुड़े विषयों पर एक वाद -विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर परिक्षेत्र के सहायक निदेशक एवं कार्यक्रम समन्यवक संजीव राणा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि खादी एक वस्तु नही विचार हैं | इसका मूल उद्देश्य है देश के दूर-दराज गांव के लोगों को रोजगार मुहैया कराना, इससे हम स्वयं सेवी संस्थाओं की मदद से लोगों को रोजगार से जोड़ते हैं। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को तकनीकी प्रशिक्षण, वित्तीय सुविधा, विपणन सुविधा उपलब्ध कराते हैं। इस वित्तीय वर्ष में कुम्हारी सशक्तिकरण, हनी मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत मत्स्य पालन, पोल्ट्री फार्म जैसी योजनाएं भी चलाई जा रही हैं. जिससे जुड़कर लोग आत्मनिर्भर और स्वरोजगार की ओर उन्मुख हो रहे हैं। आज के वर्तमान समय मे बढ़ते हुए तकनीकी का प्रयोग करके केवीआईसी के सहयोग से अपना स्टार्टअप शुरू करके उद्यमी बन सकते हैं और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने मे महत्त्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। संस्थान के निदेशक डॉ0 एन.के.सिंह ने कहा कि जब हम खादी ग्राम उद्योग से कोई सामान खरीदते हैं उसका सीधा लाभ किसान भाइयों को मिलता है। खादी के प्रति युवाओं का झुकाव दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है, यह एक अच्छा संदेश है। हम जितना ज्यादा से ज्यादा घरेलू उत्पादों का उपयोग करेंगे हमारे देश के किसान भाई आत्मनिर्भर बनेंगे और साथ ही उन्होंने मुख्य वक्ता के प्रति आभार भी प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत मे केवीआईसी के द्वारा खादी के प्रयोग और उसको बढ़ावा देने के लिए संस्थान मे उपस्थित सभी लोगों को शपथ भी दिलाया गया।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल, संकायाध्यक्ष डॉ आर पी सिंह,डॉ ए आर त्रिपाठी, डॉ मनोज कुमार मिश्रा, प्रदीप कुमार चौधरी, संतोष शर्मा, अभिनव त्रिपाठी, अनुराग श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण एवं छात्र -छात्राएं मौजूद रहे।

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

गोरखपुर- शनिवार को राष्ट्र वंदन समिति के युवा परिषद द्वारा आज डेंगू के कारण रक्त की बढ़ती आवश्यकता को मदे नजर रखते हुए महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन महानगर स्थित वैष्णवी लान पर किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों गोरखपुर शहर के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत संघ संचालक डॉ महेंद्र अग्रवाल विश्व हिंदू परिषद के कोषाध्यक्ष डॉ आर पी शुक्ला राष्ट्र वंदन समिति के प्रदेश संरक्षक डॉजे पी जायसवाल एवं समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार खेमका युवा परिषद के प्रभारी देवी लाल गुप्ता द्वारा मां भारती एवं महर्षि वाल्मीकि के चित्रों पर पुष्प पर चढ़कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने अपने सहयोगी सिपाहियों के साथ रक्तदान कर दिया बाद संदेश।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे समय का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है। उसीप्रकार रक्तदान भी अमूल्य दान है।हमारे रक्तदान किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारे रक्तदान किए गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचती है। रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्मसंतुष्टि मिलती है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं। अत: हम सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ महेंद्र अग्रवाल डॉ आर पी शुक्ल और डॉ जे पी जसवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि शिविरों के माध्यम से रक्तदान होने पर ही ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त उपलब्ध रहता है। राष्ट्र वंदन युवा परिषद द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर प्रेरणादायी कार्य किया गया है। पीड़ितों की सेवा से बढ़कर कोई दूसरा कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि रक्तदान इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका किसी फैक्ट्री में निर्माण नहीं हो सकता। आकस्मिक रूप हुई दुर्घटना में घायल और गंभीर रूप से पीड़ितों का जीवन बचाने के लिए दान किया गया रक्त ही काम आता है। अत: हमें रक्तदान के तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल की ब्लड बैंक हर वक्त खुली रहती है। इसमें कोई भी स्वैच्छिक रूप से कभी भी रक्तदान कर सकता है।

रक्त देने वाले में मुख्य रूप से एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई रिशु तिवारी,अनुराग खेमका भावेश शुक्ला शशि कांत गुप्ता अंबिका पांडे संपदा द्विवेदी विनीत पांडे अमित दत्त पांडे अभिषेक चटर्जी अभय दीप प्रताप सिंह प्रवीण सिंह मानस सिंह राम प्रकाश श्रीवास्तव प्रवीण चतुर्वेदी आदित्य सिंह आयुष सिंह अनंत नारायण पाल कन्हैया वर्मा यादव मुकेश कुमार, दुर्गेश त्रिपाठी अनिल जायसवाल रवि यादव शुभम यादव धीरज कुमार यादव सोनू कुमार समेत 50 लोगों ने प्रदान किया तथा 55 अन्य लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया।

कार्यक्रम को सकुशल संपन्न करने के लिए ब्लड बैंक जिला अस्पताल की टीम के डॉक्टर जेपी सिंह गीता यादव दिलीप उपाध्याय राकेश मिश्रा घनश्याम पांडे इश्तियाक अली योगेश यादव आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष विजय खेमका एवं युवा परिषद के प्रभारी देवी लाल गुप्ता ने किया तथा संचालन संस्था के महामंत्री दुर्गेश त्रिपाठी ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल कुमार पांडेय माया गुप्ता राहुल गुप्ता रीता शर्मा संजय श्रीवास्तव सुनीता शर्मा दीपक मौर्य मुकेश दुआ गोरखपुर टेंट हाउस संगठन गोरखपुर के महामंत्री अजय जी, रामप्रकाश दीप प्रकाश प्रवीन चतुर्वेदी अखिलेश चंद कौशिक उमंग सिंह रामानंद गुप्ता रिशु तिवारी

अनुराग खेमका भावेश शुक्ला शशि कांत गुप्ता अंबिका पांडे संपदा द्विवेदी विनीत पांडे अमित दत्त पांडे अभिषेक चटर्जी अभय दीप प्रताप सिंह प्रवीण सिंह मानस सिंह राम प्रकाश श्रीवास्तव प्रवीण चतुर्वेदी आदित्य सिंह आयुष सिंह अनंत नारायण पाल कन्हैया वर्मा यादव मुकेश कुमार, दुर्गेश त्रिपाठी अनिल जायसवाल रवि यादव शुभम यादव धीरज कुमार यादव सोनू कुमार समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

कविता अवस्थी ने पिपरौली ब्लॉक के बीडीओ का पदभार किया ग्रहण

गोरखपुर- शनिवार को पिपरौली ब्लॉक की नई बीडीओ कविता अवस्थी ने कार्यभार ग्रहण किया।उन्होंने ब्लॉक के सचिवों के साथ गावों में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की।सभी सचिवों को निर्देश दिया कि सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता के साथ लागू की जाएं।गावों में चल रहे विकास कार्यों को समय से पूरा कराएं।

ग्रामीणों की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जानकारी के लिए चौपाल में जानकारी दी जाए,साथ ही रोस्टर के अनुसार सचिव ग्राम सचिवालयों में ग्रामीणों के समस्याओं का समाधान करें।

इस दौरान एडीओ संजय दूबे, देवब्रत सिंह,सचिव अजय जैसवाल,अजीत पासवान,प्रतिमा सिंह,समीर यादव सहित अन्य ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे।

दांत की स्वच्छता सेहत के लिए बहुत जरूरी है- डाक्टर आशीष प्रताप मल्ल

गोरखपुर- दांत की गंदगी बहुत सारी बीमारियों को जन्म देती है। स्वच्छता से जहां दांत मजबूत होते हैं वहीं मुख के अंदर बीमारियों का खतरा नहीं रहता है।

बातें डाक्टर आशीष प्रताप मल्ल ने कही। वह रविवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज तिलौरा में पायरिया मुक्त अभियान कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि छात्रों में अक्सर बुरी लत जल्दी अपना घर बना लेती है। वह तंबाकू, पान मसाला सिगरेट, बीड़ी, गुल दंत मंजन,शराब, गुटका, गांजा जैसी नशा युक्त पदार्थ के शिकार बन जाते हैं। किसी प्रकार की नशा से हमें बचना होगा तभी सेहत ठीक रह सकता है।

डाक्टर मल्ल द्वारा तंबाकू से मुख में होने वाली बहुत सी बीमारियों के बारे में बताया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार ने कहा कि मनुष्य के जीवन में दांत दो बार आते हैं। दूध का दांत तो कुछ महीनों के लिए होता है । परंतु उसके बाद आने वाले दांत जीवन पर्यन्त रहते हैं। छोटे बच्चों को अक्सर ब्रश की अपेक्षा दातुन बेहतर होता है। टूथपेस्ट को यदि उंगलियों के माध्यम से दांत पर घिसने से फायदा होता है । वयस्क व्यक्ति को अक्सर एक ही ब्रश को कई-कई महीने उपयोग नहीं करना चाहिए। इसकी अपेक्षा उंगली से करना दांत के लिए लाभप्रद होता है । वरना एक ब्रश के उपयोग से घाव बन जाते हैं। उक्त अवसर पर विद्यालय प्रबंधक सुनील धर दुबे, राजपूत, रवीन्द्र यादव, विजेन्द्र मिश्रा, बरसा, अजीत धर दूबे, संदीप कुमार, गगन सिंह राजपूत, पंकज ठाकुर समेत कई लोग मौजूद थे।