*नहर में एक नवजात शिशु का शव बोरी में उतराता बरामद*
गोंडा- शनिवार को तड़के कोतवाली क्षेत्र के वंनकसिहा शिवरतन गांव के पास से गुजर रही सरजू नहर में एक नवजात शिशु का शव बोरी में उतराता दिखा ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना किया है।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के दतौली चौकी अंतर्गत बनकसिया शिवरतन सिंह गांव के पास से गुजर रही सरजू नहर में शनिवार तड़के ग्रामीणों ने एक बोरे में नवजात शिशु का शव उतराता हुआ देखा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने दतौली चौकी इंचार्ज को दी।
पुलिस ने इसकी सूचना कोतवाल मनकापुर को उपलब्ध कराई सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया। बताया जाता है कि कलयुगी मां ने लोक लाज के भय से नवजात बच्ची का शव बोरी में डालकर नहर में फेंक दिया।शनिवार की सुबह बनकसिया शिवरतन सिंह गांव के ग्रामीण जब खेतों की ओर जा रहे थे तो उन्होंने नहर में एक बोरी उतराते हुए देखा किसी ग्रामीण ने बोरी को खींचकर किनारे किया तो उसमें एक बच्ची का शव दिखा ।तत्काल ग्रामीणों ने इसकी सूचना चौकी इंचार्ज दतौली को उपलब्ध कराई सूचना पाकर
मौके पर पहुंचे दतौली चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह ने फोन पर बताया की सुबह बनकटिया शिवरतन गांव के पास एक बच्ची का शव बोरी में उतराता हुआ पाया गया जो दो-तीन दिन पुराना लगता है पंचनामा भरकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है आगे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Oct 28 2023, 17:04