बाबा का बुलडोजर गरजने से हडकंप मच गया
मनकापुर(गोंडा)। गुरुवार को क्षेत्र में बाबा का बुलडोजर गरजने से हडकंप मच गया और अतिक्रमणकारियो से प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग की भूमि खाली करवाई। वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया ।
इलाके के मनकापुर-दतौली मार्ग पर स्थित अधियारी बाजार में अतिक्रमण को लेकर काफी दिन से टल रहे मामले में बृहस्पतिवार की शाम को अचानक बाबा का बुलडोजर गरज पड़ा और मनकापुर-दतौली संपर्क मार्ग पर स्थित अंधियारी बाजार चौराहे के दुकानदारो द्वारा अवैद्य रुप से किये गये अतिक्रमित भूमि को राजस्व विभाग,पीडब्ल्यूडी ने पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर से अतिक्रमण मुक्त कराया और टीम द्वारा सख्त चेतावनी देते हुए कहा गया कि भविष्य में अतिक्रमण किया जाता है तो दंडात्मक कार्यवाही के साथ वसूली हो सकती है।
अंधियारी बाजार में अगल-बगल दुकानदारों द्वारा पीडब्लूडी सीमा में अतिक्रमण करके निर्माण करा लिया गया था।जिसको लेकर विभाग की कार्यशाली सुस्त पड़ी थी लेकिन आसपास के कुछ लोगों द्वारा लगातार मामले की समाधान दिवस में शिकायत की जाती रही।जिसके क्रम में बीते महीने से ही अतिक्रमण हटाने को लेकर डेट पर डेट लग रही थी। बृहस्पतिवार को पीडब्लूडी के अमीन के साथ राजस्व विभाग के कर्मी पुलिस फोर्स लेकर अंधियारी चौराहे पर पहुंचे और देखते-देखते टीम द्वारा सीमा में बढ़े अतिचारियों के निर्माण को ढहा दिया।मौके पर पुलिस चौकी प्रभारी जिगना शिवकुमार यादव अपने दल बल के साथ मौजूद रहे। वहीं आसपास के कुछ दुकानदारों का मानना है कि कार्यवाही में पक्षपात की गई है।अगल-बगल में पीडब्ल्यूडी की सीमा में हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर क्यों नहीं चला । महज कुछ दुकानों पर ही चला यह विभाग की मिली भगत है।वही उपजिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना ने कहा अतिक्रमणकारियो से भूमि अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।
Oct 27 2023, 20:31