*भगवान राम-भरत मिलाप देखकर भक्तों के आंखों से टपके आंसू*
सुलतानपुर जिले के एतिहासिक दुर्गापूजा महोत्सव के दौरान बुधवार बीती रात गुरुवार की सुबह भरत मिलाप देखने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शहर के शाहगंज चौराहे के मंच पर चारों भाइयों का मिलन देखने के लिए श्रद्धालु भोर तक इंतजार करते रहे। सुबह तीन बज कर 45 मिनट पर राम,लक्ष्मण,सीता मां और उनके भक्त सेवक हनुमान की झांकी भरत शत्रुघ्न और वशिष्ठ मुनि के साथ शाहगंज चौराहे पहुंची,जहां दोनों भाइयों का मिलाप सबसे हुआ। मंच पर आयोजकों ने राम-दरबार की आरती उतारी। सुलतानपुर शहर के शाहगंज चौराहे पर श्रीराम-भरत मिलाप समिति की ओर से मंच सजाया गया था। रामलीला मैदान से राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान के रूप में व दूसरी झांकी भरत, शत्रुघ्न और वशिष्ठ के रूप में निकाली गई । झांकियां शहर के विभिन्न रास्तों से होती हुई शाहगंज चौराहे के मिलाप मंच पर पहुंचीं। भरत मिलाप मंच पर मां पवित्र नंद गिरी महा मंडलेश्वर अखाड़ा और मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना व पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव को भावपूर्ण ढ़ंग से मनाने,नियम कानून का पालन करने और एक दूसरे से भाईचारा बनाते हुए सुरक्षित रूप से मेला संपन्न कराने के लिए आयोजन समिति के साथ सामाजिक संगठनों को भी बधाई दी। मंच का संचालन कर रहे भक्त ने अतिथियों का स्वागत करते हुए माल्यार्पण करवाया व स्मृति चिन्ह भेंट किया। नगर संचालन समिति के संयोजक प्रवीण अग्रवाल ने पंडित राम किशोर त्रिपाठी व राधे रमण मिश्र वैद्य के रामलीला व दुर्गा महोत्सव में योगदान को याद किया। समिति के सह संयोजक अनिल द्विवेदी भी मौजूद रहे। वही दूरदराज से पहुंची श्रद्धालु मां पवित्र नंद गिरी जी महाराज किन्नर अखाड़ा उज्जैन ने कहा कि मां के दरबार से बड़ा कोई दरबार नही होता और मां से बड़ा कोई जननी नही है मां का दर्शन मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है। जबकि वह पहली बार सुलतानपुर आई हुई है। उन्होंने कहा कि हमलोगो का आशीर्वाद तो सब के लिए तो है ही है लेकिन मां का आशीर्वाद सबसे बड़ा आशीर्वाद होगा और सभी देशवासियों के जनकल्याण के लिए प्रार्थना करेंगी। जबकि हर वर्ष हर जगह जा जाकर कार्यक्रम में हिस्सा लेती है लेकिन यहां की प्रशंसा सुनने के बाद पहली बार सुलतानपुर की चर्चित ऐतिहासिक दुर्गापूजा महोत्सव में सामिल होने पहुंची मां पवित्र नंद गिरी जी महाराज किन्नर अखाड़ा सबके लिए मां से आशीर्वाद मांगा की सब सकुशल रहे और अपने परिवार के साथ कुशलपूर्वक हमेशा रहे।
Oct 26 2023, 12:37