*वनग्राम बिछिया में धूमधाम से मनाया गया नवरात्र पर्व*
बहराइच के वनग्राम बिछिया में इस बार लगातार 40वें वर्ष धार्मिक रीति रिवाजों के साथ माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर दुर्गा पूजा दशहरा का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रेलवे परिसर में स्थित दुर्गा पूजा स्थल पर श्रद्धालुओं द्वारा विधिविधान के साथ पूजा-अर्चना किया जा रहा है।
स्थानीय लोग हवन, पूजन और महा आरती में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इस बार लोगों में एक अलग तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है। कमेटी के सदस्यों ने पूजन अर्चन कार्य को धार्मिक रीतिरिवाजों व विधिविधान से सम्पन्न कराए जाने की जिम्मेदारी हनुमत निवास आश्रम बिछिया के पुजारी पंडित शिवाकांत तिवारी को सौंपी है जिनके द्वारा श्रद्धालुओं/भक्तों को हवन, पूजन कराया जा रहा है।
बतादें कि पंडित शिवाकांत सन 1992 से बिछिया में दुर्गा पूजा कार्य संभालते चले आ रहे हैं। बतादें कि आम्बा न्यायपंचायत क्षेत्र के सिर्फ वनग्राम बिछिया में ही वर्षों से प्रतिमा स्थापित की जा रही है जहां न्यायपंचायत के चार ग्रामसभा आम्बा, बर्दिया, विशुनापुर और फ़क़ीरपुरी के श्रद्धालु शामिल होते हैं।
इस मौके पर कमेटी के पदाधिकारियों में अध्यक्ष सरोज गुप्ता, संरक्षक जंग हिंदुस्तानी संयोजक कदम रसूल, यजमान हिरालाल वर्मा, सत्यम मदेसिया, सुशील गुप्ता, सरोज यादव, प्रीतम गुप्ता, लिटिल सोनी, ओमकार कौशल, सूरज राठौर, रवि कौशल, रवि सोनी, अनिल कनौजिया, विकास गुप्ता, अभिषेक जायसवाल, दवित गुप्ता, संतोष सोनी, सुजीत गौतम, भानू शर्मा, सुजीत निषाद, अनिल शर्मा, रामौतार, गोलू, विनीत, विशाल वर्मा, मुकेश निषाद, सौरभ कौशल, अनिकेत चौहान, राकेश शर्मा, आशीष वर्मा, कपिल वर्मा, करन गौतम, राजन कनौजिया आदि मौजूद रहे।
Oct 26 2023, 12:26