*ऐतिहासिक मेले में कांग्रेस ने 22 वर्षों की परंपरा को रखा बरकरार*
*सहायता शिविर के माध्यम से की जाती है श्रद्धालुओं की सेवा*
*श्रद्धालुओं की सेवा और सुविधा के लिए आयोजित होता है सहायता शिविर : अभिषेक सिंह राणा*
सुल्तानपुर. जनपद के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के मोतिगरपुर ब्लॉक में विजयदशमी पर लगने वाला ऐतिहासिक पांडेय बाबा मेले में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ जुटती है। जनपद के साथ साथ गैर जनपद के श्रद्धालु व दर्शानानियों की भीड़ जय धरमंगल पांडे बाबा के दर्शन के लिए पहुंचती हैं। ऐतिहासिक मेले में दर्शनानियों एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने ऐतिहासिक मेले में सहायता शिविर का आयोजन कर 22 वर्षों की परंपरा को बरकरार रखा। 2 दिन तक चलने वाले ऐतिहासिक मेले में जहां प्रशासनिक अमला चाक चौबंद है तो वही श्रद्धालुओं का खासा ध्यान रखते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने सहायता शिविर का आयोजन किया। ज्ञात हो कि जय धरमंगल पांडेय बाबा के नाम से मशहूर पांडे बाबा धाम में लोग अपने पशुओं और परिजनों के बेहतर जीवन, लंबी आयु और स्वास्थ्य के लिए पांडे बाबा के दरबार में आकर पूजन-अर्चन करते हैं।
यहां मेला तो विजयदशमी के दिन लगता है, लेकिन भक्तों की भीड़ और मनौतियां मानने वालों की भीड़ पूरे साल भर रहती है। बाबा के स्थान पर भक्त कौड़ी, धान व कड़ाही चढ़ाते हैं। मेले में आयोजित सहायता शिविर के आयोजक कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा द्वारा बताया गया कि प्रदेश भर से आए श्रद्धालुओ व दर्शनानियों का खास ध्यान रखा जा रहा है उन्हें दर्शन करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए मेले में कैंप लगाया जाता है। वहीं उन्होंने बताया कि मेले में श्रद्धालुओ को जलपान एवं सुरक्षा के दृष्टिगत से उनके सामानों की सुरक्षा अथवा मेले में पांडे बाबा की आखिरी दर्शन के लिए आए दिव्यांग श्रद्धालु और दर्शनानियों की सहायता शिविर के माध्यम से मदद की जाती है और यह परंपरा 22 वर्षों से निरंतर चली आ रही है।मेला सहायता शिविर में जनपद के निवासी अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के सचिव बी पी सिंह ने भी शिरकत की, इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओपी चौधरी, हर्ष नारायन मिश्र, कृष्ण कुमार मिश्र मुन्नू, लक्ष्मी कांत मिश्र, जय प्रकाश पाठक, ओमप्रकाश त्रिपाठी चौटाला,हौसिला, बलराम त्रिपाठी ,ब्लॉक अध्यक्ष राहुल मिश्र, राजेश ओझा, जफीर अहमद, चंद्रभान सिंह, दिग्विजय सिंह पंकज, नितिन मिश्र, माता प्रसाद सिंह प्रधान, संतोष सिंह बेलावारी,विजय सिंह मिंटू, अशोक वर्मा, शिवम पाठक, ओम प्रकाश दूबे, अली इदरीसी बबलू, आशुतोष मिश्र, घनश्याम पाण्डेय, डॉ केदार नाथ राय,देवेश पाण्डेय, सुग्रीव यादव, फिरतू राम, महेंद्र पाण्डेय, भोले निषाद आदि लोग उपस्थित रहे।
Oct 25 2023, 11:08