*27 अक्टूबर से चलेगा पुनरीक्षण कार्यक्रम*
गोण्डा । एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें छह विशेष तिथियों चार-पांच नवंबर 25-26 नवंबर व दो-तीन दिसंबर को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जनपद में समाविष्ट समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम आगामी 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर 2023 तक चलाया जायेगा। इस पुनरीक्षण कार्यक्रम में जनपद के ऐसे पात्र सामान्य निवासी जो एक जनवरी, 2024 को 18 वर्ष आयु के पूर्ण हो जायेगें उनके नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज किये जा सकते है।
इसके अतिरिक्त जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो गयी हो किन्तु उनके नाम किन्हीं कारणों से निर्वाचक नामावली में अभी तक दर्ज न हुए हो उनके नाम भी दर्ज किये जा सकते है।
जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा प्रबुद्ध नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह इस राष्ट्रीय एवं समयबद्ध कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।
इन तिथियां में चलेगा विशेष अभियान
पुनरीक्षण की अवधि में मतदाताओं की सुविधा हेतु आगामी चार व पांच नवम्बर, 25 व 26 नवंबर एवं 2 व 3 दिसम्बर को विशेष अभियान चलाया जायेगा जिसमें समस्त पदाभिहित अधिकारी एवं बीएलओ अपने से सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर प्रातः दस बजे से सांय चार बजे तक उपस्थित रहकर दावे और आपत्तियां प्राप्त करेगें।
ये है आवेदन पत्र
फार्म-6 से मतदाता सूची में नाम शामिल करा सकते हैं। फार्म -7 से किसी मतदाता के नाम पर आपत्ति कर सकते हैं। फार्म -8 से निवास परिवर्तन, मतदाता सूची में संशोधन, मतदाता फोटो पहचान पत्र और दिव्यांग मतदाताओं के चिह्नांकन के लिए आवेदन कर सकते है।
Oct 24 2023, 17:47