*मछली व कछुए के साथ भरथापुर के तीन अभियुक्त गिरफ्तार, नेपाल जाते समय जंगल में हुए गिरफ्तार, वन विभाग ने भेजा जेल*
बहराइच । जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र के जंगल में बसे भरथापुर गांव के तीन ग्रामीणों को भारी मात्रा में मछली व कछुए के साथ वन विभाग कतर्नियाघाट की टीम ने गिरफ्तार किया है। रेंजर अनूप कुमार ने बताया कि वन दरोगा मयंक पांडे ट्रांस गेरुआ के जंगल में भारत-नेपला सीमा के समीप वन रक्षक अजय सिंह व योगेश सिंह के साथ गश्त कर रहे थे ।
इस दौरान भारी मात्रा में मछली व कछुआ नेपाल ले जाते समय तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से भारी मात्रा में मछली व एक मृत व दो जिंदा कछुआ बरामद किया गया है। जिनके विरूद्ध वन विभाग की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान प्रशु, नंदराम व पवन निवासी भरथापुर थाना क्षेत्र सुजौली के रूप में हुई है।
Oct 24 2023, 14:40