/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *यूपी बोर्ड में घटे चार हजार परीक्षार्थी* Bhadohi
*यूपी बोर्ड में घटे चार हजार परीक्षार्थी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। यूपी बोर्ड परीक्षा में शासन की सख्ती का असर परीक्षार्थियों की संख्या पर पड़ा है। सत्र 2022-2023 की अपेक्षा 2023-2024 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के चार हजार परीक्षार्थी घट गए । इससे केंद्रों की संख्या भी घटने के आसार है। स्कूलों की सत्यापन रिपोर्ट परिषद भेज को दी गई है। स्कूल प्रबंधकों की निगाह केंद्र निर्धारण पर टिक हुई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने नवंबर के पहले सप्ताह में केंद्र निर्धारण होने की उम्मीद जताई है।फरवरी- मार्च में बोर्ड परीक्षा संभावित है। इसके लिए की विभागीय स्तर पर तैयारी अगस्त-सितंबर से ही शुरू गई।

बोर्ड फाॅर्म जमा होने के बाद पखवारे भर पहले ही परीक्षार्थियों की तस्वीर साफ हो गई। विभाग के मुताबिक सत्र 2022- 2023 की बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल में 16 हजार 380 छात्र, 15 हजार 68 छात्राएं शामिल रहे। वही इंटरमीडिएट में 14 हजार 144 छात्र और 12 हजार 300 छात्राएं पंजीकृत थी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर 59 हजार 898 परीक्षार्थी में शामिल हुए। जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने बताया कि सत्र 2023-2024 में बोर्ड परीक्षा के लिए 55 हजार 965 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

इनमें हाईस्कूल में 30 हजार 153 और इंटरमीडिएट में 25 हजार 812 परीक्षार्थी पंजीकरण कराए हैं। बताया कि पिछले सत्र की अपेक्षा करीब चार हजार परीक्षार्थी कम है। डीआईओएस के मुताबिक जिले में सत्र 2022- 2023 में 105 केंद्र बनाए गए थे। इस बार परीक्षार्थियों की संख्या घटने से केंद्र की संख्या कम होना स्वाभाविक है। डीआईओएस ने 95 केंद्र बनने की उम्मीद जताई है। उनका अनुमान है कि नवंबर के पहले सप्ताह में केंद्र तय किया जाएगा।

*दशानन के पुतले को आकार दे रहा मुस्लिम परिवार,विजय दशमी पर्व पर ज्ञानपुर, गोपीगंज और न‌ई बाजार में रावण के 25 फीट के पुतले का होगा दहन*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कालीन नगरी में विजय दशमी पर 25 फुट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। दशानन के पुतले को बनाने में ज्ञानपुर के राजू जुटे हुए हैं। कारीगर राजू के मुताबिक दशानन के पुतले को बनाने का कार्य पहले दादा अली रजा पुलता तैयार करते थे। फिर मोहम्मद यूनुस बनाने लगे। अब तीसरी पीढ़ी में वह रावण का पुतला तैयार करते हैं।

इस साल वह ज्ञानपुर, गोपीगंज और न‌ईबाजार की रामलीला के लिए 25 फीट पुलता तैयार कर रहे हैं। कारीगर राजू ने बताया कि वह 20 साल पहले पिता से पुलता बनाना सीखे बताया कि पुतले को बनाने में उनके बेटे भी उनकी मदद करते हैं। बीते 20 वर्ष से पुतला बनाने का काम करते हैं। राजू का कहना है कि पुतला बनाते वक्त कभी भी धार्मिक ख्याल दिल में नहीं आया। हर वर्ष रामलीला कमेटी की ओर में उन्हें रावण का पुलते का आर्डर मिलता है।

बताया कि पुलते के अंदर आतिशबाजी का सामान पूजा सीमित के लोग ही देते हैं। बताया कि एक पुलते को बनाने में 8 से 10 हजार रुपए का खर्च आता है। पुलते की साइज के आधार का दाम तय करते हैं। बताया कि महंगाई को देखते हुए इस बार पुलते के दाम दो हजार रुपए बढ़ोतरी है। राजू पुलता बनाकर परिवार चलते हैं। अपने पुश्तैनी काम को हिंदू - मुस्लिम के नजरिए से नहीं देखते हैं।

*बिना एलाइजा टेस्ट के डेंगू बताने पर पैथोलॉजी संचालक पर होगी कार्रवाई*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में तेजी से बढ़ते डेंगू मरीजों के बीच कई निजी पैथोलॉजी सेंटर बिना एलाइजा टेस्ट के ही पीड़ितों को डेंगू बता कर उपचार के नाम पर धन उगाही कर रहे हैं। पीड़ितों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने पैथोलॉजी संचालकों को चेतावनी दी गई है। बिना एलाइजा टेस्ट के किसी भी व्यक्ति को डेंगू पॉजिटिव बताने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग के मुताबिक जिले में 60 निजी पैथोलॉजी सेंटर संचालित है।

जिले में डेंगू के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। विभाग के इंतजाम डेंगू को नियंत्रित करने में नाकाम है। इस बीच कई निजी पैथोलॉजी सेंटर बिना एलाइजा टेस्ट के ही मरीजों को डेंगू पॉजिटिव घोषित कर दे रहे हैं। उपचार के नाम पर उनसे धन उगाही की जा रही है। ऐसी शिकायत पीड़ितों ने विभाग से की है। जिले के ज्ञानपुर, भदोही, दुर्गागंज, गोपीगंज, मोढ, सुरियावां, चौरी, औराई, जंगीगंज, ऊंज, माधाेसिंह सहित विभिन्न स्थानों पर 60 निजी पैथोलाजी सेंटर संचालकों को विभाग ने चेतावनी दी है कि बिना किसी व्यक्ति को एलाइजा टेस्ट के डेंगू बताना अपराध है। दोबारा शिकायत मिलने पर संबंधित सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सरकारी अस्पतालों में अधिक भीड़ के कारण अस्पताल पहुंचते हैं लोग

ज्ञानपुर। इन दिनों मौसम तेजी से बदला है। इसके चलते बड़ी संख्या में लोग मौसमी बीमारियों के चपेट में आ गए हैँ। सर्दी, जुकाम व वायरल फीवर से पीड़ित सरकारी चिकित्सालयों में पहुंच रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में भीड़ के बीच तमाम लोग निजी पैथोलॉजी सेंटरों में जांच करा रहे हैं। जहां उन्हें बिना एलाइजा टेस्ट के ही डेंगू बता दिया जा रहा है। उपचार के नाम पर मोटा पैसा वसूला जा रहा है। चिकित्सकों का साफ कहना है कि प्लेटलेट्स कम होना डेंगू के लक्षण नहीं हैं। बुखार में भी मरीज के प्लेटलेट्स कम होते हैं। जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे पाल ने बताया कि लगातार मरीजों को भ्रमित करने की शिकायतें मिल रही थी। स्वास्थ्य विभाग ने निजी पैथोलॉजी संचालकों को चेतावनी पत्र जारी किया है। पत्र में बिना एलाइजा टेस्ट के डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव बताने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

*देवी मंडप में महागौरी का पूजन, नवरात्र मेला का चढ़ा परवान*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके, शरण्येत्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते...। देवी आराधना के पवित्र पर्व शारदीय नवरात्र की महाष्टमी पर रविवार को समूची कालीन नगरी भगवती की भक्ति में लीन नजर आई। घर से लेकर पूजा पंडालों तक देवी के आवाहन मंत्र गूंजते रहे। देवी गीत और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने देवी मंदिरों और पंडालों में पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। इस दौरान जयकारे लगे।

नवरात्र की महाष्टमी के अवसर पर रविवार को देवी मंडप में आदिशक्ति के महागौरी स्वरूप की उपासना की गई। महाष्टमी पर दर्शन-पूजन के लिए देवी मंदिरों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। नवरात्र में दो दिन व्रत करने वालों अष्टमी पर उपवास रखकर सुख-समृद्धि की कामना की। दूसरी ओर नवरात्र मेला चरम पर पहुंच गया। पंडालों में दर्शन-पूजन के लिए देर रात नगर की सड़कों पर लोगों की भीड़ दिखी। ज्ञानपुर नगर स्थित हरिहरनाथ धाम, घोपइला दुर्गा मंदिर, पूजा पंडालों में भारी भीड़ उमड़ने के कारण नवरात्र मेला चरम पर पहुंच गया है।

देर रात तक जिले की सड़कों पर मेले जैसा नजारा बना रहा। सुरक्षा के लिए पुलिस ने भी चौकसी बढ़ा दी है। नवमी पर सोमवार को पंडालों और मंदिरों पर हवन किया जाएगा। उसके बाद विसर्जन का सिलसिला शुरू होगा। ज्ञानपुर नगर स्थित दूधनाथ मंदिर,मिश्रा मार्केट, हरिहरनाथ धाम, श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क, बालीपुर कागभुसुंडी मंदिर, बड़ाडीह, हनुमत कुटिया बालीपुर रोड, पुरानी बाजार, कुंवरगंज नगर पंचायत गली आदि स्थानों पर पंडालों में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गईं हैं, जहां दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

*नवरात्र में फल और इलेक्ट्रॉनिक सामानों के दाम बढ़े*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- नवरात्र में फल के दामों में 10 से 15 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं विभिन्न पंडालों में लगने वाले झालर, झूमर, लाइट के दामो में तेजी आई है। पिछले साल की अपेक्षा इलेक्ट्रॉनिक सामानों में 15- 20 रुपये की वृद्धि हुई है। हालांकि इसके बाद भी लोग जमकर इलेक्ट्रानिक झालरों की खरीदारी कर रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकानों पर झालर, झुमर के खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है।

नवरात्र व दशहरा को लेकर ज्ञानपुर, भदोही, दुर्गागंज, मोढ, चौरी, सुरियावां, गोपीगंज, जंगीगंज, ऊंज, औराई आदि सहित विभिन्न बाजार गुलजार है। दुकानों पर लगी रंग-बिरंगी लाइटे देखकर लोग आकर्षित हो रहे हैं। बाजार में तीस रुपये से लेकर 4000 हजार रुपये तक की लाइटें उपलब्ध हैं। इससे महंगी लाइर्ट आर्डर देने पर ही दुकानदार लाते हैं। मंहगी लाइटें खरीदने के लिए इक्का दुक्का ही ग्राहक गोपीगंज, भदोही के बाजार में आ रहे हैं।

नवरात्र का सीजन होने के कारण फलों के दामों में 10-15 रुपये की तेजी आई है। केला 60-70 रुपये दर्जन, सेब 140-160, अनार 120-140, खरबूजा 100 किलो बिक रहे हैं। इसी तरह पपीता 40 रुपये किलो बिक रहा है। ज्ञानपुर के फल दुकानदार सोनू ने बताया कि नवरात्र का सीजन होने के कारण फल 10-15 रुपये महंगा हुआ है। वहीं ग्राहक राकेश, संदीप, आकाश, अंकित ने बताया कि महंगाई का असर तो है ही, लेकिन त्योहार भी जरूरी होते हैं। इसलिए खरीदारी में कोई कोर नहीं छोड़ना चाहते हैं

*काली देवी दुर्गा पूजा पंडाल का निरीक्षण करने पहुंचे जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गोपीगंज मिर्जापुर रोड के काली देवी स्थित प्राचीन दुर्गा पूजा पंडाल का निरीक्षण करने जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंचे। शनिवार को जिलाधिकारी गौरांग राठी तथा पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन काली देवी पूजा पंडाल पहुंचे जहां अधिकारी द्वय पूजा पंडाल के अंदर प्रवेश कर माता रानी का विधि विधान पूर्वक दर्शन पूजन कर प्रसाद ग्रहण किए वहीं पंडाल में प्रशासन के द्वारा जारी गाइडलाइन के एक-एक बिंदु का निरीक्षण भी किया।

इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से महिला तथा पुलिस कांस्टेबल की ड्युटियों को लगाने समेत पंडाल के आसपास साफ सफाई समेत कमेटी के लोगों को गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक के द्वारा दर्शन के लिए पहुंची महिला श्रद्धालु से सुरक्षा के बाबत वार्ता की गई और महिलाओं से वर्तमान में वो कितनी अपने आप को सुरक्छित महसूस कर रही इसकी जानकारी ली और आश्वस्त की कि अब आप लोग सुरक्छित है। इस दौरान कमेटी के लोगो समेत एडिशनल एसपी राजेश भारती,छेत्राधिकारी प्रभात राय,कोतवाल सदानंन्द सिंह,चौकी प्रभारी गोपीगंज समेत रहे।

*सात दिन में मिले डेंगू के 52 केस, पीड़ितों की संख्या हुई 119 हाॅटस्पाट क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही जांच*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में डेंगू का बढ़ता आंकड़ा डराने लगा है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल तेजी से डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बीते एक सप्ताह में डेंगू के 52 से अधिक मरीज पाए गए हैं। जिसमें बीते चार दिनों में लगातार कुल 38 मरीजों की रिपोर्ट डेंगू पाॅजिटिव आई है। जिले में एक बार फिर डेंगू के आठ न‌ए मरीज मिले।

जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया। जिले में बीते साल 101 डेंगू केस मिले थे। इस साल अब तक मरीजों की संख्या बढ़कर 119 हो ग‌ए है। बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आठ और हाॅटस्पाट बढ़ा दिए हैं। जिले में एक बार फिर ज्ञानपुर, भदोही, न‌ईबाजार, औराई, घमहापुर सहित कई स्थानों पर डेंगू के आठ मरीज मिले हैं।

बीते साल डेंगू मरीजों की संख्या 101 थी, लेकिन इस साल 119 मरीज हो चुके हैं। बढ़ते आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। जिले में बीते सप्ताह में रविवार को 12, मंगलवार को 12 , बृहस्पतिवार को नौ, और शनिवार को आठ मरीज मिल चुके हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है।

*पुरानी तहसील में बनेगा गेस्ट हाउस,जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पुरानी तहसील परिसर में जिलाधिकारी गौरांग राठी निरीक्षण के लिए पहुंचे। वहां गेस्ट हाउस निर्माण की जानकारी दी। इसके लिए शीघ्र ही शिलान्यास को लेकर अवगत कराया। तहसील परिसर स्थित अन्य भवनों के बेहतर प्रयोग पर विचार - विमर्श किया। गौरांग राठी ने बताया कि पुलिस तहसील में काफी समय से गेट हाउस का प्रोजेक्ट स्वीकृति हुआ है।

विशेष प्रयास पर शासन स्तर से प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति प्रदान हो चुकी है। काशी - प्रयागराज के मध्य बसे होने के कारण जिले में वीवीआईपी का आगमन होता रहता है। बालीपुर मुहल्ले में राजकीय अतिथि गृह में बेहतर सुविधा नहीं है। भविष्य की जरुरतों को देखते हुए एक विस्तृत व आधुनिक सुविधाओं से युक्त गेस्ट हाउस बनाया जाएगा। यह सर्किट हाउस के तौर पर भी उपयोग में आएगा।

इस बाबत पत्रावली के माध्यम से शासन को अवगत कराया गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जैनू राम ने बताया कि शासन के मंशानुरूप गेस्ट हाउस का निर्माण होगा। इस स्थान पर नया गेस्ट हाउस करीब डेढ़ से दो वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा।

*62 लाख के लागत से बने श्री रंगनाथ स्वामी मॉडल पंडाल में पूजन अर्चन शुरू*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही - जनपद में वैसे 662 दुर्गा पंडाल बनाए गए हैं , लेकिन गोपीगंज नगर में एक ऐसा भी पंडाल है जो जनपद ही नहीं अगल-बगल के जनपद के लोग यहां पहुंचकर माता का पूजन अर्चन के साथ दरबार में हाजिरी लगाते हैं। जहां पर प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करते हैं। गोपीगंज नगर में इस बार तमिलनाडु के रंगनाथ स्वामी चिन्नापल्ली मॉडल पंडाल 62 लाख की लागत बनकर तैयार हो गया है , जहां पर 20 अक्टूबर से पूजन अर्चन का कार्य श्रद्धालुओं के लिए शुरू कर दिया गया है ,जो 27 अक्टूबर तक चलेगा।

शनिवार को सप्तमी तिथि को पूर्व विधायक उदय भान सिंह जो कमेटी के संरक्षण है। उनके पुत्र आशीष सिंह ने माता रानी का विधि-विधान पूजन अर्चन कर। पंडाल का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रमुख रुप से राम कृष्ण खट्टू, मोहित तूमर, समेत कमेटी के लोग रहे।बता दें की भदोही जिले के गोपीगंज नगर स्थित काली मंदिर के पास मां सिंह वाहिनी श्रृंगार दुर्गा पूजा समिति एवं शिवम क्लब के नेतृत्व में विगत 32 वर्ष से विश्व प्रसिद्ध मंदिर मॉडल पंडाल बनता चला आ रहा है।

इस बार तमिलनाडु के स्वामी स्वामी चिन्नापल्ली मॉडल पंडाल तैयार किया गया है । जिसमें कुल 62 लाख रुपए लागत लगाया गया है। प्रसिद्ध दुर्गा पंडाल में प्रतिदिन लगभग 1 लाख की संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजन करते हैं । 20 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक आम श्रद्धालुओं के लिए पूजन अर्चन का कार्य शुरू कर दिया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुरुषों के लिए दो कतार महिलाओं के लिए भी दो कतार पंडाल में जाने के लिए बनाए गए हैं, तो वहीं निकासी के लिए तीन-तीन द्वारा पुरुष एवं महिला के लिए बनाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरा इंतजाम किया गया है।बता दें कि बीते वर्ष औराई थाना क्षेत्र में एक दुर्गा पंडाल में अग्नि हादसा में सैकड़ो लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे तो वही एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन दुर्गा पंडाल में सुरक्षा व्यवस्था का पुक्ता इंतजाम किया है ।इसी क्रम में जनपद का ऐतिहासिक दुर्गा पंडाल गोपीगंज में भी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पंडाल में व्यवस्था किया गया है ,तो वही पुलिस प्रशासन की काफी मात्रा में तैनाती की गई है। जिससे कहीं भी किसी भी प्रकार का अनहोनी की घटना ना हो सके।

*पिंक बूथ का एसपी ने किया शुभारंभ*


भदोही। नगर स्थित दुर्गागंज त्रिमुहानी पर बने पिंक बूथ ( महिला सहायता केंद्र) का शुभारंभ शुक्रवार को एसपी डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने किया। महिला सुरक्षा को लेकर सदैव गंभीर रहने का निर्देश मातहतों को दी। चेताया कि मामलों के निस्तारण में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी।

डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने कहा कि महिला सहायता केंद्र खुलने से महिलाओं को काफी राहत मिलेगी। नवरात्र में नारी सुरक्षा को लेकर महिला सहायता केन्द्र शुरू हुआ है। मिशन हित में शासन स्तर से संचालित योजनाओं के प्रति जन-जन को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। पिंक बूथ पर महिला पुलिसकर्मी सखी की तैनाती होगी।

जो महिलाएं थाने नहीं पहुंच पाएंगी उनकी समस्या का समाधान यहीं से हो जाएगा। शासन की सुरक्षा व शिक्षा को लेकर हर व्यक्ति को गंभीर रहने की जरूरत है। इस मौके पर सीओ ज्ञानपुर प्रभात राय आदि उपस्थित थे।