/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz वूमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने जापान की टीम पहुंची रांची, एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ किया स्वागत Ranchi
वूमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने जापान की टीम पहुंची रांची, एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ किया स्वागत

रांचीः 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक रांची में आयोजित वूमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए सोमवार 23 अक्टूबर को कोरिया की टीम रांची पहुंची। रांची एयरपोर्ट पर कोरिया की टीम का झारखंड की परंपरा के साथ स्वागत किया गया। 

इस मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। रांची एयरपोर्ट पर पारंपरिक नृत्य और ढोल-नगाड़े के साथ सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन किया गया।हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने कोरिया की टीम को पारंपरिक गमछा, फूल माला और बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान झारखंडी गीतों पर कोरिया के खिलाड़ी भी खूब थिरके। 

वहीं, प्रशासन की ओर से हटिया डीएसपी राजा मित्रा, एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद सहित कई जवान मौजूद रहे। रांची एयरपोर्ट पर जापान की टीम के स्वागत के लिए हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह, हाॅकी झारखंड के महासचिव विजय शंकर सिंह, रजनीश कुमार समेंत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। 24 को मलेशिया और 25 अक्टूबर को चीन और थाईलैंड की टीम रांची पहुंचेगी। सभी टीम प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगी।

इसके बाद खिलाड़ियों को सुरक्षा के साथ एयरपोर्ट से होटल पार्क प्राइम पहुंचाया गया। गौरतलब है कि रांची के मोरहाबादी स्थित हॉकी मैदान में आगामी 27 अक्टूबर से पांच नवंबर तक मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं जिसमें कोरिया, मलेशिया, थाईलैंड, जापान, चीन और भारत की टीम शामिल है।

रांची में एक पूजा पंडाल में दिखा राजनीतिक माहौल, जहां लालू संग पूरे परिवार को इस पंडाल में दर्शाया गया, क्या है वजह यहां जाने

  


 रांची में पूजा समितियों के द्वारा पंडाल की खूबसूरती बढ़ाने के लिए नए नए थीम सोच कर पंडाल का निर्माण करते है। कुछ पूजा पंडालों में काल्पनिकता का पुट होता है तो कुछ पूजा पंडाल पौराणिकता की थीम पर बने होते हैं। लेकिन इस बार झारखंड की राजधानी रांची के एक दुर्गा पूजा पंडाल में लालू और उनके परिवार की प्रतिमा लगाई गई है। रांची के नामकुम स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में भक्ति के साथ-साथ राजनीति की भी झलक देखने को मिल रही है।

 इस पूजा पंडाल में 101 शिवलिंग को भी स्थापित किया गया है। वहीं मुख्य पूजा पंडाल की भी आकृति शिवलिंग की आकृति पर बनाया गया है। इस पंडाल में जब आप प्रवेश करेंगे तो आप को दिखेगा आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उनकी पत्नी राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, राजश्री यादव, रोहणी आचार्य की प्रतिमा।

इस दृश्य में यह दिखाया गया है कि किस तरीके से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जब किडनी खराब हो गई थी तो उसकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपना किडनी दान कर अपने 75 वर्षीय पिता को जीवन दान दिया। पूजा समिति के अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता के लिए अपनी किडनी देकर सिद्ध किया कि बेटियां अपने परिवार के लिए हर कदम पर खड़ी रहती हैं। इसी थीम को हमने दर्शाया है कि बेटियां आज सही मायने में बेटों से किसी भी रूप में कम नही हैं, इसलिए समाज को भी बेटियों के प्रति अपने नजरिये को बदलने की जरूरत है......

JAP-1 में होती है अस्त्र - शस्त्र की पूजा, नवरात्रि के नवें दिन किया कन्या-पूजन, दी गई खस्सी की बलि


1880 से रांची स्थित जैप-1 परिसर में शारदीय नवरात्र के मौके पर परंपरागत और आस्था के साथ मां दुर्गा की पूजा-आराधना की जाती रही है। यह पूजा औरों से अलग इसलिए भी है कि यहां नवरात्र के मौके पर राइफलों से फायरिंग के साथ मां दुर्गा का आह्वान होता है और प्रतिमा की जगह कलश रखकर नौ दिनों तक देवी दुर्गा के अलग-अलग स्वरुपों की आराधना की जाती है। महानवमी के दिन जैप वन के शास्त्रागार में रखे हथियारों की पूजा की जाती है।

यहां परिसर में मां को फायरिंग कर दी जाती है सलामी। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए सोमवार नवमी को जैप-1 ग्राउंड में शस्त्रों की पूजा की गयी और फायरिंग कर मां की आराधना की गयी और सलामी दी गयी। यहां बकरे की बलि देने की प्रथा भी है, वहीं सांकेतिक रूप से अब भतुआ की बलि दी जाती है। महानवमी के दिन छोटी-छोटी कन्याओं का पूजन कर देवी को प्रसन्न किया जाता है।

जैप 1 के कमांडेंट ने बताया कि मौके पर कहीं हथियार धोखा ना दे दें, निशाना चूक ना जाए और हथियारों से कहीं हादसा ना हो जाए, या किसी निर्दाष को गोली ना लग जाए। इसी कामना के साथ 1880 से ही हथियारों की पूजा करने की परंपरा चली आ रही है। इसका अब भी बखुबी निर्वहन किया जा रहा है।

राँची: हाईकोर्ट ने दुमका में हुए गैंगरेप के मामले में दुमका सिबिल कोर्ट द्वारा दी गयी फांसी की सजा पर लगाई रोक,फिर से दिया ट्रायल का आदेश

राँची: दुमका में 2020 को हुए गैंगरेप के मामले में दुमका सिविल कोर्ट द्वारा तीन लोगों को मौत की सजा सुनाई गयी थी । राँची हाई कोर्ट ने सिबिल कोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ फिर ट्रायल का निर्देश दिया है। 

जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की अदालत ने आरोपियों का ट्रायल किसी दूसरे कोर्ट में करने का निर्देश दिया है। जिस कोर्ट ने सजा सुनायी है उसमें दोबारा इसका ट्रायल नहीं होगा।

उल्लेखनीय है कि दुमका सिविल कोर्ट ने मिथु राय, अशोक राय और पंकज मोहाली को दुष्कर्म के मामले में दोषी करार देते हुए वर्ष 2020 में फांसी की सजा सुनाई थी। साथ ही 25-25 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया गया था। 

सिविल कोर्ट के फैसले को बरकरार रखने के लिए सरकार की ओर से हाईकोर्ट में डेथ रेफरेंस याचिका दाखिल की गयी थी, जबकि आरोपियों ने निचली अदालत के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। 

याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि इस मामले में न अनुसंधान ठीक से नहीं किया गया है और न ही नियमों का पूरी तरह पालन ही किया गया है।

यह है मामला:- 

यह दुमका के रामगढ़ थाने का मामला है। 5 फरवरी 2020 को छह साल की बच्ची गांव से मेला देखने गई थी। उसे अंतिम बार आरोपियों के साथ मेले में देखा गया था। बच्ची मेले से घर नहीं लौटी। दो दिन बाद उसकी लाश एक मैदान में मिली। इसके बाद सात फरवरी को परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराई। अनुसंधान के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। ट्रायल के बाद दुमका कोर्ट ने 3 मार्च 2020 को आरोपियों को पॉक्सो एक्ट के तहत दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनायी थी।

ब्रेकिंग: रांची से नेतरहाट घूमने जा रहे एक पर्यटक की कार अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में गिरी,एक की मौत अन्य सवार घायल

रांची :गुमला जिला के बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र के नेतरहाट घाटी स्थित मिलिट्री मोड़ के समीप रांची से नेतरहाट घूमने जा रहे एक पर्यटक की कार अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गई. 

सवार मोहम्मद शहबाज रिजवी उर्फ कैफ (20 वर्ष) रांची बरियातू निवासी की मौके पर ही मौत हो गई. चालक शदाब खान (35 वर्ष) के माथे में गंभीर चोट लगी. सवार शारीख खान का दाहिनी पैर टूट गया, जबकि अन्य फरदीन खान (18 वर्ष), सइयद सवेब (19 वर्ष) को हल्की चोट लगी है.

वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेने जापान की टीम पहुंची राँची,27 अक्टूबर से होगी खेल शुरू,

झारखंड डेस्क

आगामी 27 अक्टूबर से रांची में शुरु होने वाले वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियनशिप का हिस्सा बनने के लिए बिरसा मुंडा की धरती पर जापान की टीम पहुंच गई है । झारखंड की धरती पर जापानी टीम का ढोल नगाड़े और झारखंडी नृत्य के साथ जापानी स्वागत किया गया।

 वहीं जापान की टीम भी मांदर की थाप पर थिरकते नजर आई।उल्लेखनीय है कि देश में पहली बार वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का आयोजन होने जा रहा है। इस खेल के मेजवानी का सौभाग्य झारखंड को मिला।

यह पहला मौका है जब रांची में हॉकी का कोई इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेला जाएगा। 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मैच रांची के मरांग गोम के जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

 इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आयोजन 1985 से हो रहा है, जबकि पहली बार भारत को इसकी मेजबानी मिली है। झारखंड के खेलमंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के प्रयास से पहली बार देश में होने वाले इस इंटरनेशनल टूर्नामेंट की मेजबानी रांची को मिला है। बता दें कि भारतीय टीम में झारखंड की चार खिलाड़ी खेलेंगी। टीम में निक्की प्रधान, सलीमा टेंट, ब्युटी जंगजंग और संगीता कुमारी को शामिल किया गया है। इसी संदर्भ में यहां आज जापान की खिलाड़ी पहुंच चुकी है।

जापान के अलावे और किस देश के खिलाड़ी यहां आएंगे..?


चैंपियंस ट्राफी में जापान और भारत के अलावे चीन, मलेशिया, कोरिया और थाईलैंड की टीम भी हिस्सा लेगी। प्रतिदिन तीन मैच होंगे। मैच शाम 4 बजे से शुरू होगा रात 10 बजे आखिरी मैच खत्म होगा। स्टेडियम की क्षमता करीब 7 हजार है, लेकिन अंतिम बार हुए एचआईएल में 12 हजार लोग एक साथ स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद ले चुके हैं। लोगों अनावरण व एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान ही हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने घोषणा की कि स्टेडियम में दर्शकों के बैठने के लिए तीन ओर के सिटिंग एरिया को निशुल्क रखा जाएगा। जबकि मुख्य गेट की तरफ पास से एंट्री दी जाएगी।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ने जाहिर किया अपना उदगार


हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की ने कहा कि, पहली बार झारखंड को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी का मौका मिला है। यह सभी के लिए गर्व की बात है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खास तौर पर धन्यवाद दिया। तिर्की ने कहा कि जब छोटा था तब झारखंड के ट्राइवल खिलाड़ी जैसे जयपाल सिंह मुंडा व अन्य का नाम सुनता था, लेकिन उसके बाद झारखंड ने कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी दिए।

ईडी ने किया शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार,उस पर 40 करोड़ के मनी लाउंड्रिंग का है आरोप

(झारखंड डेस्क)

रांची: झारखंड में हुए शराब घोटाले में करीब 40 करोड़ की मनी लाउंड्रिंग के आरोप में शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को गुरुवार देर शाम ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। 

योगेंद्र पर ईडी के अधिकारियों की जासूसी कराये जाने का भी आरोप है। ईडी 20 अक्तूबर को योगेंद्र को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश करेगी। इसके साथ ही आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने के लिए आवेदन देगी। ईडी वर्ष 2022-23 में शराब के कारोबार से जुड़े मामलों की भी जांच साथ-साथ कर रही है। 

2022-23 में छत्तीसगढ़ की कंपनियों को सलाहकार बनाया गया था। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में शराब के व्यापार के लिए होलोग्राम छापनेवाली कंपनी को ही झारखंड में भी काम दिया गया था। ईडी छत्तीसगढ़ में भी शराब घोटाले की जांच कर रही है। योगेंद्र तिवारी प्रेम प्रकाश का भी करीबी है। प्रेम प्रकाश अभी जेल में है।

 पूछताछ के लिए बुलाया गया था योगेंद्र तिवारी को

ईडी ने शराब घोटाले में पूछताछ के लिए योगेंद्र तिवारी को बुलाया था. ईडी के समन के आलोक में वह दिन के करीब 11:00 बजे रांची स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचा। दिनभर चली गहन पूछताछ के बाद ईडी ने शाम करीब 7:00 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने शराब घोटाले की जांच के दौरान योगेंद्र तिवारी द्वारा 40 करोड़ रुपये की मनी लाउंड्रिंग के सबूत जुटाये हैं। योगेंद्र तिवारी और उनसे संबंधित लोगों द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य में शराब के व्यापार में इस राशि का निवेश किया गया था। यह रकम बालू, जमीन सहित अन्य कारोबार से अवैध तरीके से जुटाये गये थे। इसमें से करीब छह-सात करोड़ का निवेश योगेंद्र और उनसे जुड़ी कंपनियों में किया गया था, जबकि शेष रकम को कोलकाता की शेल कंपनियों के माध्यम से शराब के ठेके से जुड़ी कंपनियों में निवेश किया गया था।

योगेंद्र तिवारी का 19 जिलों में शराब के व्यापार पर था एकाधिकार

योगेंद्र तिवारी ने अपनी कंपनियों व दूसरी कंपनियों के साथ मिल कर एक ग्रुप बनाया था। साथ ही इन्हीं कंपनियों के सहारे राज्य के 19 जिलों में शराब के व्यापार पर एकाधिकार कायम कर लिया था। इन सभी कंपनियों के लिए बैंक ड्राफ्ट एक ही जिले और बैंक की शाखा से बनाये गये थे। पूछताछ के दौरान योगेंद्र तिवारी एक जगह से बैंक ड्राफ्ट बनाने के कारणों का कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके। साथ ही ड्राफ्ट बनाने के लिए इस्तेमाल किये गये रुपयों के वैध स्रोत की जानकारी नहीं दे सके। शराब घोटाले की जांच के दौरान इडी इससे पहले योगेंद्र तिवारी और उसके भाई अमरेंद्र तिवारी से पूछताछ कर चुका है। इडी ने शराब कारोबार से जुड़े 50 से अधिक लोगों से पूछताछ और मिले साक्ष्यों के आधार पर योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया है। 

ईडी ने की थी इस कारोबार से जुड़े 33 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी

ईडी ने शराब घोटाले की जांच के लिए राज्य के विभिन्न जिलों के शराब, बालू, जमीन आदि के मामले में गड़बड़ी के आरोप में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर इसीआइआर दर्ज की थी। इसीआइआर दर्ज करने के बाद इडी ने 23 अगस्त 2023 को राज्य योगेंद्र तिवारी सहित शराब के कारोबार से जुड़े कुल 33 लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था। इसी क्रम में इडी ने राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के घर पर भी छापा मारा था। मंत्री के घर पर छापामारी के लिए उनके पुत्र रोहित उरांव द्वारा शराब के व्यापार में पैसा निवेश करने और मंत्री के साथ ही रहने का आधार बनाया गया था।

थोक व्यापार में शामिल कंपनियां और ड्राफ्ट बनाने का ब्योरा

थोक व्यापार की कंपनी---किस जिले का ठेका---खाता---बैंक

आनंद ट्रेडर्स---कोडरमा---35485090053---स्टेट बैंक, मिहिजाम

रूपचक इंटरप्राइजेज---गढ़वा---38241395480---स्टेट बैंक, मिहिजाम

रूपचक इंटरप्राइजेज---लातेहार---38241395480---स्टेट बैंक, मिहिजाम

वैधनाथ इंटरप्राइजेज---धनबाद---36240592405---स्टेट बैंक, मिहिजाम

गुप्ता ट्रेडर्स---बोकारो---36485278490---स्टेट बैंक, मिहिजाम

मैहर डेवलपर्स---दुमका---36484757756---स्टेट बैंक, मिहिजाम

मैहर डेवलपर्स---पूर्वी सिंहभूम---3648757756---स्टेट बैंक, मिहिजाम

राजमहल ट्रेडर्स---रामगढ़---39377001676---स्टेट बैंक, मिहिजाम

सारण अलकोहल---देवघर---35042556039---स्टेट बैंक, मिहिजाम

संजीत हेंब्रम---साहिबगंज---37874637134---स्टेट बैंक, मिहिजाम

अमरेंद्र तिवारी---जामताड़ा---35048121989---स्टेट बैंक, मिहिजाम

कल्याणेश्वरी इंटरप्राइजेज---रांची---672900100001071---पंजाब नेशनल बैंक, जामताड़ा

जमानी इंटरप्राइजेज---सरायेकाला---672900100000997---पंजाब नेशनल बैंक, जामताड़ा

जमानी इंटरप्राइजेज---गुमला---6729002100000997---पंजाब नेशनल बैंक, जामताड़ा

विश्व इंटरप्राइजेज---पलामू---6729002100001099---पंजाब नेशनल बैंक, जामताड़ा

विश्व इंटर प्राइजेज---खूंटी---4492002100002729---पंजाब नेशनल बैंक, दुमका

बासुकीनाथ इंटरप्राइजेज---हजारीबग---4492002100002002---पंजाब नेशनल बैंक, दुमका

हाईकोर्ट के एक जज के बॉडीगार्ड को गोली लगने से हुई मौत,जांच में जुटी पुलिस

  

झारखंड हाईकोर्ट के एक जज के बॉडीगार्ड की गोली लगने से मौत हो गई. बॉडीगार्ड बलराम एक्का का शव बाथरूम से बरामद हुआ है.

बलराम एक्का ने आत्महत्या की है या फिर गलती से गोली चली है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

नक्सली संघटन के सब्जोनल कमांडर लातेहार के जंगल से गिरफ्तार

लातेहार: जेजेएमपी का सब्जोनल कमांडर सुशील उरांव एके 47 और 82 गोली के साथ लातेहार जिले के हेरहंज के सिकीद जंगल से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके एक सहयोगी अमरेश उरांव को भी एक देशी कट्टा के साथ पकड़ा है. सुशील पांच लाख का इनामी भी है.

ईडी ने किया शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार,उस पर 40 करोड़ के मनी लाउंड्रिंग का है आरोप


(झारखंड डेस्क)

रांची: झारखंड में हुए शराब घोटाले में करीब 40 करोड़ की मनी लाउंड्रिंग के आरोप में शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी को गुरुवार देर शाम ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। 

योगेंद्र पर ईडी के अधिकारियों की जासूसी कराये जाने का भी आरोप है। ईडी 20 अक्तूबर को योगेंद्र को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश करेगी। इसके साथ ही आगे की पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने के लिए आवेदन देगी। ईडी वर्ष 2022-23 में शराब के कारोबार से जुड़े मामलों की भी जांच साथ-साथ कर रही है। 

2022-23 में छत्तीसगढ़ की कंपनियों को सलाहकार बनाया गया था। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में शराब के व्यापार के लिए होलोग्राम छापनेवाली कंपनी को ही झारखंड में भी काम दिया गया था। ईडी छत्तीसगढ़ में भी शराब घोटाले की जांच कर रही है। योगेंद्र तिवारी प्रेम प्रकाश का भी करीबी है। प्रेम प्रकाश अभी जेल में है।

 पूछताछ के लिए बुलाया गया था योगेंद्र तिवारी को

ईडी ने शराब घोटाले में पूछताछ के लिए योगेंद्र तिवारी को बुलाया था. ईडी के समन के आलोक में वह दिन के करीब 11:00 बजे रांची स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचा। दिनभर चली गहन पूछताछ के बाद ईडी ने शाम करीब 7:00 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने शराब घोटाले की जांच के दौरान योगेंद्र तिवारी द्वारा 40 करोड़ रुपये की मनी लाउंड्रिंग के सबूत जुटाये हैं। योगेंद्र तिवारी और उनसे संबंधित लोगों द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में राज्य में शराब के व्यापार में इस राशि का निवेश किया गया था। यह रकम बालू, जमीन सहित अन्य कारोबार से अवैध तरीके से जुटाये गये थे। इसमें से करीब छह-सात करोड़ का निवेश योगेंद्र और उनसे जुड़ी कंपनियों में किया गया था, जबकि शेष रकम को कोलकाता की शेल कंपनियों के माध्यम से शराब के ठेके से जुड़ी कंपनियों में निवेश किया गया था।

योगेंद्र तिवारी का 19 जिलों में शराब के व्यापार पर था एकाधिकार

योगेंद्र तिवारी ने अपनी कंपनियों व दूसरी कंपनियों के साथ मिल कर एक ग्रुप बनाया था। साथ ही इन्हीं कंपनियों के सहारे राज्य के 19 जिलों में शराब के व्यापार पर एकाधिकार कायम कर लिया था। इन सभी कंपनियों के लिए बैंक ड्राफ्ट एक ही जिले और बैंक की शाखा से बनाये गये थे। पूछताछ के दौरान योगेंद्र तिवारी एक जगह से बैंक ड्राफ्ट बनाने के कारणों का कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके। साथ ही ड्राफ्ट बनाने के लिए इस्तेमाल किये गये रुपयों के वैध स्रोत की जानकारी नहीं दे सके। शराब घोटाले की जांच के दौरान इडी इससे पहले योगेंद्र तिवारी और उसके भाई अमरेंद्र तिवारी से पूछताछ कर चुका है। इडी ने शराब कारोबार से जुड़े 50 से अधिक लोगों से पूछताछ और मिले साक्ष्यों के आधार पर योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया है। 

ईडी ने की थी इस कारोबार से जुड़े 33 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी

ईडी ने शराब घोटाले की जांच के लिए राज्य के विभिन्न जिलों के शराब, बालू, जमीन आदि के मामले में गड़बड़ी के आरोप में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर इसीआइआर दर्ज की थी। इसीआइआर दर्ज करने के बाद इडी ने 23 अगस्त 2023 को राज्य योगेंद्र तिवारी सहित शराब के कारोबार से जुड़े कुल 33 लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था। इसी क्रम में इडी ने राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के घर पर भी छापा मारा था। मंत्री के घर पर छापामारी के लिए उनके पुत्र रोहित उरांव द्वारा शराब के व्यापार में पैसा निवेश करने और मंत्री के साथ ही रहने का आधार बनाया गया था।

थोक व्यापार में शामिल कंपनियां और ड्राफ्ट बनाने का ब्योरा

थोक व्यापार की कंपनी---किस जिले का ठेका---खाता---बैंक

आनंद ट्रेडर्स---कोडरमा---35485090053---स्टेट बैंक, मिहिजाम

रूपचक इंटरप्राइजेज---गढ़वा---38241395480---स्टेट बैंक, मिहिजाम

रूपचक इंटरप्राइजेज---लातेहार---38241395480---स्टेट बैंक, मिहिजाम

वैधनाथ इंटरप्राइजेज---धनबाद---36240592405---स्टेट बैंक, मिहिजाम

गुप्ता ट्रेडर्स---बोकारो---36485278490---स्टेट बैंक, मिहिजाम

मैहर डेवलपर्स---दुमका---36484757756---स्टेट बैंक, मिहिजाम

मैहर डेवलपर्स---पूर्वी सिंहभूम---3648757756---स्टेट बैंक, मिहिजाम

राजमहल ट्रेडर्स---रामगढ़---39377001676---स्टेट बैंक, मिहिजाम

सारण अलकोहल---देवघर---35042556039---स्टेट बैंक, मिहिजाम

संजीत हेंब्रम---साहिबगंज---37874637134---स्टेट बैंक, मिहिजाम

अमरेंद्र तिवारी---जामताड़ा---35048121989---स्टेट बैंक, मिहिजाम

कल्याणेश्वरी इंटरप्राइजेज---रांची---672900100001071---पंजाब नेशनल बैंक, जामताड़ा

जमानी इंटरप्राइजेज---सरायेकाला---672900100000997---पंजाब नेशनल बैंक, जामताड़ा

जमानी इंटरप्राइजेज---गुमला---6729002100000997---पंजाब नेशनल बैंक, जामताड़ा

विश्व इंटरप्राइजेज---पलामू---6729002100001099---पंजाब नेशनल बैंक, जामताड़ा

विश्व इंटर प्राइजेज---खूंटी---4492002100002729---पंजाब नेशनल बैंक, दुमका

बासुकीनाथ इंटरप्राइजेज---हजारीबग---4492002100002002---पंजाब नेशनल बैंक, दुमका