*बहराइच के पंचायत सहायकों नें मांगों को लेकर दिया धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन*
बहराइच जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत सहायक मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। सभी ने वेतन स्टेशनरी और अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की।
जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत सहायक मंगलवार दोपहर में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। सभी ने डीएम कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
पंचायत सहायकों का कहना है कि उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है, बिना वेतन के ही सभी काम करने को विवश हैं। कहा कि जॉब चार्ट के अनुसार कार्य न लेकर अन्य कार्य कराए जा रहे हैं स्टेशनरी का सामान भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। विरोध करने पर पंचायत सहायकों को नौकरी से निकालकर उनकी सेवाएं खत्म की जा रही हैं।
सभी का कहना है कि ग्राम प्रधानों की ओर से पंचायत सहायकों का उत्पीड़न किया जा रहा है जिसमें पंचायत सचिव और ब्लॉक के अधिकारी भी साथ दे रहे हैं।
पंचायत सहायकों ने कहा कि अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार मिश्रा के शासनादेश के विरुद्ध काम कराया जा रहा है। सभी ने मानदेय भुगतान दिलाने, स्टेशनरी और बिना नोटिस के नौकरी से न निकालने की मांग करते हुए डीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान काफी संख्या में पंचायत सहायक मौजूद रहे।
Oct 23 2023, 14:26